मीरा दीदी के घर पहुँचे अधिकारी
- योजनाओं के विषय में की चर्चा
- शासन की योजनाओं का लिया फीडबैक
मंडला महावीर न्यूज 29. कलेक्टर सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा नारायणगंज क्षेत्र के भ्रमण के दौरान ग्राम चुटका में आदिवासी महिला मीराबाई मरावी के घर पहुँचे एवं शासन की योजनाओं का फीडबैक लिया। मीरा दीदी ने शासन से मिल रही योजनाओं के विषय में चर्चा की। अधिकारियों ने दीदी से बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की अपील की। मीरा दीदी के आग्रह पर उनके घर स्वल्पाहार भी किया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, एसडीएम निवास शाहिद खान, सीईओ जनपद पंचायत नारायणगंज गौरीशंकर डेहरिया व सरपंच चुटका उपस्थित रहे।
Post Views: 305