नई पीढ़ी कौशल के क्षेत्र में आए आगे-सोमेश मिश्रा
- कलेक्टर ने किया नारायणगंज चुटका का भ्रमण
मंडला महावीर न्यूज 29. कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने नारायणगंज विकासखंड के परमाणु परियोजना ग्राम चुटका का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित जन समुदाय से चर्चा करते हुए कहा कि नई पीढ़ी को कौशल के क्षेत्र में आगे आना चाहिए। शासन की कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लाभ उठाते हुए कौशल विकास के प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार के क्षेत्र में युवाओं को आगे बढऩा चाहिए। भ्रमण के दौरान उन्होंने सचिव को निर्देशित किया कि ग्राम के दसवी पास युवक-युवतियों की सूची बनाएं तथा उन्हें उनकी रूचि अनुसार कौशल विकास के प्रशिक्षण हेतु प्रेरित करें।
युवाओं को प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की जानकारी देते हुए कलेक्टर ने कहा कि शासन द्वारा युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनका लाभ लेकर युवा न सिर्फ स्वयं का रोजगार स्थापित कर सकते हैं अपितु अपने साथ अन्य लोगों को भी रोजगार दे सकते हैं। हमारी युवा पीढ़ी को रोजगार मांगने वाले स्थान पर रोजगार देने वाला बनने की आवश्यकता है।
उन्होंने युवाओं से नशामुक्ति के लिए आगे आने की अपील की। इस दौरान ग्रामीणजनों से ग्राम की समस्याओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई। पीएचई विभाग के अधिकारियों को पेयजल के लिए सर्वे करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, एसडीएम निवास शाहिद खान, सीईओ जनपद पंचायत नारायणगंज श्री गौरीशंकर डेहरिया, सरपंच चुटका एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
नशे को न, जिंदगी को हाँ – एसपी
चुटका भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा ने उपस्थितजनों को साईबर अपराध के विषय में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज के समय में मोबाईल के माध्यम से फोन, वीडियो कॉल आदि के जरिए ठगी की जा रही है, इसके विषय में जागरूकता बहुत जरूरी है। युवाओं से चर्चा करते हुए उन्होंने ऑपरेशन क्लीन स्वीप की जानकारी देते हुए कहा कि नशामुक्त समाज के लिए हमारे युवाओं को आगे आना आवश्यक है। हमें नशे को न, जिंदगी को हाँ कहने की आवश्यकता है।