ट्रक ने मासूम को 30 मीटर तक घसीटा हुई मौत

ट्रक ने साइकिल सवार मासूम को 30 मीटर तक घसीटा, मौके पर मौत

  • अंजनिया के सरईटोला मार्ग के पास हुआ हादसा
  • डोलोमाइट से भरा ट्रक चालक फरार
  • सैलून से घर लौट रहा था सोनू

मंडला महावीर न्यूज 29. जिले में तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम नहीं लग पा रही है। जिससे आए दिन लोग काल के गाल में समा रहे है। इस तेज रफ्तार की चपेट में रविवार शाम 6 बजे अंजनिया-मंडला मार्ग में सरईटोला के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में 11 वर्षीय सोनू यादव पिता दिनेश यादव निवासी सरई टोला की जान चली गई। बताया गया कि डोलोमाइट से लदे एक तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार मासूम सोनू को रौंद दिया और करीब 30 मीटर तक घसीटता चला गया। घटना इतनी भीषण थी कि बच्चे का कमर तक का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था।

जानकारी अनुसार सोनू अंजनिया से एक हेयर सैलून से बाल कटवाकर अपने घर सरई टोला लौट रहा था। इसी दौरान सरईटोला मार्ग के पास मोड़ पार करते समय सामने से आ रहे ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद साइकिल का अगला हिस्सा बुरी तरह मुड़ गया था। बताया गया कि साइकिल पर बीड़ी-माचिस की एक थैली भी मिली है।

अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम, चालक फरार 

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सोनू को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक अपने वाहन को मौके पर खड़ा कर फरार हो गया। अंजनिया चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

माता-पिता नागपुर में करते हैं काम 

बताया गया कि मृतक सोनू के माता-पिता नागपुर में काम करते हैं। सोनू अपनी दादी के पास सरई टोला में ही रहता था। पुलिस ने परिजनों को इस हादसे की सूचना दे दी है, और उनके सोमवार तक अंजनिया पहुंचने की उम्मीद है। सोनू की असमय मौत से पूरे गांव में शोक का माहौल है। अंजनिया पुलिस ने बालक सोनू के शव को शवघर में रख दिया है, आज सोमवार को सोनू का पीएम कराया जाएगा।



 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles