छात्राओं के सुनने की क्षमता की जांच, किया स्वास्थ्य परीक्षण
- नारायणगंज आरबीएसके टीम ने एनीमिया से लडऩे छात्राओं को किया जागरूक
मंडला महावीर न्यूज 29. राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत एनीमिया मुक्त भारत अभियान और हियरिंग इंपेयरमेंट माह अभियान के तहत आरबीएसके टीम नारायणगंज ने ब्लाक नारायणगंज के हाई स्कूल कन्या छात्रावास में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। इस शिविर में छात्रावास में उपस्थित सभी छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण, स्क्रीनिंग और हीमोग्लोबिन की जांच की गई। स्वास्थ्य जांच के दौरान सुनने की क्षमता की भी जांच आरबीएसके डॉ. दीपक कोसरे द्वारा की गई।
बताया गया कि नारायणगंज आरबीएसके टीम ने छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया और एनीमिया से बचाव के लिए छात्राओं को आयरन फोलिक एसिड टैबलेट वितरित कीं। टीम ने छात्राओं को माइल्ड, मॉडरेट और सीवियर एनीमिया के बारे में विस्तार से बताया और एनीमिया से बचाव के लिए आवश्यक आहार और स्वास्थ्य देखभाल के तरीकों की जानकारी दी। छात्राओं को आयरन युक्त खाद्य पदार्थों के सेवन और अपने स्वास्थ्य की नियमित देखभाल के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। आयोजित शिविर में छात्रावास अधीक्षक प्रमिला झारिया उपस्थित रही। आरबीएसके टीम नारायणगंज से डॉ. दीपक कोसरे, एएनएम सरोजनी मरावी ने इस स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।









