सतगुरु बाबा ईश्वर शाह के मंडला आगमन पर भव्य आयोजन

सतगुरु बाबा ईश्वर शाह के मंडला आगमन पर हुआ भव्य आयोजन

  • हरे माधव दिव्य सत्संग, प्रवचन का हुआ आयोजन
  • शोभायात्रा एवं सत्संग में हजारों श्रद्धालुओं ने शामिल होकर लिया पुण्य लाभ

मंडला महावीर न्यूज 29. हरे माधव पूरण सतगुरु बाबा ईश्वर शाह का मंडला नगर में आगमन हुआ। कटरा बाईपास में बाबा जी का स्वागत सत्कार किया गया। नगर आगमन पर सामाजिक,धार्मिक संगठन के द्वारा फूल मालाओं से अभिनंदन किया।नगर आगमन पर पड़ाव से हरे माधव सत्संग भवन सुभाष वार्ड झूलेलाल कॉलोनी तक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें युवाओं और बच्चों ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी,खुशियों से सरोबार भक्ति आस्था गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां हुईं और सतगुरु के आगमन पर अपनी खुशियां जाहिर की। भक्तगण हरे माधव हरे माधव के जय घोष लगाते रहे और भक्ति गीतों पर झूमते नजर आए।

संध्याकाल हरे माधव दिव्य सत्संग का आयोजन डिंडोरी मार्ग स्थित लॉन में हुआ, जिसमें मंडला के अलावा अन्य शहरों से हजारों श्रद्धालु सतगुरु जी का पावन पुनीत दर्शन,सत्संग वचन श्रवण करने पधारे। सत्संग की शुरुआत हरे माधव सद्ग्रंथ वाणी अरदास से हुई,इसके पश्चात हरिराया सतगुरु का आगमन सत्संग पंडाल में हुआ, सतगुरु जी श्री आसन पर विराजमान हुए, हरे माधव रूहानी बाल संस्कार के बच्चों ने श्री चरणों में भावपूर्ण वंदना की। इसके बाद सत्संग वचन आरम्भ हुए,सत्संग में हरे माधव सद्ग्रंथ वाणी वचन आए।

पूरा गुरु भाव भंजन हारा, पूरा सतगुरु प्रभु ज्यों न्यारा यानि पूरण हरिराया सतगुरु ही परब्रम्ह स्वरूप हैं, इस संसार में भवसागर से उबारने में परम समरथ हैं,जीव चाहे कितने ही तप साधन कर ले, मुक्ति की कुंजी तो केवल हरिराया सतगुरु के ही हाथ है। सत्संग में आई प्रेमी संगतों ने अपने अनुभव साझा किए कि हरिराया सतगुरु बाबा ईश्वरशाह साहिब जी की दया रहमत,अनंत उपकार,भक्ति द्वारा उनका जीवन जो पहले मुर्झाया सा था, वह अब खिल उठा है। उनके अनेक दुख सतगुरु कृपा से दूर हुए जीवन दान मिला। संगतों-शिष्यों पर प्रेमामय दृष्टि कर निहाल करते रहे। प्रेम, भक्ति और उल्लास से सराबोर यह दृश्य अविस्मरणीय है।

पावन दर्शन एवं हरे माधव ब्रम्ह भोज का आयोजन 

हरे माधव दिव्य सत्संग, प्रवचन के आयोजन के बाद पावन दर्शन का सिलसिला चालू हुआ जिसमें कार्यक्रम में आए हजारों श्रद्धालुओं ने क्रमश: सतगुरु बाबा ईश्वर शाह के दर्शन किए, माथा टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद हरे माधव ब्रम्ह भोज का आयोजन किया गया जिसमें सभी शामिल जनों ने प्रसादी ग्रहण की।

हरे माधव दरबार का किया भूमि पूजन 

गुरुवार को सतगुरु बाबा ईश्वर शाह के द्वारा बिनैका रोड में निर्माण के लिए प्रस्तावित हरे माधव दरबार का भूमिपूजन किया गया। यहां पर हरे माधव परमार्थ सत्संग समिति का भवन निर्माण किया जाना है जिसका पुनीत शुभारंभ साईं जी के करकमलों के द्वारा किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में साध संगत मौजूद रही ।



 

Leave a Comment