जहरीले नाग का रेस्क्यू, मिले 27 अंडे

बबलिया में जहरीले नाग का रेस्क्यू,साथ में मिले 27 अंडे

  • देवरीकला में निकला था जहरीला नाग, जंगल में छोड़ा सुरक्षित
  • नाग और अंडे जंगल में छोड़ा सुरक्षित
  • देवरी कला में पुराने मकान के मलबे से निकला था जहरीला सर्प,
  • वन विभाग ने किया सुरक्षित रेस्क्यू

मंडला महावीर न्यूज 29. बबलिया के ग्राम देवरी कला में एक पुराने मकान के मलबे से एक जहरीला नाग और उसके 27 अंडे मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सर्प और अंडों को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया। यह घटना बीते दिन हुई जब नानकी माण्डवे के पुराने मकान की दीवार से एक काला नाग निकला जो कि जहरीला बताया जा रहा था। निवास के रंजीत ठाकुर ने तत्काल इसकी जानकारी वन विभाग को दी। सूचना पर वनरक्षक डंडोतिया को मौके पर बुलाया गया। वनरक्षक डंडोतिया ने अपनी टीम के साथ सावधानी पूर्वक उस काले नाग को पकड़ा। चौंकाने वाली बात यह थी कि नाग के साथ ही उसके 27 अंडे भी मिले।

बताया गया कि वन विभाग की टीम ने सर्प और सभी 27 अंडों को एक जार में सुरक्षित रखा और उसके बाद उन्हें दूर जंगल में ले जाकर सुरक्षित छोड़ दिया। जहरील सर्प के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली, क्योंकि जहरीले सर्प का आबादी वाले क्षेत्र में होना एक गंभीर खतरा पैदा कर सकता था। वन विभाग की इस त्वरित कार्रवाई की ग्रामीणों ने सराहना की है।



 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles