- जबलपुर के पाटन में नारायणगंज के दो ग्रामीण उल्टी दस्त के शिकार
- दोनों पीडि़तों की मंडला के नारायणगंज में आकर हुई मौत
- ग्राम घुघरी वन की ग्राम पंचायत सुखराम के थे निवासी
- ग्रामीणों की जांच के लिए पहुंची स्वास्थ्य टीम, स्वास्थ्य जांच कर दी दवाईयां
मंडला महावीर न्यूज 29. जिले के विकासखंड नारायणगंज अंतर्गत वनग्राम घुघरी की ग्राम पंचायत सुखराम में दो ग्रामीणों की मौत से ग्राम के लोग दहशत में आ गए। दो लोगों की मौत की जानकारी जैसे ही नारायणगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी सीबीएमओ डॉ. एएल कोल को लगी। तत्काल डॉ. कोल अपनी स्वास्थ्य टीम के साथ स्वयं ग्राम सुखराम पहुंच गए। जहां ग्राम में पीडि़त लोगों की स्वास्थ्य जांच कर दवाईयां दी गई।
जानकारी अनुसार विगत एक सप्ताह पूर्व ग्राम के करीब 16 लोग जिले से बाहर काम करने के लिए जबलपुर के पाटन क्षेत्र गए हुए थे। जहां उन 16 लोगों में दो लोग उल्टी, दस्त से पीडि़त हो गए। दोनों व्यक्तियों को वहीं स्थानीय सीएचसी में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जहां से दोनों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया, लेकिन दोनों बीमार पीडि़त लोग मेडिकल ना जाकर वापस अपने गृह ग्राम घुघरी वन पहुंच गए। घर वापस आने के बाद एक पीडि़त ललिता बाई पति चैतू की घर में ही मृत्यु हो गई।
बताया गया कि दूसरा पीडि़त तितरा पिता किशोरी भी जबलपुर मेडिकल में भर्ती ना होकर मंडला नारायणगंज वापस आकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज में आकर भर्ती हो गया। जहां पर चिकित्स ने मरीज की हालत को देखते हुए पीडि़त मरीज को जिला चिकित्सालय मंडला रैफर कर दिया गया, लेकिन मरीज मंडला जाने को तैयार नहीं हुआ और उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद नारायणगंज मेडिकल टीम ग्राम घुघरी वन पहुंची, जहां काम के लिए गए शेष 14 लोगों समेत अन्य लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयां दी गई।