बिजली खंभे से टकराई यात्री बस

बिजली खंभे से टकराई यात्री बस

  • घुघरी मुख्यालय में बड़ा हादसा टला, बाल-बाल बचे यात्री

मंडला महावीर न्यूज 29. विकासखंड घुघरी मुख्यालय में रविवार सुबह एक बड़ी घटना टल गई। घटना एक यात्री बस विद्युत के खंभे से टकरा गई। हादसे के समय बस में यात्री भी सवार थे, गनीमत रही कि बिजली के खंभे में टकराने के बाद बस में सवार किसी भी यात्री को हानि नहीं पहुंची। सभी यात्री इस हादसे में सुरक्षित है।
जानकारी अनुसार तहसील मुख्यालय घुघरी में रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया। हादसा तब हुआ जब यात्रियों से खचाखच भरी ठाकुर ट्रेवल्स की एक बस धूमकेती कॉम्प्लेक्स तहसील चौराहा घुघरी के सामने लगे बिजली के खंभे से टकरा गई। यह बस चाबी से बिछिया की ओर जा रही थी। इसी दौरान बिजली के खंभे से टकरा गई। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा, वरना वर्षो पुराने करंट से मौत का नजारा फिर याद आ जाता।

बताया गया कि चाबी से बिछिया जा रही यात्री बस में अधिक भीड़ थी। बस में यात्रियों की संख्या क्षमता से अधिक थी, जिससे दुर्घटना की गंभीरता और बढ़ गई थी। यात्री बस बिजली के खंभे से इनती जोरदार भिंडत हुई कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर के बाद बस में चिंगारियाँ भी उठीं, जिससे बस में बैठे यात्री डरते हुए सहम गए। हादसा होते ही तत्काल स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तत्परता दिखाते हुए बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। लोगों की तत्परता से आज घुघरी क्षेत्र में एक बड़ा हादसा टल गया।

स्थानीय लोगों में आक्रोश 

बताया गया कि रविवार को हुए हादसे के बाद स्थानीय लोगों में रोष है। विद्युत विभाग घुघरी की लापरवाही के कारण स्थानीय निवासियों ने विद्युत मंडल की लापरवाही पर आक्रोश व्यक्त किया है। स्थानीयजनों का कहना है कि जब से घुघरी क्षेत्र में मार्ग निर्माण हुआ है, उसके बाद मार्ग में लगे बिजली के खंभे को हटाने की मांग की जा रही थी, लेकिन संबंधित विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा था। आज हुए हादसे में बड़ी घटना टल गई है, नहीं तो एक बड़ा हादसा हो जाता। स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि यदि इस खंभे को जल्द ही नहीं हटाया गया,तो भविष्य में और भी गंभीर दुर्घटनाएँ हो सकती हैं। रविवार को हुए हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

रिपोर्टर- दुर्गेश प्रजापति घुघरी ✍️



 

Leave a Comment