प्रवेश उत्सव में अभिभावकों के लिए विशेष सत्र का आयोजन

प्रवेश उत्सव में अभिभावकों के लिए विशेष सत्र का आयोजन

  • पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय मंडला में कक्षा पहली के विद्यार्थियों का धूमधाम से मनाया प्रवेश उत्सव

मंडला महावीर न्यूज 29. पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय मंडला में कक्षा पहली के नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्राचार्य रूपसिंह उलाडी ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित और पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राथमिक शिक्षक उमेश कुमार चौरसिया ने अभिभावकों का आत्मीय स्वागत किया और नए विद्यार्थियों को विद्यालय परिवार में शामिल होने की बधाई दी। उन्होंने अभिभावकों को विद्यालय में संचालित होने वाली विभिन्न शैक्षणिक और सह-शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी भी दी।

इस अवसर पर प्राथमिक विभाग के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर नए साथियों का उत्साहपूर्वक स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की ओर से प्राचार्य रूप सिंह उलाडी ने सभी नवप्रवेशित बच्चों को स्टेशनरी और कलर के आकर्षक पैकेट वितरित किए। बच्चों ने भी नए माहौल का आनंद लेते हुए सेल्फी प्वाइंट पर खूब तस्वीरें खिंचवाईं।

अभिभावकों के लिए एक विशेष सत्र का भी आयोजन किया गया, जिसमें संसाधन कक्ष में धर्मेंद्र कुमार पटेल ने पावर प्वाइंट प्रस्तुति के माध्यम से विद्यालय द्वारा प्रदान की जाने वाली पाठ्य पुस्तकें, कापियां, परीक्षा चक्र, गणवेश और शुल्क जमा करने के सही तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में सभी नए विद्यार्थियों को केंद्रीय विद्यालय संगठन के विद्या प्रवेश मॉड्यूल 3 की एक्टिविटी बुकलेट वितरित की गई, जो उन्हें विद्यालय के साथ जुडऩे और सीखने की प्रक्रिया को और अधिक रोचक बनाने में सहायक होगी। प्रवेश उत्सव का यह आयोजन नए विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों के लिए एक यादगार अनुभव रहा।



 

Leave a Comment