लाखों की धोखाधड़ी: नागपुर की टूर एंड ट्रैवल्स कंपनी ने हड़पे वाहन और किराया

लाखों की धोखाधड़ी: नागपुर की टूर एंड ट्रैवल्स कंपनी ने हड़पे वाहन और किराया

  • चार पीड़ितों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर की शिकायत, पुलिस टीम नागपुर रवाना

मंडला महावीर न्यूज 29. नागपुर के टूर एं ट्रेवल्स कंपनी ने मंडला के चार व्यक्तियों से चार पहिया वाहन किराये पर लिए। सही आवश्यक दस्तावेज पूर्णं करने के बाद वाहन किराये पर दे भी दिए गए। कुछ माह तक किराया दिया गया। लेकिन कुछ माह से कंपनी ना तो किराया दे रही है न ही वाहन वापस कर रही है। पीडि़तों ने गुरुवार दोपहर मंडला पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचकर इसकी शिकायत की है।

पीडि़त संजय सोनी, अरविंद जंघेला, शिव जंघेला ने बताया कि मंडला के राजीव कॉलोनी के युवक नेे पाकी टूर एंड ट्रेवल्स कंपनी खोली थी। जिसमें एग्रीमेंट कराकर पांच लक्जरी गाड़ी किराये से दी थी। जिसमें बताया था कि गाड़ी मंडला में चलेगी, लेकिन उन गाडिय़ों को नागपुर भेज दिया गया दो तीन माह में वापस लाने की बात कही थी। 30 हजार रुपए माह के हिसाब से तीन माह करीब वाहन का किराया दिया गया। लेकिन अब किराया नहीं मिला है न ही गाड़ी वापस कर रहे हैं।

पीडि़तों का कहना है पुलिस को पूर्व में भी शिकायत की थी लेकिन अब तक संतोष जनक कार्रवाई नहीं हो पाई है। पुलिस प्रशासन से मांग की गई है कि गाडिय़ों का कहीं दुरुपयोग न किया जाए नहीं तो बाद में वाहन मालिकों की दिक्कतें बढ़ जाएगी। जल्द से जल्द कार्रवाई कर गाड़ी दिलाने की मांग की गई है।

इनका कहना है

पीडि़तों ने कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसकी जांच की जा रही है। टीम को नागपुर रवाना किया गया है। पीडि़तों के साथ जो भी धोखाधड़ी की गई है उचित न्याय दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
रजत सकलेचा, पुलिस अधीक्षक, मंडला



 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles