संघर्ष की कहानी, टोकन सिस्टम, कुख्यात मूवी, माईक्रो बीट, कार्यक्रम समेत प्रमुख खबरें

संघर्ष की कहानी, टोकन सिस्टम, कुख्यात मूवी, माईक्रो बीट, कार्यक्रम समेत प्रमुख खबरें


ईट भट्टे से शुरू हुआ संघर्ष का सफर, अब प्रदेश की है पीएचई मंत्री

  • पंचायत से शुरू हुआ था राजनैतिक सफर, महिलाओं के लिए बनी प्ररेणा
  • सरपंच से प्रदेश में कैबिनेट मंत्री बनने का सफर रहा प्रेरणादायक
  • पीएचई कैबिनेट मंत्री बनने से पहले ईट भट्टे में कर चुकी दिहाड़ी मजदूरी
  • तीन बार रह चुकी जिला पंचायत अध्यक्ष

मंडला महावीर न्यूज 29.  भारत के राजनीतिक परिदृश्य में कुछ ही लोग ऐसे होते हैं जो अपनी मेहनत, संघर्ष और ईमानदारी के बल पर उच्च स्थान प्राप्त करते हैं। मध्यप्रदेश की राजनीति में संपतिया उइके एक ऐसा ही नाम है, जो समाज के वंचित और पिछड़े वर्गों के सशक्तिकरण के लिए लगातार काम कर रही हैं। उनका जीवन हर महिला, विशेष रूप से आदिवासी समुदाय की महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। एक साधारण आदिवासी परिवार में जन्म लेने के बाद मजदूरी करते हुए शिक्षा ग्रहण करने से लेकर तीन बार जिला पंचायत अध्यक्ष बनने और फिर राज्यसभा सांसद इसके बाद अब मुख्यमंत्री मोहन यादव की कैबिनेट में मंत्री बनने तक का उनका सफर प्रेरणा से भरा हुआ है। उनका संघर्ष यह दर्शाता है कि अगर संकल्प मजबूत हो तो कोई भी बाधा सफलता की राह में रोड़ा नहीं बन सकती।

सफलता एक रात की कहानी नहीं होती है, इसके लिए ईंट की तरफ आग भट्टे में तपना पड़ता है, इसके बाद ही व्यक्ति मंजिल तक पहुंच पाता है और सफलता मिलती है। ऐसे ही हमारे आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला की कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके की कहानी है, जिसने दिहाड़ी में काम करने से लेकर मंत्री पद तक का सफर किया। इनके इस सफर में कई उतार चढ़ाव आए, लेकिन इन्होंने कभी भी हार नही मानी और आज प्रदेश की पीएचई मंत्री पर विराजमान है। इन्होंने इस मुकाम को हासिल करने से पहले अपने परिवार की मदद के लिए ईट भट्टे में मजदूरी की।

जानकारी अनुसार मध्यप्रदेश सरकार में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री और मंडला विधानसभा क्षेत्र से विधायक संपतिया उईके की कहानी वर्तमान की नारी सशक्तिकरण की जीवंत मिशाल है। मंडला के जनजातीय समाज से ताल्लुक रखने वाली मंत्री श्रीमति संपतिया उइके की कहानी राजनीतिक या सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने के इच्छुक महिलाओं के लिए एक प्रेरणा है। एक सरपंच के रूप में कार्य कर चुकीं संपतिया भारत के उच्च सदन (राज्यसभा) में भी मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। इसके अलावा वह तीन बार जिला पंचायत अध्यक्ष भी रह चुकी हैं। संपतिया उइके का राजनीतिक सफर काफी संघर्षों भरा रहा। उन्होंने गरीबी को बहुत पास से महसूस किया है। राजनीति में आने से पहले वे ईट भट्टे में दिहाड़ी मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करती थी। यहीं से इनका संघर्ष शुरू हुआ।

माँ से मिली पढऩे की प्रेरणा 

बताया गया कि आदिवासी कोटे से मंत्री बनी सम्पतिया उइके वर्ष 1999 में सरपंच बनने से पहले वे परिवार के पालन पोषण के लिए उन्हें ईंट भ_े पर मजदूरी तक करनी पड़ी। सरपंच के बाद वे जिला पंचायत सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद भी रहीं। इसके बाद मंडला विधायक और प्रदेश की पीएचई मंत्री बनी। संपतिया उइके ने बताया कि उनकी नानाजी प्राईमरी में शिक्षक थी, मां 8वीं तक पढ़ी थीं और वे चाहती थीं कि मैं उनसे ज्यादा पढ़ूं, इसलिए वो हमेशा मेरा हौसला बढ़ाती। गांव में प्राईमरी स्कूल के बाद सम्पतिया उइके ने आठवीं तक की पढ़ाई धुतका गांव से की। इसके बाद उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी। मंत्री संपतिया उइके ने बताया कि उनकी मां ने उन्हें पढऩे के लिए प्रेरित किया था। वैसे ही उन्होंने अपनी बेटियों को पढ़ाया है। उनका कहना है कि पढऩे की कोई उम्र नहीं होती। 2022 में श्रीमति संपतिया उइके ने स्वयं हिंदी में एमए की डिग्री हासिल की। उस समय वह राज्यसभा में सांसद थी।

