मंडला में जूनियर बालक फुटबॉल प्रतियोगिता की तैयारी
- जिले में 20 सदस्यीय टीम का चयन, राज्य भर से 8 टीमें लेंगी हिस्सा
- 15 जून से शुरू होगा राज्य स्तरीय टूर्नामेंट
मंडला महावीर न्यूज 29. मध्यप्रदेश फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित जूनियर बालक वर्ग की फुटबॉल प्रतियोगिता 15 से 22 जून तक महात्मा गांधी स्टेडियम मंडला में होने जा रही है। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन मंडला ने अपनी 20 सदस्यीय टीम का चयन कर लिया है।
फुटबॉल कोच पंकज उसराठे ने बताया कि इस जूनियर बालक वर्ग प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के आठ जिलों से टीमें भाग लेंगी। इनमें बालाघाट, मंडला, छिंदवाड़ा, बैतूल, बुरहानपुर, रायसेन, जबलपुर और सिवनी की टीमें शामिल हैं। मंडला जिले की टीम चयन के लिए मोहगांव, नैनपुर, मंडला, मवई और घुघरी विकासखंडों से 90 खिलाडिय़ों ने चयन प्रक्रिया में हिस्सा लिया था। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद डीएफए मंडला ने 20 प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों का चयन किया।
इन खिलाडिय़ों का हुआ चयन
जूनियर बालक वर्ग की फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाडिय़ों में अनिवेश जैन, सारांश मार्को, रुद्र धुर्वे, कार्तिक कछवाह, अथर्व नामदेव, अर्पित कोर्चे, गोलू परते, कृष्ण कुमार, रोहित कुमार परते, शिवनारायण भारतीया, सुमित कुमार उईके, राजकुमार चिचाम, पंकज मरावी, प्रदुम शर्मा, सौरभ वरकड़े, शिवम शर्मा, अंश उसराठे और ओमी चौहान शामिल हैं।
उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन की दी शुभकामनाएं
जिला फुटबॉल संघ के डॉ. दिलीप शर्मा, वेद प्रकाश कुलस्ते, अनिल सोनी, सत्यनारायण अग्रवाल, सुनील सराफ, मतीन खान, समीर बाजपेई, देवेन्द्र सरौते, पवन नंदा, राजवीर, कुशल भवेदी, मुजवी हसन, अभिषेक यादव, प्रथम चौकसे और नगर के सभी खेल प्रेमियों ने चयनित खिलाडिय़ों को उनके भविष्य में अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी हैं। सभी को उम्मीद है कि मंडला की टीम इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगी।











