श्री झूलेलाल साईं के गीतों पर सिंधु संगीत संध्या का आयोजन

श्री झूलेलाल साईं के गीतों पर सिंधु संगीत संध्या का हुआ आयोजन

  • भगवान श्री झूलेलाल एवं नवरात्रि पर्व के धार्मिक आस्था भक्ति गीतों पर झूम उठे श्रद्धालु

मंडला महावीर न्यूज 29. सिंधी समाज के द्वारा चैटीचण्ड्र महोत्सव के उपलक्ष में विभिन्न आयोजन किये जा रहे हैं। इसी तारतम्य में शुक्रवार शाम को एक शाम सिंधीयत के नाम आयोजन किया गया जिसमें इंदौर से आए मशहूर कलाकार अजय मुकेश एवं मुंबई से आईं कलाकार प्रिया केसवानी ने धार्मिक,सामाजिक, भगवान झूलेलाल साईं की आराधना, आस्था गीतों पर मनमोहन प्रस्तुति दी।आयोजन की शुरुआत भगवान झूलेलाल की पूजा अर्चना से की गई.

इसके पश्चात पूज्य सिंधी पंचायत,सिंधु नवयुवक मंडल एवं सामाजिक जनों ने गीत गायक एवं उनकी टीम का फूल मालाओं से स्वागत सत्कार किया और अपनी खुशियां जाहिर कीं। इसके पश्चात् मनमोहक गीतों का सिलसिला चालू हुआ। गायकों ने अपनी सुरीली आवाज में भगवान झूलेलाल साईं की उपासना गीतों पर शानदार प्रस्तुति जिससे श्रद्धालु गण झूम उठे। आयोजन का उद्देश्य सिंधीयत की शान, सिंधी है हमारी बोली,घर-घर सिंधीयत की अलख जगाना है।

उन्होंने हमारी सिंधी बोली के प्रसार और रोजाना की दिनचर्या में इसको महत्व देने की बात कही और परिवारों से सिंधी बोली को प्रसारित करने की अपेक्षा की। कार्यक्रम में पुरुषों, महिलाओं एवं बच्चों ने गीतों पर झूम कर आराधना करते हुए सहभागिता की। आयोजन में प्रसादी के रूप में स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में आस्था प्रेमी शामिल रहे और आयोजन को सफल बनाया।सिंधु संगीत संध्या में अंतिम चरण में सामूहिक रूप से पल्लव पूजा करते हुए सभी परिवारों की खुशहाली की कामना की गई।



 

Leave a Comment