जयकरण बने श्री सांई बाबा समिति के अध्यक्ष
- नारायणगंज सीएचसी परिसर में स्थापित है श्री सांई बाबा का मंदिर
मंडला महावीर न्यूज 29. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज परिसर में स्थित श्री सांई बाबा का मंदिर समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में श्री सांई बाबा समिति का गठन किया गया। आयोजित बैठक में समिति के संरक्षक सीबीएमओ डॉ. अमृत लाल कोल ने बताया कि अस्पताल परिसर में स्थापित श्री सांई बाबा मंदिर में प्रतिदिन सांई के भक्त उनके दर्शन के लिए पहुंचते है। अस्पताल परिसर में स्थापित सांई बाबा की प्रतिमा पूरे नारायणगंज में प्रसिद्ध है। स्वास्थ्य केन्द्र में आने वाले मरीज और तीमारदार भी इनके दर्शन का लाभ लेते है। मंदिर के सुचारू संचालन और इसकी व्यवस्था के लिए श्री सांई समिति का गठन किया गया।
बताया गया कि श्री सांई बाबा मंदिर में प्रतिवर्ष 26 जनवरी को मंदिर का स्थापना दिवस मनाया जाता है। यह दिवस भव्य रूप से किया जाता है। सुबह से लेकर शाम तक विभिन्न धार्मिक आयोजन किये जाते है। पूजन, अभिषेक के साथ हवन किया जाता है और कन्या भोज के साथ भंडारे का आयोजन होता है। मंदिर की देखरेख और इसके सुचारू संचालन के लिए एक समिति बनाई गई है। जिससे मंदिर की व्यवस्थाएं और रख रखाव सही से किया जा सके।
श्री सांई समिति के संरक्षक सीबीएमओ डॉ. अमृत लाल कोल ने बताया कि सीएचसी नारायणगंज परिसर में स्थित श्री सांई बाबा मंदिर के सुचारू संचालन के लिए समिति गठित की गई है। जिसमें समिति के अध्यक्ष नेत्र चिकित्सा सहायक जयकरण चौधरी को बनाया गया है। समिति की उपाध्यक्ष मोनिका सिंगरौरे, सचिव कैलाश सोनी, कोषाध्यक्ष उर्मिला दुबे, व्यवस्थापक कमलेश सिंह, शैलेन्द्र सिंह, पवित्र, प्रहलाद कछवाहा, गोपाल मरावी को बनाया गया है। इसके साथ ही मंदिर में होने वाली आरती के लिए आरती व्यवस्थापक भी नियुक्त किया गया है। आरती व्यवस्थापक में सोनिका उइके, पिंकी बरमैया, संतलाल भारतीया, अंकित, संध्या मरावी, सतीश भावरे, जमुना भौंरा, पूरन, राजकुमार बर्मन, गीता हताले, सरोजनी मरावी, विजय मरावी, देवेन्द्र साहू, प्रदीप कुशवाहा को बनाया गया है।