पीएम आवास की किश्त जारी करने सचिव ने मांगी थी रिश्वत

पीएम आवास की किश्त जारी करने सचिव ने मांगी थी रिश्वत

  • ग्राम पंचायत सचिव चार हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
  • लोकायुक्त पुलिस ने फूलसागर की चाय नाश्ता दुकान में रंगे हाथो किया गिरफ्तार

मंडला महावीर न्यूज 29. लोकायुक्त पुलिस जबलपुर ने ग्राम पंचायत खुक्सर के सचिव संतोष कुमार झारिया को चार हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश पर की गई है।

जानकारी अनुसार मंडला जिले की ग्राम पंचायत डुंगरिया के निवासी खिलोन सिंह पंद्रो ने लोकायुक्त पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके पिता के नाम से स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास योजना की किश्तों के भुगतान के लिए ग्राम पंचायत सचिव संतोष कुमार झारिया सात हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं। शिकायत की सत्यता की जांच के बाद लोकायुक्त पुलिस ने शुक्रवार को फूलसागर में राम सैयाम की चाय नाश्ता दुकान पर संतोष कुमार झारिया को चार हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

बताया गया कि आरोपी संतोष कुमार झारिया के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा के तहत कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके, इंस्पेक्टर श्रीमती मंजू किरण तिर्की, इंस्पेक्टर जितेंद्र यादव और लोकायुक्त जबलपुर के अन्य सदस्य शामिल थे।


 

Leave a Comment