घर और दुकान की दीवार खोदकर चोरी का प्रयास

देवरी कला में चोरी का प्रयास, घर और दुकान की दीवारें खोदी

  • पूर्व की चोरी का नहीं हो सका खुलासा

मंडला महावीर न्यूज 29. जिले में चोरों के हौसले बुलंद है। इन्हें पुलिस का खौफ और डर नहीं है। ग्राम बबलिया क्षेत्र में विगत रात्रि अज्ञात चारों ने ग्राम देवरीकला बबलिया क्षेत्र में दो स्थानों पर चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन चोर चोरी करने में सफल नहीं हो सके। चोरों को खाली हाथ ही लौटना पड़ा। चोरी की शिकायत निवास पुलिस में दर्ज कराई है।

जानकारी अनुसार बबलिया के अंतर्गत ग्राम देवरी कला बबलिया क्षेत्र में दो स्थानों पर बुधवार और गुरूवार की दरमियानी रात्रि अज्ञात चारों ने दो अलग-अलग स्थानों में एक घर और सोने चांदी की दुकान को निशाना बनाया, लेकिन सफल नहीं हो सके। अज्ञात चोरों ने पहली चोरी का प्रयास देवरीकला बबलिया निवासी धर्म सिंह धुर्वे पिता दरबारी धुर्वे के मकान के पीछे की दीवार खोदकर चोरों ने घर में घुसने का प्रयास किया, लेकिन वे चोरी करने में असफल रहे। बताया गया है कि चोरों ने घर की दीवार खोदकर पेटी में रखे कपड़ों एवं गल्ले तक पहुंचने की कोशिश की, लेकिन चोरी करने में सफल नहीं हुए। घटना की सूचना तत्काल थाना निवास थाने में दर्ज कराई गई।

बताया गया कि दूसरी चोरी की घटना देवरीकला बबलिया क्षेत्र में सत्यम सोनी के ज्वेलर्स की दुकान में भी बुधवार और गुरूवार की दरमियानी रात्रि अज्ञात चोरों ने धावा बोला। यहां चोरों ने दुकान के पीछे की दीवार खोदकर चोरी करने का प्रयास किया गया था, हालांकि इस घटना में चोर सोना चांदी चुराने में सफल नहीं हो सके।

बताया गया कि बबलिया क्षेत्र में विगत 6 माह पूर्व भी इसी ज्वेलर्स की दुकान के सामने का शटर तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा लगभग 50 हजार रुपये नकद और पायल बिछिया चोरी कर ले गए थे। इसके साथ ही बबलिया क्षेत्र में पूर्व में भी सुरजीत मरावी के घर की दीवार खोदकर लाखों रुपये के सोने चांदी के जेवर चोरी हो गए थे, लेकिन इन अज्ञात चोरों का आज दिनांक तक निवास पुलिस पता नहीं कर पाए है। विगत दिनों हुई चोरी के मामले में आज दिनांक तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।


 

Leave a Comment