6 वर्षीय जैद ने रखा पहला रोजा
मंडला महावीर न्यूज 29.मुस्लिम धर्मावलंबियों के पवित्र माह रमजान में बच्चों का रोजा रखने का उत्साह देखते ही बनता है। कलेक्ट्रेट हाउसिंग सोसायटी निवासी सैयद कमर अली के पोते और सैयद इम्तियाज अली के बेटे सैयद जैद अली ने रमजान माह के 28 वें रोजे के दिन शनिवार को अपना पहला रोजा रखा। 6 वर्ष की उम्र में जैद ने पहली बार सूर्योदय से सूर्यास्त तक उपवास रखकर अपनी श्रद्धा का परिचय दिया।
Post Views: 120