मंडला पुलिस अलर्ट, सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई

मंडला पुलिस हाई अलर्ट पर, सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई

  • सभी थाना क्षेत्रों में गश्ती, होटल, लॉज, धर्मशाला की ली जा रही तालाशी

मंडला महावीर न्यूज 29. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के चलते, मंडला पुलिस हाई अलर्ट पर है। पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों की पुलिस के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की है। मंडला पुलिस आम जनता में सुरक्षा की भावना पैदा करने और किसी भी गलत जानकारी के प्रसार को रोकने के लिए पूरी रात सतर्क रही। जिले के सभी थानों की पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त की और होटल, लॉज, धर्मशाला और हॉस्टल जैसे स्थानों की तलाशी ली। पुलिस सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रख रही है ताकि सांप्रदायिक तनाव पैदा करने वाले भ्रामक संदेशों को फैलने से रोका जा सके।

रेलवे स्टेशन, राष्ट्रीय राजमार्ग और मनेरी औद्योगिक क्षेत्र जैसे महत्वपूर्ण स्थानों का सुरक्षा ऑडिट किया जा रहा है और आवश्यकतानुसार सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। स्थानीय स्तर पर आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए मॉक ड्रिल भी आयोजित किए जा रहे हैं।



 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles