स्वच्छता अभियान एक स्वस्थ व विकसित समाज की ओर बढऩे का है मार्ग

  • स्वच्छता अभियान एक स्वस्थ व विकसित समाज की ओर बढऩे का है मार्ग
  • कैबिनेट मंत्री एवं मंडला सांसद ने किया कम्प्यूटर लैब का लोकार्पण

मंडला महावीर न्यूज 29. शासकीय स्नातक महाविद्यालय नैनपुर में प्राचार्य डॉ जीसी मेश्राम के मार्गदर्शन में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंडला विधायक कैबिनेट मंत्री श्रीमती संपतिया उईके, विशिष्ट अतिथि सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते एवं सदस्य कार्य परिषद रादुविवि जबलपुर चंद्रशेखर पटेल, जभास अध्यक्ष दामोदर झारिया एवं समस्त जभास सदस्य, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. जेएस उर्वेती, स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम संयोजक डॉ. प्रियंका चक्रवर्ती उपस्थित रही।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के छाया चित्र पर पुष्प अर्पण कर किया गया। स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र छात्राओं द्वारा 250 किलो पॉलिथीन एकत्र की गई एवं कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके द्वारा एनएसएस स्वयं सेवकों के साथ स्वच्छ नैनपुर, स्वस्थ नैनपुर के नारे लगाए। अभियान का उद्देश्य केवल साफ सफाई तक सीमित नहीं है बल्कि यह एक स्वस्थ और विकसित समाज की ओर बढऩे का मार्ग भी प्रशस्त करता है।

कैबिनेट मंत्री एवं मंडला सांसद द्वारा कम्प्यूटर लैब का लोकार्पण किया गया। जिसमें 40 कम्प्यूटर विश्व बैंक से उपलब्ध कराए गए है। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. जीसी मेश्राम द्वारा प्रतिवेदन पढ़ा गया, जिसमें अभी तक महाविद्यालय में चल रही विभिन्न योजनाओं और उपलब्धियों से अतिथियों को अवगत कराया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ ज्योति सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो एमके बघेल द्वारा आए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया।


 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles