खुशी के लिए सीएम हेल्पलाइन बनी अभिशाप

खुशी के लिए सीएम हेल्पलाइन बनी अभिशाप

  • जन्म प्रमाण के लिये पंचायत सचिव कर रहा टाल-मटोल
  • शासकीय योजनाओं से वंचित रखने की दी धमकी
  • ग्राम पंचायत मेहरा सिवनी का मामला

मंडला महावीर न्यूज 29. शासकीय योजनाओं के सफल क्रियान्वयन एवं किसी भी शिकायत के लिये आम जनता को सरकारी कार्यालयों के चक्कर न लगाना पड़े, इस उद्देश्य से सरकार द्वारा सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 की व्यवस्था की है, जिससे पीडि़त को न्याय मिल सके। यह व्यवस्था भले ही बहुत लोगों के लिये वरदान साबित हो रही है, वहीं कई लोगों के लिए अभिशाप भी है। ऐसा ही एक मामला तहसील निवास की ग्राम पंचायत मेहरासिवनी निवासी खुशी राय का सामने आया है। जहां सीएम हेल्पलाइन खुशी राय के लिए अभिशाप साबित हो रही है।

खुशी ने बताया कि जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए उसके द्वारा कई बार पंचायत सचिव व रोजगार सहायक से पंचायत में जाकर संपर्क किया गया लेकिन हर बार कोई न कोई बहाना बनाकर उनके द्वारा खुशी को लौटा दिया गया। पंचायत सचिव व रोजगार सहायक द्वारा लगातार की जा रही लापरवाही के कारण खुशी ने इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन 181 में कर दी। जिसका खामियाजा खुशी को चुकाना पड़ रहा है, पंचायत सचिव द्वारा सीएम हेल्पलाइन की शिकायत वापस लेने के लिये धमकाया जा रहा है कि शिकायत वापस लो नहीं तो तुम्हारा नाम आवास प्लस से काट दिया जायेगा, तुम्हारी मां स्कूल में खाना बनाने जा रही है, उसे भी वहां से हटा दिया जायेगा। इसके साथ ही पंचायत स्तर पर योजना के लाभ से वंचित रखा जाएगा।

बताया गया कि पंचायत सचिव की तानाशाही से तंग आकर खुशी ने गुरुवार को नायब तहसीलदार आलोक सोनी को आवेदन देते हुए जन्म प्रमाण बनवाने की मांग की है। खुशी ने बताया कि पूर्व में भी इनके द्वारा तहसील आकर मौखिक रूप से इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी थी, जिसके कारण तहसीलदार के द्वारा जन्म प्रमाणपत्र त्वरित जारी करने संबंधी पंचायत सचिव को आदेशित किया गया था लेकिन समस्या जस की तस है। आज दिनांक तक जन्म प्रमाण पत्र नहीं बनाया गया।

शौचालय का भी नहीं किया जियो टैग 

बताया गया कि शासन की योजना शौचालय को लेकर भी जब कुछ माह पूर्व गणेश राय ने आवेदन दिया था, तो आवेदन जनपद से पास हो गया, लेकिन जब जियो टैग करने की बात आई तो जिओ टैग न करते हुए सहायक सचिव पवन तिवारी ने यह कह दिया कि आपका कुछ वर्षों पूर्व शौचालय बन गया है, मैं नहीं कर पाऊंगा जबकि कुछ इनके साथ ही अन्य आवेदनों पर जिओ टैक कर दिया गया।

फरमान-मेरे रहते नहीं मिलेगा योजना का लाभ

पीडि़ता द्वारा बताया गया कि सहायक सचिव पवन तवारी द्वारा ग्राम के ही राय परिवार के गणेश राय को शुरू से ही सरकारी योजनाओं पर रोक लगाया जा रहा है। कुछ न कुछ कमियां निकाल दी जाती हैं और अनावश्यक रूप से परेशान किया जाता है। जब इस बात का पता लगाया गया तो सूत्रों ने बताया कि पवन तिवारी का कहना हैं यह परिवार मेरी बुराई करता हैं, जिसको लेकर मुझे परेशानी हैं, जिस वजह से मेरे रहते इनको किसी भी योजनाओं का लाभ नहीं दे सकता।

तहसीलदार के निर्देशों की सचिव कर रहा अवहेलना

बताया गया कि खुशी राय का जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड त्रुटि सुधार के लिए बनाना है, जिसको लेकर तहसीलदार कार्यालय में आवेदन लगाया गया। वहीं तहसीलदार कार्यालय से पंचायत सचिव को जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए कहा गया लेकिन सचिव तो 181 की शिकायत को लेकर नाराज है, जिसके कारण तहसीलदार के निर्देशों की सचिव अवहेलना कर रहा है।

अनेकों अपात्रों को मिल रहा योजनाओं का लाभ 

सूत्रों ने बताया कि ग्राम पंचायत मेहरासिवनी में पंचायत सचिव व रोजगार सहायक द्वारा मनमाने ढंग से योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है, योजनाओं का लाभ पात्र परिवारों को दिलाने के स्थान पर मनमाने ढंग से ग्राम के कई अपात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिया गया है, जबकि पात्र हितग्राही शासकीय योजनाओं के लिए दर दर भटक रहे हैं।

इनका कहना है

मेरे द्वारा दोनों पक्षों को सुना गया है एवं जन्म प्रमाणपत्र बनाने संबंधित पत्र जनपद पंचायत को प्रेषित कर दिया गया है।
आलोक सोनी, नायब तहसीलदार निवास


रिपोर्टर- रोहित प्रशांत चौकसे



 

Leave a Comment