राज्य की विधानसभा एवं देश की संसद में जिले के युवा रखेंगे अपने विचार

राज्य की विधानसभा एवं देश की संसद में जिले के युवा रखेंगे अपने विचार

  • तीन जिलों के लिये आरडी कॉलेज नोडल संस्था चिन्हित
  • विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट में विचार रखने विद्यार्थी करें आवेदन

मंडला महावीर न्यूज 29. युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से तीन चरणों में युवा प्रतिभागियों को राज्य की विधानसभा एवं देश की संसद में विकसित भारत विजन में बोलने का एक सुनहरा अवसर भारत सरकार द्वारा युवाओं को प्रदान कर रहा है। इसके लिये 18 से 25 आयु वर्ग के युवा विद्यार्थी माय भारत पोर्टल के माध्यम से 09 मार्च तक पंजीयन कर प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।

पीएम कॉलेज आफ एक्सीलेंस रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंडला के प्राचार्य डॉ. अनिल गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2047 के विकसित भारत विजन में युवाओं के योगदान की महत्ता को दृष्टिगत रखते हुए युवा विद्यार्थी पोर्टल के माध्यम से पंजीयन कर प्रतियोगिता में सहभागिता कर संसद में अपने विचार रख सकते हैं। प्राचार्य श्री गुप्ता ने बताया कि 03 चरणों में आयोजित प्रथम चरण की जिला स्तरीय विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम के लिये मंडला डिण्डौरी और बालाघाट इन तीन जिलों के लिये पीएम कॉलेज आफ एक्सीलेंस रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंडला को भारत सरकार द्वारा नोडल संस्था के लिये चिन्हित किया गया।

युवा संसद में रखेंगे अपने विचार 

नोडल अधिकारी डॉ.अंकिता बिसेन ने बताया कि माय भारत पोर्टल पर युवा प्रतिभागी को पंजीकरण करने के बाद आपकी दृष्टि में विकसित भारत का क्या अर्थ है, इस विषय पर एक मिनिट का वीडियो अपलोड करना होगा। अपलोड किये गये वीडियो में से 150 उत्कृष्ठतम वीडियो को चयनित कर उन्हें एक राष्ट्र एक चुनाव इस विषय पर विचार रखने के लिए अमंत्रित किया जायेगा। इनमें से 10 सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिये किया जायेगा। तृतीय चरण में राज्य स्तर के विजेताओं को नई दिल्ली में संसद में अपने विचार प्रस्तुत करने के लिये आमंत्रित किया जायेगा। यह प्रतियोगिता युवाओं को वर्ष 2047 के विकसित भारत के विजन व दृटिकोण के प्रति युवाओं के योगदान, धारणा व ध्येय को प्रस्तुत करने के लिये समुचित मंच प्रदान करेगी।



 

Leave a Comment