नारायणगंज में मंत्री प्रहलाद पटेल का पुतला जलाने की कोशिश

नारायणगंज में मंत्री प्रहलाद पटेल का पुतला जलाने की कोशिश

  • कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

मंडला महावीर न्यूज 29. नारायणगंज बस स्टेंड में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के मंत्री प्रहलाद पटेल के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने नारायणगंज बस स्टैंड में विरोध प्रदर्शन करते हुए कार्यकर्ताओं ने मंत्री का पुतला जलाने की कोशिश की। टिकरिया पुलिस ने प्रदर्शन को देखते हुए बस स्टैंड परिसर में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया था। फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर मौजूद थी। टिकरिया पुलिस ने कार्यकर्ताओं से पुतला छीनने की कोशिश की और पुतला को जलने नहीं दिया।

बताया गया कि विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मागन लाल सोनी ने मंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्री जनता की मांगों को भीख बताकर लोकतंत्र का अपमान कर रहे हैं। जिस पर प्रदेश सरकार मौन है। प्रदर्शन के दौरान भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। प्रदर्शन के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष मांगन लाल सोनी, रघुनंदन विश्वकर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजुल ज्योतिषी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष रितेश सोनी, नगर अध्यक्ष रूपेश अग्रवाल, विपिन छत्रपाल सोनी, संदीप सोनी, गुन्ना सिंगरौली, ग्राम पंचायत पडरिया सरपंच छुट्टियल तेकाम, हिरदेश साहू, बलराम साहू, मुबारक ख़ान, प्रिंस अग्रवाल, राजाराम कूड़ापे, संदीप तिवारी, सौरभ साहू, गंगाराम यादव, राजू मरावी, सिद्धार्थ सोनी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, यूथ कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।



 

Leave a Comment