बॉटल में शिव मंदिर और शिवलिंग बनाकर त्रिलोक ने किया कमाल
- मंडला के कलाकार ने बोतल में उतारी धार्मिक स्थलों की कलाकृतियां, हर कोई हैरान
मंडला महावीर न्यूज 29. मंडला के प्रतिभाशाली बॉटल आर्टिस्ट त्रिलोक सिंधिया ने अपनी अद्भुत कला से लोगों को मंत्रमुग्ध करने के लिए हमेशा चर्चा में रहते है। उन्होंने कांच की बोतल के अंदर देश के कई धार्मिक स्थलों की कलाकृतियों को इतनी खूबसूरती से कैद किया है कि देखने वाले दंग रह जाते हैं। हाल ही में सावन माह के चलते त्रिलोक ने एक कांच की बोतल के अंदर एक शिव मंदिर और शिवलिंग का निर्माण किया, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।
त्रिलोक सिंधिया ने बताया कि उन्हें बचपन से ही बांस से कुछ न कुछ बनाने का शौक था। लगभग 12 वर्ष की आयु से उन्होंने बांस से मंदिर, टेबल लैंप, जहाज और अनेक कलाकृतियां बनाना शुरू कर दिया था। अब वह अपनी इस कला को कांच की बोतलों में भी बखूबी उतार रहे हैं। सावन माह के पावन पर्व पर जब भक्त शिव की आराधना में लीन हैं, तब त्रिलोक के मन में भी कांच की बोतल के अंदर शिव मंदिर और शिवलिंग बनाने का विचार आया। उनकी यह अनोखी कलाकृति न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि उनकी असाधारण रचनात्मकता और धैर्य का भी प्रमाण है। त्रिलोक सिंधिया की ये कलाकृतियां निश्चित रूप से कला प्रेमियों और आम जनता दोनों को समान रूप से प्रभावित कर रही हैं।










