जिले के राजपत्रित अधिकारियों ने थाना का किया सरप्राइज विजिट

मध्यरात्रि में एसपी, एएसपी ने थाना कोतवाली व महाराजपुर व समस्त एसडीओपी ने अपने अनुभाग अंतर्गत थानों का किया औचक निरीक्षण

  • जिले के राजपत्रित अधिकारियों ने थाना का किया सरप्राइज विजिट

मंडला महावीर न्यूज 29. शनिवार-रविवार की रात्रि मंडला पुलिस के समस्त राजपत्रित अधिकारियों ने अपने-अपने अनुविभाग के थाना व क्षेत्र में पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक मंडला व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा क्षेत्र का भ्रमण कर थाना कोतवाली व महाराजपुर का देर रात औचक निरीक्षण किया गया।

सरप्राइज विजिट में पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने के निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, बंदीगृह, मालखाने, रिकॉर्ड रूम, जरायम, रजिस्टर एवं थाने पर रखे बलवा ड्रिल सामग्री जैसे बॉडीगार्ड, हेलमेट एवं थाना में लगे डिस्प्ले आदि को भी चेक कर ड्यूटी पर उपस्थित थाने के अधिकारी एवं कर्मचारियों से चर्चा करते हुए थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

अनुविभागीय अधिकारियों ने अनुविभाग अंतर्गत थाना का देर रात औचक निरीक्षण किया। जिसमें महत्वपूर्ण बिंदुओं व्हीसीएनबी रजिस्टर की जांच, सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, डिजिटल समन्स निष्पादन, हिस्ट्री शीट की समीक्षा, थाना परिसर की सफाई एवं रिकॉर्ड प्रबंधन, माइक्रो बीट प्रणाली का निरीक्षण किया।



 

Leave a Comment