ग्रामीण बैंक प्रबंधक ने जनपद पंचायत अध्यक्ष और खाताधारकों से किया अभद्र व्यवहार
- घुघरी ग्रामीण बैंक मैनेजर खाताधारकों को कर रहे परेशान
- विड्रॉल और पासबुक फाड़कर फेकने का भी लगाए आरोप
- जनपद पंचायत अध्यक्ष ने कलेक्टर एवं बैंक अधिकारी से की बैंक मैनेजर की शिकायत
मंडला महावीर न्यूज 29. जिले में शासकीय अधिकारी, कर्मचारियों की मनमानी और अभद्र व्यवहार की खबरें आम हो चुकी है। एक ऐसा ही मामला घुघरी विकासखंड के ग्रामीण बैंक शाखा का सामने आया है। जहां घुघरी के मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक विजय कुमार पर जनपद पंचायत अध्यक्ष और अन्य खाता धारकों के साथ अभद्र व्यवहार और बदसलूकी करने आरोप लगाया गया है। जनपद पंचायत घुघरी अध्यक्ष श्रीमति जनिया बाई मरावी ने इसकी शिकायत संबंधित बैंक अधिकारी एवं जिला कलेक्टर से करते हुए शाखा प्रबंधक को हटाने की मांग की है।
घुघरी जनपद पंचायत अध्यक्ष जनिया बाई मरावी ने बताया कि 25 फरवरी को स्वयं और अन्य खाता धारक ग्रामीण बैंक शाखा पहुंचे। जहां शाखा प्रबंधक द्वारा उनके और अन्य खाताधारकों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए बदसलूकी की है। अध्यक्ष ने बताया कि बैंक में मौजूद खाता धारकों के विड्रॉल करीब 12 बजे दिन में जमा करा लिये गए थे और बैंक का चैनल गेट लगाकर अंदर से ताला लगा दिया गया। ताला लगाने के दौरान इन्होनें अपने बीसी एवं कुछ इनके खास खाता धारकों को भुगतान कर दिया गया। लेकिन शेष खाताधारकों को शाम पांच बजे तक रोककर रखा गया। सर्वर नहीं चल रहा है कहा गया। इसके बाद सर्वर नहीं चलने का कहकर पांच बजे के बाद जाने के लिए कहां गया।
बताया गया कि खाताधारकों के साथ उस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष जनिया बाई मरावी भी मौजूद थी। लोगों की परेशानी देखते हुए उन्होंने स्वयं बैंक प्रबंधक से बात करते हुए उनसे कहां कि दोपहर से लेकर शाम तक आप लोगों ने बाद में आने वाले खाताधारक को पेमेंट किये है, उनके लिए सर्वर चल रहा था, जो भुगतान लेने के लिए घंटो इंतजार कर रहे है, उनके लिए सर्वर बंद कैसे हो गया। तब शाखा प्रबंधक ने जनपद अध्यक्ष और वहां उपस्थित दूर दराज से आए खाता धारकों को अपशब्द बोला एवं अपमानित किया गया। इसके साथ ही शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने की धमकी भी प्रबंधक द्वारा दी गई।
बाजार से अधिक दर में पैसे लेने मजबूर
खाताधारकों ने बताया कि बैंक प्रबंधक द्वारा हमेशा ही ऐसे गलत व्यवहार किया जाता है। दिन भर खड़े रहने के बाद शाम को भगा देते है। खाता धारकों ने बताया कि महीनों से किराया खर्च करके बैंक आते है, लेकिन इनके द्वारा बैंक से राशि नही दी जाती है। इसके साथ ही कभी-कभी तो विड्रॉल और पासबुक को भी फाड कर फेक देते है। खाताधारकों का कहना है कि बैंक प्रबंधक द्वारा कुछ व्यपारियों को उनको निजी स्वार्थ के चलते एक मुस्त पैसा दे दिया जाता है। इधर बैंक से भुगतान नही होने पर खाता धारक मजबूर होकर बाजार से अधिक दर में पैसे लेकर अपना काम चलाते है। इनके द्वारा एक महिला जनप्रतिनिधि एवं अन्य खाता धारकों के साथ अभद्र व्यवहार एवं वदसलूकी की गई।
आंदोलन करने की दी चेतावनी
बताया गया कि बैंक प्रबंधक के इस व्यवहार से क्षेत्र की जनता में आक्रोश है। खाताधारकों और क्षेत्रीयजनों का कहना है कि ऐसेे शाखा प्रबंधक को घुघरी शाखा से तत्काल अलग किया जाए। खाताधारकों और जनपद अध्यक्ष ने कहां कि यदि 15 दिनों के अंदर बैंक प्रबंधक को अलग नही किया गया तो जन आंदोलन एवं धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन, प्रशासन की होगी। जनपद अध्यक्ष और खाताधारकों ने संबंधित विभाग के बैंक अधिकारी एवं जिला कलेक्टर से शिकायत कर शाखा बैंक प्रबंधक को हटाने की मांग की है।
रिपोर्टर- दुर्गेश प्रजापति घुघरी ✍️