नारायणगंज ब्लॉक में टीबी मरीज को दिया जा रहा पोषण आहार
- टीबी मुक्त जिला बनाने नारायणगंज की टीम मैदानी स्तर में कर रही कार्य
मंडला महावीर न्यूज 29. नारायणगंज ब्लॉक में टीबी के मरीजों को बेहतर पोषण प्रदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल शुरू की गई है। इसके तहत टीबी रोगियों को फूड बास्केट के माध्यम से पोषण आहार वितरित किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत नारायणगंज के ग्राम सुरंगवानी के एक टीबी मरीज को सीबीएमओ डॉक्टर अमृत लाल कोल के मार्गदर्शन में मेडिकल आफिसर राजेश अहिरवार द्वारा फूड बास्केट दिया गया। जिससे टीबी मरीज जल्द स्वस्थ हो सके।
जानकारी अनुसार टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जब तक मरीजों का उपचार चलता है, तब तक हर महीने एक हजार रुपये की राशि सीधे उनके बैंक खातों में जमा की जा रही है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि अधिक से अधिक टीबी मरीजों को पौष्टिक भोजन मिल सके, जिससे वे अपनी उपचार प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा कर सकें।
एसटीएस देवेन्द्र साहू ने बताया कि टीबी एक गंभीर बीमारी है, और उपचार के दौरान उचित पोषण अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। यह पहल मरीजों को आवश्यक सहायता प्रदान करने और उन्हें स्वस्थ जीवन की ओर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। यह प्रयास स्थानीय स्तर पर टीबी उन्मूलन के लिए किए जा रहे व्यापक प्रयासों का एक हिस्सा है, जिसमें विभिन्न स्वास्थ्य योजनाएं और कार्यक्रम शामिल हैं।