सीनियर राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता में मंडला के पांच खिलाड़ी चयनित
- राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मंडला ने जीता रजत एवं कांस्य पदक
मंडला महावीर न्यूज 29. खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 57 वीं सीनियर राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता चल रही है। प्रतियोगिता 4 अप्रैल तक पुरी, ओडिशा में आयोजित होने जा रही है। इस सीनियर राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता में मंडला जिले के पांच खिलाडिय़ों का चयन हुआ है। बताया गया कि इससे पूर्व मध्यप्रदेश एमेच्योर खो-खो संघ द्वारा 57वीं सीनियर राज्य खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन जबलपुर में 26 से 28 मार्च तक किया गया था। इस प्रतियोगिता में मंडला जिले से पुरुष एवं महिला वर्ग के 15-15 खिलाडिय़ों ने भाग लिया था। लीग कम नॉकआउट पद्धति पर आधारित इस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में 22 और महिला वर्ग में 19 जिलों की टीमों ने हिस्सा लिया। मंडला की दोनों ही टीमें लीग चरण में अपने-अपने पूल में विजेता रहीं।
बताया गया कि नॉकआउट चरण में पुरुष वर्ग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्री-क्वार्टर में सीहोर, क्वार्टर फाइनल में शहडोल और सेमीफाइनल में रीवा को हराकर फाइनल में प्रवेश किया, जहां उन्हें जबलपुर से हार का सामना करना पड़ा और वे उपविजेता रहे। वहीं, महिला वर्ग में मंडला की टीम ने प्री-क्वार्टर में मैहर और क्वार्टर फाइनल में सतना को पराजित किया, लेकिन सेमीफाइनल में मेजबान जबलपुर से हारने के कारण उन्हें संयुक्त तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मंडला के पांच खिलाडिय़ों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है। पुरुष वर्ग से अनुराग यादव, रविंद्र पूशाम, सागर मरावी तथा महिला वर्ग से राधिका उइके एवं श्रुति मरावी राष्ट्रीय टीम में चुने गए हैं। यह सभी खिलाड़ी जिला खो-खो प्रशिक्षण केंद्र, पुलिस लाइन, मंडला में एनआईएस कोच डॉ. आकाश खत्री से प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं।
खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि पर जिला खेल अधिकारी रविंद्र ठाकुर, प्रशिक्षक सोना दुबे, जसवंत अहिरवार, मोहन ठाकुर, शशांक मिश्रा, पंकज, त्रिलोक, करुणा, रामवती परते, उमेश नंदा, पुरुषोत्तम नेताम तथा खेल प्रेमियों ने खिलाडिय़ों और प्रशिक्षक को बधाई दी है।