ब्लड के लिए परेशान पिता के चेहरे में आई मुस्कान

ब्लड के लिए परेशान पिता के चेहरे में आई मुस्कान

  • सोशल मीडिया में पोस्ट पर तत्काल जिला अस्पताल पहुंचे सामाजिक कार्यकता अमित

मंडला महावीर न्यूज 29. रक्तदान महादान है, इसकी एहमियत सभी को पता है। स्वयं द्वारा किये गए रक्तदान से किसी के जीवन को बचाया जा सकता है। सोमवार को एक वक्या ऐसा ही हुआ, जब भुआबिछिया से एक जागरूक नागरिक आदित्य मिश्रा ने महावीर न्यूज 29 को जानकारी दी कि भुआबिछिया निवास अशोक सोनी की पुत्री का स्वास्थ्य काफी खराब है। चिकित्सक ने जांच परीक्षण के बाद उसका एचबी 4.9 ग्राम बताया। जिसके कारण श्री सोनी की बेटी काफी कमजोर हो गई थी।

जानकारी मिलते ही महावीर न्यूज 29  की टीम ने 15 वर्षीय बच्ची की मदद के लिए एक रक्तदान करने की आवश्यक सूचना सोशल मीडिया में पोस्ट की। भुआबिछिया निवासी बच्ची का ब्लड ग्रुप भी B+ (पॉजीटिव) था, जो ब्लड बैंक में भी उपलब्ध नहीं था। सोशल मीडिया में प्रकाशित जानकारी को जिला मुख्यालय के एक जागरूक मेकल जन कल्याण फाउंडेशन के संस्थापक एवं सामाजिक कार्यकर्ता अमित सिंधिया ने देखा और तत्काल ही सूचना में दिए गए नंबर पर संपर्क किया।

बताया गया कि सामाजिक कार्यकता अमित सिंधिया ने बिना देर किये बात करने के बाद तत्काल जिला अस्पताल पहुंच गए और बच्ची को रक्त उपलब्ध कराने अपना रक्तदान किया। चिकित्सक ने बताया कि बच्ची को खून की कमी हो गई थी। जिसके कारण इसे चार यूनिट ब्लड लगना था। दो यूनिट ब्लड सोमवार के दिन बच्ची को उपलब्ध कराया गया। जिसके बाद बच्ची का स्वास्थ्य अब पहले से बेहतर है।



 

Leave a Comment