क्षतिग्रस्त पुलिया बनी खतरे का सबब
- नारायणगंज के देवहार पंचायत के सुरंगबानी चौराहा पर प्रशासन की उदासीनता से ग्रामीण परेशान
मंडला महावीर न्यूज 29. नारायणगंज विकासखंड के ग्राम पंचायत देवहार अंतर्गत सुरंगबानी चौराहा पर स्थित पुलिया बारिश के कारण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे हादसे का अंदेशा बना हुआ है। यह पुलिया करीब 20 गांवों को जोडऩे वाला एकमात्र मुख्य मार्ग है, जहां से रोजाना सैकड़ों लोग और वाहन गुजरते हैं। बावजूद इसके स्थानीय प्रशासन और संबंधित विभाग इस गंभीर समस्या पर मौन साधे हुए है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया की हालत इतनी जर्जर हो चुकी है कि वह कभी भी पूरी तरह ढह सकती है। इस मार्ग से स्कूल जाने वाले बच्चे, किसानों के ट्रैक्टर और आमजन की गाडिय़ाँ निरंतर आवाजाही करती हैं। ग्रामीणों में इस बात को लेकर गहरा रोष है कि पुलिया की गंभीर स्थिति के बावजूद अभी तक न तो जनपद पंचायत और न ही जिला प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई की गई है।
स्थानीय निवासियों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा लगता है कि प्रशासन किसी बड़ी जानलेवा घटना का इंतजार कर रहा है, जिसके बाद ही इनके नींद खुलेगी। जनता ने शासन-प्रशासन से तत्काल संज्ञान लेने और क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत या पुनर्निर्माण की मांग की है, जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द ही इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है।










