टिकरिया में शांति समिति की बैठक संपन्न, नशा मुक्ति अभियान का भी हुआ समापन
- आगामी त्योहारों पर शांति बनाए रखने का किया आह्वान
मंडला महावीर न्यूज 29. आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने और समाज को नशे के दुष्प्रभाव से बचाने के उद्देश्य से नारायणगंज थाना टिकरिया प्रांगण में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इसी अवसर पर 15 से 30 जुलाई तक चले नशा से दूरी हैं जरूरी अभियान का भी समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
बैठक में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, शांति समिति के सदस्य, जनप्रतिनिधि, नगर ग्राम रक्षा समिति के सदस्य, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया समेत सरपंच एवं सचिव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। थाना प्रभारी गोपाल घासले ने सभी उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए आगामी त्योहार रक्षाबंधन, गणेश चतुर्थी और दुर्गा पूजा के दौरान शांति और सद्भाव बनाए रखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि त्योहार हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग हैं और इन्हें सांप्रदायिक सौहार्द के साथ मनाना हम सभी की जिम्मेदारी है।
बैठक के दौरान नशा से दूरी हैं जरूरी अभियान के तहत किए गए कार्यों की समीक्षा की गई और इस अभियान की सफलता पर प्रकाश डाला गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एक पखवाड़े चले अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं और आम जनता को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना था। उन्होंने सभी से अपील की कि वे नशे से दूर रहें और स्वस्थ समाज के निर्माण में अपना योगदान दें। उपस्थित सदस्यों ने भी अपने विचार रखे और पुलिस प्रशासन को शांति व्यवस्था बनाए रखने और नशा मुक्ति अभियान में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।









