जल संरक्षण के लिए ली जल शपथ, लगाई जल चौपाल

स्वच्छ जल के प्रति जागरूकता बढ़ाने मनाया जाता है विश्व जल दिवस

  • जल संरक्षण के लिए ली जल शपथ, लगाई जल चौपाल

मंडला महावीर न्यूज 29. विश्व जल दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था मझगांव के तत्वाधान में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति चिरईडोंगरी में जल संरक्षण के लिए जल शपथ, जल चौपाल, जल संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि रतनसिंह वरकड़े उपस्थित रहे।

आयोजित कार्यक्रम में विश्व जल दिवस पर जल संरक्षण एवं बचाव के विषय में विस्तार से जानकारी दी। जिसमें जल संरक्षण करने के उपायों को बताया गया एवं जल की उपयोगिता और उसके महत्व को साझा किया। कार्यक्रम में बताया कि विश्व जल दिवस एक वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय दिवस है, जिसे सुरक्षित और स्वच्छ जल तक पहुँच की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। जनसंख्या वृद्धि और जलवायु परिवर्तन के कारण जल की कमी बढऩे का अनुमान है। जिसके लिए उपस्थितजनों द्वारा जल संरक्षण के लिए नर्मदा तट पर साफ सफाई की गई। जिसके बाद उपस्थित सभी लोगों ने जल संरक्षण के लिए शपथ ली।

कार्यक्रम में विकासखंड समन्वय नारायणगंज अनिल मेहरा, प्रधानाध्यापक चैन सिंह मरावी, नवांकुर संस्था अध्यक्ष इंद्रा उइके, परामर्शदाता कृष्ण कुमार झारिया, ग्राम प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष, सचिव श्रीमती पार्वती बैरागी, श्रीमती प्रेमवती तुमराची, आशा कार्यकर्ता श्रीमती यशोदा कुशराम, ग्राम प्रस्फुटन समिति के सदस्य, बीएसडब्ल्यू, एमएसडब्ल्यू के छात्र, परमू लाल पन्द्रो, भुवनेश्वरी मरावी, नंदू नरेती, गर्जन मरावी, आकाश मरावी, रोहित पनेरिया, वेदप्रकाश बैरागी मौजूद रहे।



 

Leave a Comment