न्यायालय मार्ग से अतिक्रमणकारियों के हटाए कब्जे

न्यायालय मार्ग से अतिक्रमणकारियों के हटाए कब्जे

  • विद्युत लाईन काटने के बाद हटाया गया अतिक्रमण, सामग्री की जप्त

मंडला महावीर न्यूज 29. जिले में शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र अतिक्रमणकारियों के हौसले इतने बुलंद है कि प्रशासन की नाक के नीचे ही अतिक्रमण करने डरते नहीं। जिले में ऐसे अनेक अतिक्रमण है, जहां कब्जाधारी कब्जा जमाकर बैठे हुए है। अब इन्ही कब्जाधारियों को हटाने की शुरूआत मंडला जिला मुख्यालय में कई गई। मामला न्यायालय मार्ग का है, जहां मार्ग किनारें कई बिना अनुमति से अतिक्रमण कर कब्जा कर लिया गया था। अब इन्हें यहां से हटाने की कार्रवाई की गई।

जानकारी अनुसार न्यायालय मार्ग में लगातार बढ़ रहे अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई की है। शनिवार को मार्ग से अतिक्रमण हटाने के लिए पूरे अमले के साथ मंडला एसडीएम सोनल सिडाम पहुंची। जेसीबी, ट्रेक्टर सहित कर्मचारियों ने अतिक्रमण हटाना शुरू किया तो कुछ लोगों ने पछपात का आरोप भी लगाया। कहा कि यहां कुछ लोग दो तीन वर्षों से दुकान लगा रहे हैं। हाल ही में कुछ टीन के टपरे जमा लिए हैं। मार्ग के दोनो और अतिक्रमण है लेकिन एक साइड से ही अतिक्रमण हटाया जा रहा है। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान पुलिस प्रशासन के साथ नगर पालिका, विद्युत विभाग का अमला मौजूद रहा। जहां विद्युत कनेक्शन ले लिया गया था वहां लाइन कटाने के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।

अतिक्रमण से आवाजाही में हो रही परेशानी 

बताया गया कि न्यायालय मार्ग में नेहरु स्मारक रोड से कलेक्ट्रेट तक ठेले जमा कर कब्जा किए जा रहे हैं। जबकि यह वीआईपी मार्ग के साथ ही जिला अस्पताल पहुंचने वाली एम्बुलेंस के लिए भी उपयोग किया जाता है। एम्बुलेंस कर्मियों का मानना है कि शहर के बीच से आने पर समस्या अधिक होती है। यह मार्ग उनके लिए बेहतर है। लेकिन दिन ब दिन बढ़ते अतिक्रमण के कारण एंबुलेंस के साथ सामान्य वाहनों को भी समस्या होने लगी है।

कार्रवाई कर सामग्री की जप्त 

नेहरु स्मारक के पास एसडीएम कार्यालय के बनने एवं तहसील कार्यालय के निर्माणधीन होने के बाद इस मार्ग में अधिवक्ताओं के चेंबर के साथ चाय होटल की दुकान के लिए जगह रोकने का कार्य किया जा रहा है। कुछ ही समय में ठेले बनाकर जिला योजना भवन की बाउंड्री से सटाकर कब्जा जमाया जा रहा है। जबकि यह स्थान वाहन पार्किंग के लिए उपयोग किया जाता है। जगह नहीं मिलने पर न्यायालयीन कार्य के लिए आने वाले लोग भी अपने दो पहिया व चार पहिया वाहन मार्ग में खड़ा कर देते हैं। जिससे दूसरे वाहन चालकों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। लगातार बढ़ रहे अतिक्रमण को संज्ञान में लेते हुए राजस्व व नगर पालिका की टीम ने कार्रवाई की है। नगर पालिका ने कुछ सामग्री को भी जब्त कर लिया है।



 

Leave a Comment