ट्रक ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर एक की मौत

ब्रेकिंग न्यूज

ट्रक ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर एक की मौत

  • हादसे में तीन घायल में दो गंभीर, ट्रक चालक गिरफ्तार

मंडला महावीर न्यूज 29. नेशनल हाईवे 30 में मोतीनाला थाना क्षेत्र के टिकराटोला में खड़े रेत से भरे ट्रेक्टर को तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे रेत से भरे ट्रेक्टर में दब कर एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं तीन अन्य व्यक्ति घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिछिया उपचार के लिए ले जाया गया। जहां घायलों का उपचार किया जा रहा है। हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

मोतीनाला थाना प्रभारी हेमंत बावरिया ने बताया कि घटना किकरा गांव के पास हुई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रॉली पलट गई और चार राहगीर उसकी चपेट में आ गए। हादसे में चंदगांव निवासी 33 वर्षीय गोथर यादव की मौत हो गई। वहीं घायलों में मिथलेश सोनवानी 30 वर्ष और सुनील यादव की हालत गंभीर है। दशरथ यादव को मामूली चोटें आई हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए बिछिया अस्पताल भेजा गया है।

पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है। एसआई जगदीश जमूलकर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा और पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


 

Leave a Comment