JE की कार खाई में पलटी, बाल बाल बचे

विद्युत कंपनी के अधिकारी की कार खाई में पलटी, बाल बाल बचे

  • बंजारी घाट पर हुआ हादसा
  • अधिकारी को खरोंच तक नहीं आई

मंडला महावीर न्यूज 29. जाको राखे साइयां मार ना सके कोई, यह कहावत निवास में पदस्थ विद्युत कंपनी अधिकारी के साथ चरित्रार्थ हुई। विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड निवास के कनिष्ठ अभियंता अधिकारी अनिल कुमार पनाड़िया निवास-मंडला मार्ग पर एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। वे अपनी कार से मंडला से निवास मुख्यालय आ रहे थे, इसी दौरान निवास थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पिपरिया के बंजारी घाट में बंजारी माता के मंदिर के पीछे उनकी कार अनियंत्रित होकर लगभग पांच फुट गहरी खाई में पलट गई।

बताया गया कि अनिल कुमार पनाड़िया स्वयं कार चला रहे थे और वाहन में अकेले थे। उन्होंने बताया कि मुख्य मार्ग पर गिट्टी फैली हुई थी, जिसके कारण गाड़ी फिसल गई और अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना के बाद अधिकारी कार का गेट काँच तोड़कर बाहर निकले। आश्चर्यजनक रूप से उन्हें कोई खरोंच तक नहीं आई, जबकि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पूरा बिजली विभाग का अमला सहित स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गया।

माता रानी ने की रक्षा

अधिकारी ने इस घटना में बाल बाल बचने की वजह माता रानी का आशीर्वाद बताया है, उनकी कृपा से ही वे सकुशल है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही स्थानीय लोगों और वहां से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों की नजर दुर्घटनाग्रस्त वाहन पर पड़ी, उन्होंने देखा कि कार के चारों पहिए ऊपर आ गए थे। ऐसा लग रहा था कि इस घटना में गंभीर चोटें आई होंगी, लेकिन अधिकारी पूरी तरह सकुशल थे।

कांच तोड़कर बाहर निकले अधिकारी

बताया गया कि घटना के समय वहां कोई मौजूद नहीं था। दुर्घटना के बाद अधिकारी खुद कांच तोड़कर बाहर निकले और अपने विभाग के कर्मियों को फोन पर जानकारी दी। जानकारी मिलते ही विभाग की गाड़ी पहुंची और अधिकारी को लेकर तुरंत निवास के लिए रवाना हुई, जिसके बाद वे अपने ऑफिस पहुंचकर पूरे दिन का काम किया। अधिकारी ने कहा कि माता रानी का मंदिर था और यह उनके लिए किसी चमत्कार से कम नहीं कि इतने बड़े हादसे में उन्हें कोई एक चोट तक नहीं आई।

रिपोर्टर- रोहित प्रशांत चौकसे



 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles