एक लाख 30 हजार का टैक्स बकाया, फिर भी संचालित हो रही थी यात्री बस
- आरअीओ के चैकिंग अभियान में 32 वाहनों की हुई जांच
- नियम विरूद्ध चल रहे 5 वाहनों पर की चालानी कार्रवाई
मंडला महावीर न्यूज 29. जिले की सड़कों में अनफिट समेत जर्जर हालत में सवारी वाहनों का संचालन किया जा रहा है। ऐसे वाहनों में यात्रा करना यात्रियों के लिए खतरे से खाली नहीं है। मंडला आरटीओ अधिकारी द्वारा लगातार वाहनों की जांच की जा रही है। जिससे जिले की सड़कों में नियमानुसार वाहन का संचालन हो सके।
जानकारी अनुसार जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रमा दुबे द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए राजस्व लक्ष्य को शत-प्रतिशत प्राप्त करने के लिए मंडला जिले में बकाया कर वाहनों एवं नियम विरूद्व संचालित वाहनों पर चैंकिग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान गुरूवार को मंडला जिले के विभिन्न मार्ग पर वाहनों की सघन चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान 32 वाहनों की जांच की गई, जिसमें बकाया टेक्स, फिटनेस, परमिट, बीमा, पीयूसी, अग्निशमन यंत्र, फस्र्ट एण्ड बॉक्स, ओव्हरलोडिंग एवं अधिक किराया लेने आदि की जांच की गई।
बताया गया कि जिले की सड़कों पर नियम विरूद्ध चल रहे 5 वाहनों पर मोटरयान अधिनियम 1988 की विभिन्न प्रावधानों के तहत 15 हजार रूपए का समन शुल्क वसूल किया गया। वहीं एक यात्री बस बिना कर चुकाए संचालित हो रही थी। इस बस का बकाया कर 01 लाख 29 हजार 30 रूपए था। जिसे जप्त कर परिवहन कार्यालय मंडला में सुरक्षार्थ रखा गया है। चैकिंग अभियान से वाहन स्वामिओं में भय बना हुआ है एवं दस्तावेज दुरूस्त कराने के लिए परिवहन कार्यालय मंडला में पहुंच रहे हैं। चैकिंग अभियान में परिवहन कार्यालय मंडला से राहुल उइके एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।