सिविल अस्पताल निर्माण में देरी पर युवाओं का प्रदर्शन

सिविल अस्पताल निर्माण में देरी पर युवाओं का प्रदर्शन

  • अस्पताल में है सुविधाओं की कमी
  • बेहतर स्वास्थ्य की कमी से जूझ रहे निवास के लोग
  • अस्पताल का निर्माण कार्य शीघ्र कराने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

मंडला महावीर न्यूज 29. निवास के युवाओं ने सिविल अस्पताल के निर्माण कार्य में हो रही देरी के खिलाफ आवाज बुलंद की है। मंगलवार को बड़ी संख्या में युवा एसडीएम कार्यालय पहुंचे और एसडीएम सी एल वर्मा को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने इस समस्या का तत्काल समाधान करने की मांग की। युवाओं ने ज्ञापन में बताया कि सिविल अस्पताल का निर्माण कार्य लंबे समय से लंबित है, जिसके कारण स्थानीय निवासियों को स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल में सुविधाओं की कमी के चलते आदिवासी बहुल और गरीब ग्रामीणों को उचित चिकित्सा सुविधा प्राप्त करने में कठिनाई हो रही है।

ज्ञापन के माध्यम से आगे बताया कि निवास सिविल अस्पताल बनाओ संघर्ष समिति द्वारा पिछले दो वर्षों से विभिन्न विभागों से पत्राचार के माध्यम से संपर्क किया जा रहा है। प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बावजूद भी अस्पताल का निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। युवाओं ने एसडीएम से विनम्रतापूर्वक आग्रह किया है कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करें और अस्पताल के निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ कराने की दिशा में आवश्यक कदम उठाएं। युवाओं ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है तो वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।


रिपोर्टर- रोहित प्रशांत चौकसे



 

Leave a Comment