नया अनमोल मोबाइल एप्लीकेशन और आरसीएच वेब पोर्टल 2.0 लॉच

गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण व हाईरिक्स गर्भावस्था की पहचान को बनाया सुगम

  • अनमोल 2.0 के माध्यम से होंगे योजना के भुगतान
  • नया अनमोल मोबाइल एप्लीकेशन और आरसीएच वेब पोर्टल 2.0 लॉच
  • मातृ शिशु संजीवन मिशन और अनमोल 2.0 पोर्टल का शुभारंभ

मंडला महावीर न्यूज 29. गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण व हाईरिक्स गर्भावस्था की पहचान के साथ योजनाओ के भुगतान को सुगम बनाने विगत दिवस मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला और राज्य मंत्री श्री पटेल की उपस्थिति में मातृ शिशु संजीवन मिशन रणनीति दस्तावेज और अनमोल 2.0 पोर्टल का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव श्री यादव, स्वास्थ्य आयुक्त तरुण राठी, मिशन संचालक एनएचएम श्रीमती डॉ. सलोनी सीडाना, महिला बाल विकास आयुक्त श्रीमती सूफिया फारूकी उपस्थित रही। इसके साथ एम्स डॉक्टर, मप्र के जिलों के सीएमएचओ, मेडिकल ऑफिसर्स और अन्य कर्मचारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए। मंडला जिले से नैनपुर बीएमओ डॉ. राजीव चावल और डीसीएम हिमांशु सिंगौर मौजूद रहे।

जानकारी अनुसार लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत प्रदेश के सभी जिलों में अनमोल मोबाइल एप्लीकेशन और आरसीएच वेब पोर्टल का संचालन किया जा रहा है। इसे और अधिक सुदृढ़ बनाते हुए नवीन अनमोल मोबाइल एप्लीकेशन एवं आरसीएच वेब पोर्टल 2.0 का बनाया गया है। यह नया पोर्टल गर्भावस्था के दौरान गर्भवती महिलाओं, प्रसूताओं और नवजात शिशुओं को प्रदान की जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं के डेटा को आसानी से दर्ज करने में मदद करेगा। इसके साथ ही यह उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं, प्रसवोपरांत महिलाओं और 3 महीने तक के शिशुओं के स्वास्थ्य की ट्रैकिंग, प्रबंधन और स्वास्थ्य सेवा वितरण को भी सुगम बनाएगा। इसके अलावा यह हितग्राही मूलक योजनाओं के भुगतान की प्रक्रिया को भी आसान करेगा।

सीएमएचओ मंडला डॉ. केसी सरोते ने बताया कि नए पोर्टल में बहुत सी मुख्य विशेषताएं है। जिसमें ऑनलाइन पंजीकरण में नवीन लक्ष्य दंपति, गर्भावस्था का पंजीकरण आधार सत्यापित समग्र आईडी के माध्यम से ऑनलाइन होगा। इसका मुख्य उद्देश्य हितग्राहियों की यूनिक आईडी रखना और रिकॉर्ड में किसी भी प्रकार की विसंगति को रोकना है। आधार सत्यापित समग्र आईडी और आधार लिंक डीबीटी इनेबल्ड बैंक खाते में भुगतान, हितग्राहियों के डेटा में आधार सत्यापित समग्र आईडी अनिवार्य किया गया है। जननी सुरक्षा योजना और मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना के अंतर्गत भुगतान आधार आधारित भुगतान प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा। इसके साथ ही जननी सुरक्षा योजना और मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना में पात्रतानुसार राशि का भुगतान आधार आधारित भुगतान प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा।

अनमोल मोबाइल एप्लीकेशन और वेब पोर्टल की विशेषताएं 

बताया गया कि अनमोल मोबाइल एप पर एएनएम के साथ ही कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर को भी लॉगिन सुविधा प्रदान की जा रही है। हितग्राही की यूनिक एमपी आईडी आधार सत्यापित समग्र के माध्यम से बनाई जाएगी। उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं और शिशुओं की लाइन लिस्ट रिपोर्ट बनाई गई है। पोर्टल में समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए सपोर्टिव हेल्प डेस्क और इनबिल्ट ई-टिकट प्रणाली की व्यवस्था की गई है।

विभिन्न विभागों की रहेगी जिम्मेदारी 

नए बदलाव में श्रमिक विभाग को श्रमिक हितग्राही के रूप में श्रमिकों का पंजीकरण और सत्यापन करना होगा। लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करते हुए अनमोल पोर्टल में जानकारी अपडेट करनी होगी और योजनाओं के अंतर्गत भुगतान करना होगा। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, नगरीय विकास एवं आवास विभाग और बैंकों को हितग्राहियों को आवश्यक सहयोग प्रदान करना होगा, जैसे कि समग्र आईडी को आधार सत्यापित करना और बैंक खाते को डीबीटी सक्षम बनाना। यह नया अनमोल मोबाइल एप और आरसीएच पोर्टल 2.0 पुराने अनमोल मोबाइल एप्लीकेशन, आरसीएच अनमोल पोर्टल, जननी सुरक्षा योजना और मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना से संबंधित सभी दिशा निर्देशों को अधिक्रमित करेगा।



 

Leave a Comment