- मंडला के बिछिया क्षेत्र में पुलिस और नक्सली की मुठभेड़
- दो महिला नक्सली ढेर
- भारी मात्रा में हथियार बरामद
- सर्च अभियान चालू
मंडला महावीर न्यूज 29. आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला में पुलिस और नक्सलियों के बीच फिर मुठभेड़ हो गई है। इस मुठभेड़ में दो महिला नक्सलियों के मारे जाने की खबर मिली है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। पुलिस द्वारा पूरे क्षेत्र में सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया गया है। मृत नक्सलियों के अन्य साथियों की तालाश की जा रही है।
जानकारी अनुसार मंडला जिले में बुधवार सुबह करीब दस बजे पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई है। बताया गया कि सुरक्षाबल के जवान सर्च अभियान पर निकले थे। इस दौरान बालाघाट और मंडला की सीमा में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दो महिला नक्सलियों के मारे जाने की खबर मिली है।
बताया गया कि मंडला-बालाघाट की सीमा में बिछिया थाना अंतर्गत मुंडिदादर और गंहेरिदादर के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई है। इस मुठभेड़ में दो महिला नक्सलियों के ढेर होने की जानकारी मिली है। जहां पुलिस और नक्सली की मुठभेड़ हुई है वहां पुलिस को एसएलआर और भरमार बंदूक मिली है। मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्चिग अभियान शुरू कर दिया गया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं।