मंडला में कुलदीप ट्रेडर्स का बीज गोदाम सील, गुणवत्ता जांच जारी

मंडला में कुलदीप ट्रेडर्स का बीज गोदाम सील, गुणवत्ता जांच जारी

  • घुघरी के सलवाह में तीन अवैध खाद-बीज दुकानें सीज, अभियान जारी रहेगा

मंडला महावीर न्यूज 29. किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले बीज और मानक उर्वरक उपलब्ध कराने की शासन की मंशा के अनुरूप कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देश पर कृषि विभाग द्वारा कृषि सेवा दुकानों का औचक निरीक्षण अभियान जारी है। इसी क्रम में सोमवार को कृषि एसडीओ मधु अली ने फूलसागर स्थित कुलदीप ट्रेडर्स का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बीज विक्रय में अनियमितताएं पाए जाने पर गोदाम को तत्काल सील कर दिया गया। एसडीओ कृषि मधु अली ने बताया कि यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा, और किसी भी अनियमितता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इसी औचक निरीक्षण अभियान के तहत घुघरी विकासखंड के सलवाह में बिना वैध लाइसेंस के संचालित तीन खाद-बीज की दुकानों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। जांच के दौरान सलवाह के रामजी किराना मार्ट, जितेंद्र ट्रेडर्स और सावित्री बाई चौधरी गल्ला दुकान में बिना लाइसेंस के खाद-बीज का विक्रय पाया गया। इस पर विक्रय को प्रतिबंधित करते हुए संबंधित सामग्री जब्त कर ली गई। इस कार्रवाई के दौरान सहायक संचालक माया हितेन्द्र, चौकी प्रभारी सलवाह लक्ष्मीचंद बिसेन, कृषि विस्तार अधिकारी शैलेंद्र सैयाम और परसराम झारिया भी उपस्थित रहे।



 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles