मातृशक्ति निकालेगी भव्य वाहन रैली
- दोपहर 3 बजे राजीव कॉलोनी दुर्गा मंदिर से रैली का होगा शुभारंभ
- आयोजन संबंधी सनातन धर्मोत्सव परिवार की बैठक आयोजित
मंडला महावीर न्यूज 29. श्रीराम मंदिर पड़ाव में सनातन धर्मोत्सव परिवार मंडला शहर की मातृशक्तियों की अंतिम बैठक आयोजित की गई। बैठक में आज 30 मार्च को निकलने वाली दो पहिया वाहन रैली की कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया गया।
रैली की मीडिया प्रभारी पूजा ज्योतिषी ने बताया कि सनातन धर्मोत्सव परिवार द्वारा आयोजित मातृशक्ति वाहन रैली का शुभारंभ आज दोपहर 3 बजे राजीव कॉलोनी दुर्गा मंदिर से किया जाएगा। यह रैली नगर भ्रमण करते हुए लालीपुर चौक दुर्गा मंदिर में संपन्न होगी। आयोजक समिति ने मंडला जिले की समस्त मातृशक्तियों से भगवा वस्त्र और पगड़ी धारण कर इस दो पहिया वाहन रैली में शामिल होने की अपील की है। इसके साथ ही सभी से अपने घर और वाहन पर भी भगवा ध्वज लगाने का आग्रह किया गया है। सनातन धर्मोत्सव परिवार की ओर से पहली बार आयोजित इस वाहन रैली को लेकर महिलाओं में भारी उत्साह और जोश है।
इस रैली का मुख्य उद्देश्य महिलाओं में धार्मिक एवं सांस्कृतिक जागरूकता बढ़ाना, समाज में उनकी सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करना और सनातन संस्कृति के संरक्षण एवं प्रसार को बढ़ावा देना है। यह आयोजन मातृशक्ति के सम्मान, उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों पर प्रकाश डालने के साथ-साथ सामाजिक एकता एवं संस्कारों को मजबूत करने का भी एक माध्यम है। यह रैली धार्मिक मूल्यों की पुनर्स्थापना और महिलाओं की आध्यात्मिक भूमिका को सशक्त बनाने का प्रयास भी करेगी।