विद्यार्थी परिषद नेता के घर अज्ञात लोगों ने किया पथराव
- कोतवाली में दर्ज कराई शिकायत
- घटना से परिवार व क्षेत्र में भय का माहौल
मंडला महावीर न्यूज 29. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत कार्यसमिति सदस्य वागीश पटैल के घर में पथराव की घटना सामने आई है। घटना शुक्रवार रात्रि की है, जहां अज्ञात लोगों ने वागीश पटेल के घर में पथराव किया। घटना की सूचना के बाद कोतवाली थाना प्रभारी सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपियों को पकडऩे में नकाम रही।
जानकारी के अनुसार राजीव कॉलोनी में शुक्रवार रात्रि 9 से 9.30 बजे के बीच अभाविप कार्यकर्ता वागीश पटेल के घर में पत्थरबाजी की गई। रात्रि 9 बजे वागीश पटेल अपने घर में भोजन कर रहे थे कुछ समय बाद बाहर से कुछ आवाज आना शुरू हुई उन्होंने अपने घर से देखा तो घर पर पत्थर आ रहे थे। जब उन्होंने घर के बाहर निकल कर पत्थर कहां से आ रहे देखने का प्रयास किया तो उन्हें निशाना बनाकर उन पर भी पत्थर मारने का प्रयास किया गया।
बताया गया कि यह घटना अज्ञात व्यक्ति द्वारा की गई है जिसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है। इस घटना से उनका परिवार व आस पास मोहल्ले के लोग डरे और सहमे हुए हैं। सुरक्षा की मांग कर रहे है। पूरे घटनाक्रम की वागीश पटेल ने कोतवाली थाना मंडला में रिपोर्ट दर्ज करा दी है, परिवार की मांग है कि जिस भी व्यक्ति ने यह कार्य किया है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। जिससे समाज में अन्य किसी के साथ कोई घटना घटित न हो। पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस प्रशासन भी अब कार्रवाई में जुट कर आरोपी की तलाश कर रहा है।
इनका कहना है
राजीव कॉलोनी क्षेत्र में पथराव की शिकायत की गई थी। अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।
शफीक खान, कोतवाली थाना प्रभारी