थाना कोतवाली ने 119 लीटर अंग्रेजी, देशी शराब की जप्त

थाना कोतवाली ने 119 लीटर अंग्रेजी, देशी शराब की जप्त

  • सफेद रंग की आई 20 स्पोर्ट कार में ले जा रहे थे शराब

मंडला महावीर न्यूज 29. थाना कोतवाली पुलिस की अंग्रेजी शराब के परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई की गई। एक्साईज एक्ट की धारा 34(2) के मामला पंजीबद्ध किया गया है। सोमवार को 5 बजे प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर पुलिस ने बताया कि रविवार की रात में हुई कार्रवाई में में 119 लीटर शराब व परिवहन में प्रयुक्त वाहन जब्त किया है। कुल 6.06 लाख का मसरूका जब्त किया गया है। बताया गया कि 14 पेटियों में रखी 119 लीटर अंग्रेजी व देशी शराब एवं एक सफेद रंग की आई 20 कार जब्त की गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 9 मार्च की रात थाना कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि रोहन विरानी निवासी झूला पूल महात्मागांधी वार्ड अपने एक सफेद रंग की आई 20 स्पोर्ट कार में काफी मात्रा में शराब कहीं से लेकर आ रहा है। थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में पुलिस टीम मुखबीर के बताए स्थान पर सुचना की तस्दीक की। बताए गए स्थान घर के सामने एक कार दिखी जिसमें काफी मात्रा में शराब रखी मिली। आरोपी रोहन विरानी वहीं कार के पास खड़ा था जिसे अभिरक्षा में लेकर शराब के संबंध में पूछताछ किया गया।

जिसने कार में रखी शराब को बरेला से एक अज्ञात व्यक्ति से अपनी कार में लेकर आना बताया, उक्त कार की सर्चिंग करने पर जिसके पीछे डिक्की में तथा बीच वाली सीट में कुल 14 पेटी में रखी 119 लीटर शराब किमती 1 एक लाख 6 हजार 500 रुपए एवं सफेद रंग की आई 20 स्पोर्ट कार किमती 5 रुपए विधिवत् जब्त कर आरोपी रोहन विरानी पिता रुपचंद विरानी 24 वर्ष, निवासी महात्मागांधी वार्ड के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


 

Leave a Comment