दो हफ्तों के सघन उपचार के बाद स्वस्थ हुआ शिशु

दो हफ्तों के सघन उपचार के बाद स्वस्थ हुआ शिशु

  • नवजात को गहन शिशु चिकित्सा इकाई में गंभीर हालत में किया गया था भर्ती

मंडला महावीर न्यूज 29. मातृ एवं शिशु मृत्यु को कम करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। 14 फरवरी को जिला चिकित्सालय की गहन शिशु चिकित्सा इकाई में ग्राम किंदरई विकासखंड घंसौर के एक नवजात शिशु को अत्यंत गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था। सीएमएचओ डॉ. केसी सरोते से मिली जानकारी के अनुसार शिशु की माता का नाम निशु, पिता पंकज कोसले, ग्राम किंदरई घंसौर, जिला सिवनी के निवासी हैं। जन्म के तुरंत बाद बच्ची रोई नहीं, सांस लेने में तकलीफ हो रही थी एवं झटके आ रहे थे। गहन शिशु चिकित्सा इकाई में 2 सप्ताह तक चिकित्सकों की देखरेख और उपचार के बाद शिशु पूरी तरह से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज कर दिया गया है।

शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंकित चौरसिया ने बताया कि महिला का प्रसव 14 फरवरी को प्राइवेट योगीराज अस्पताल में हुआ था। बच्ची का वजन 3 किलो 100 ग्राम था। सांस लेने में दिक्कत तथा किसी तरह का रूदन नहीं करना चिंताजनक था जिसके कारण शिशु को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया था। बच्ची की कंडीशन बहुत खराब रही। सांस लेने में दिक्कत, झटके आने की समस्या बनी हुई थी और बच्ची गंदा पानी पी ली थी। बच्चे को सांस नली डालकर कर पदजनइंजम कर वेंटीलेटर पर रखा गया और इलाज जारी रहा।

बच्ची के पिता पंकज कोसले ने बताया गया कि डॉक्टर के अथक प्रयास एवं स्टॉफ की मॉनीटरिंग से धीरे धीरे नवजात की हालत मे सुधार आया। 13 दिनों के इलाज के बाद बच्चा स्वस्थ है। 25 फरवरी को अस्पताल से छुट्टी दी गई। मैं खुश हूं, मेरा बच्चा स्वस्थ है। डॉक्टर एवं स्टाफ का व्यवहार बहुत अच्छा रहा, सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं।



 

Leave a Comment