मोचा के सेलिब्रेशन होटल से शराब जप्त
मंडला महावीर न्यूज 29. खाद्य विभाग, आबकारी विभाग और फूड एंड ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने कान्हा टाइगर रिजर्व के पास ग्राम मोचा के सेलिब्रेशन होटल की जांच की। होटल के किचन में बेसन और आइसक्रीम के पैकेट्स पर पैकेजिंग और एक्सपायरी डेट्स नहीं पाई गई। इसके साथ ही शराब की 9 बोतलें भी मिली, जिनमें 4 बोतलें सीलबंद, 4 बोतलें आंशिक खुली और 1 बीयर की बोतल पाई गई।
बताया गया कि इसके संबंध में रिसॉर्ट संचालक के पास कोई अनुमति, लाइसेंस नहीं था। अवैध रूप से रखी उक्त शराब को जप्त किया गया और रिसॉर्ट के संचालक के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
कान्हा के मोगली रिसॉर्ट से अवैध गैस सिलेंडर जप्त
मंडला महावीर न्यूज 29. शनिवार को खाद्य विभाग व फूड एंड ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने कान्हा टाइगर रिजर्व के पास ग्राम मोचा के रिसॉर्ट पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान मोचा के मोगली रिसॉर्ट में अलग-अलग वजन के 4 नग अवैध गैस सिलेंडर बरामद किए गए।
इसके संबंध में रिसॉर्ट संचालक के पास कोई गैस कार्ड उपलब्ध नहीं था। अवैध रूप से रखे गैस सिलेंडर को जप्त किया गया और रिसॉर्ट के संचालक के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। इसके साथ ही रिसॉर्ट के किचन से मैदे के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए।
कान्हा पार्क के मोचा में संचालित रिसोर्ट्स पर छापा
- कान्हा के किंगफिशर, कृष्णा जंगल और स्टर्लिंग कान्हा रिसॉर्ट पर छापामार कार्रवाई
मंडला महावीर न्यूज 29. खाद्य विभाग और फूड एंड ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने शनिवार को कान्हा टाइगर रिजर्व के पास ग्राम मोचा में रिसोर्ट्स पर छापा मारा। इस दौरान कान्हा के किंगफिशर, कृष्णा जंगल और स्टर्लिंग कान्हा रिसोर्ट से अमानक खाद्य पदार्थों को जप्त किया गया और नमूने भी लिए गए।
बताया गया कि किंगफिशर रिसॉर्ट से अमानक बेसन 20.5 किलोग्राम जप्त किया गया। इसके साथ खाद्य तेल और बेसन के सैंपल भी लिए गए। छापामार कार्रवाई के दौरान कृष्णा जंगल रिसॉर्ट में खराब छोले और मांस पाया गया जिसे मौके पर ही नष्ट कराया गया। कृष्णा और स्टर्लिंग रिसोर्ट्स में रखे मैदा और ब्रेड के पैकेट्स में पैकेजिंग व एक्सपायरी डेट्स नहीं पाई गई।