16 वाहनों पर की चालानी कार्रवाई

घुघरी पुलिस ने 16 वाहनों पर की चालानी कार्रवाई

  • ट्रैक्टर, ऑटो, मोटर साइकिल पर कार्रवाई

मंडला महावीर न्यूज 29. मंडला पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी बिछिया के निर्देशन में थाना प्रभारी घुघरी पूजा बघेल द्वारा पुलिस स्टॉफ के सहयोग से वाहनों की चैकिंग अभियान शुरू किया। गुरूवार को वाहनों की चैंकिग के दौरान 16 वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई।

घुघरी थाना प्रभारी पूजा बघेल ने बताया कि घुघरी क्षेत्र में ऑटो, ट्रेक्टर, मोटरसाइकिल वाहनों पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर चैंकिग अभियान चलाया गया। वाहनों की चैंकिग के दौरान बिना दस्तावेज, बिना लाइसेंस, बिना हेलमेट के वाहनों की जाँच करते हुए चालानी कार्यवाही की गई। कार्रवाई के दौरान ऐसे वाहनों पर भी कार्रवाई की गई जो क्षेत्र में तेज आवाज करने वाले कान फोडू ध्वनि में आवाज करते है, इसके साथ ही स्कूल समय में शोरगुल करते हुए तेज गति से वाहन चलाते है, जिससे परीक्षा देने वाले छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ता था, ऐसे वाहन चालकों पर भी चालानी कार्रवाई की गई।


रिपोर्टर- दुर्गेश प्रजापति घुघरी ✍️

Leave a Comment