आईएएस ओर नेता बनना चाहती थी श्रीमति संपतिया

उन्होंने बताया कि वह आईएएस या नेता बनना की प्रतिज्ञा ली थी। जिसके लिए वह अपनी मां की प्रेरणा से आगे पढ़ती गई। उन्होंने बम्हनी नगर से 12वीं की पढ़ाई की थी। 12वीं के बाद आगे की पढ़ाई उन्होंने मंडला में हॉस्टल में रहकर पूरी की। उन्होंने बताया कि उनका स्कूल उनके गांव से करीब 13 किमी दूर था। वह अपनी बहन के साथ साइकिल से स्कूल आती थी। स्कूल और उनके गांव के बीच नदी थी, जिसे पार करके स्कूल जाती थी। कभी कभी आने जाने में परेशानी का सामना भी करना पड़ता था, स्कूल से लौटते समय लेट भी हो जाते थे। पढ़ाई करने के दौरान ही उन्होंने इन परेशानी को देखते हुए आईएएस बनने या नेता बनने की प्रतिज्ञा ली कि नदी में पुल बनवाउंगी जिससे दूसरों को तकलीफ ना झेलना पड़े। वर्ष 2014 में ये मौका मिला, उस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयास से इस नदी पर पुल बना। उस समय श्रीमति संपतिया उइके जिला पंचायत अध्यक्ष थी।

ईट, भट्टे में किया काम 

श्रीमति संपतिया उइके की शादी सन 1990 में टिकरवारा निवासी संजय उइके के साथ हुई। उसी समय संपतिया के पति का चयन पटवारी में हो चुका था, लेकिन पोस्टिंग नहीं हुई थी। उस दौरान भी उनके परिवार की स्थिति ठीक नहीं थी। परिवार चलाने के लिए श्रीमति संपतिया ने ईट भट्टे ओर खेतों में दिहाड़ी मजदूरी का काम भी करना पड़ा। ये उनके लिए बुरा दौर था, लेकिन यह दौर ज्यादा दिन नहीं चला। उनके पति की पोस्टिंग डिंडौरी जिले में हुई। इसके बाद भी उन्होंने मुझे आगे पढऩे के लिए प्रेरित किया और अपने सास, ससुर के साथ ही गांव में रहकर एक महिला मंडल बनाया और गांव के बच्चों को पढ़ाना शुरू किया। इसके बाद उन्होंने एक स्कूल खोला ओर पढ़ाने लगी।

सरपंच से कैबिनेट मंत्री तक का सफर 

उन्होने बताया कि 1999 में टिकरवाड़ा गांव की सरपंच निर्विरोध चुनी गईं। सरपंच चुनने के बाद उन्हे अपनी प्रतिज्ञा पूरी करने का मार्ग मिल गया। उनका कहना था कि भले ही मैं मायके में अपने गांव का विकास नहीं कर सकी, लेकिन मुझे ससुराल में ये मौका मिला। सरपंच का चुनाव लडऩे से पहले मैंने एक शर्त रखी कि मेरे सामने कोई दूसरा प्रत्याशी खड़ा न हो। गांव के सभी लोगों की मर्जी होगी, तभी मैं चुनाव लड़ूंगी। गांव के लोगों ने साथ दिया और 1999 में सामान्य सीट से निर्विरोध सरपंच चुन ली गई। इसके बाद वे तीन बार जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी। वर्ष 2013 में भाजपा ने उन्हें मंडला से विधानसभा चुनाव का टिकट दिया, लेकिन 1700 वोटो से हार हुई। इसके बाद 2017 तक सम्पतिया जिला पंचायत अध्यक्ष रहीं। तीसरी बार उनका निर्वाचन निर्विरोध हुआ था। 2017 में भाजपा के दिग्गज अनिल माधव दवे के निधन से खाली हुई राज्यसभा सीट के लिए पार्टी ने उन्हें प्रत्याशी बनाया और यहां भी वे निर्विरोध चुनी गईं। 10 वर्ष बाद 2023 में पार्टी ने उन्हें मंडला विधानसभा सीट से एक बार फिर प्रत्याशी बनाया। इस बार सम्पतिया उइके ने यह चुनाव 15 हजार से अधिक वोटों से जीत दर्ज कर विधायक चुनी गईं और मध्यप्रदेश भाजपा सरकार में पीएचई विभाग में कैबिनेट मंत्री बन गई।



मूलवती के प्रयास से किसानों को मिला सोलर लिफ्ट इरीगेशन

  • पढ़ाई में बच्चों की रूचि बढ़ाने लगवाए डिजिटल बोर्ड
  • परिवार को बेहतर जीवन देने मूलवती ने किया संघर्ष

मंडला महावीर न्यूज 29. किसी भी समाज की प्रगति में महिलाओं का योगदान बेहद महत्वपूर्ण होता है और यह सच गाँवों में भी है। गाँव की महिलाएं, जिनकी कड़ी मेहनत और संघर्ष की कोई सीमा नहीं होती, कई बार समाज में बदलाव की सच्ची नायिका बन जाती हैं। ऐसी ही एक कहानी है आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला के ब्लाक नारायणगंज के गांव माड़ोगढ़ की महिला मूलवती की है, जिसने इस बात को सच करके दिखाया।

कुछ कर गुजरने की चाह हो तो कोई भी चीज मुश्किल नहीं होती है। नारायणगंज के एक छोटे गांव माड़ोगढ़ निवासी मूलवती मरावी ने काफी संघर्ष करने के बाद अपना जीवन बेहतर करने के साथ गांव और वहां पढऩे वाले बच्चों के भविष्य के लिए बहुत कुछ किया। इनके इस योगदान की सराहना की जाती है। बताया गया कि मूलवती का गांव माड़ोगढ़ विकास के मामले में पिछड़ा हुआ था, और यहाँ के लोग खेती पर निर्भर थे। मूलवती का जीवन बेहद संघर्षपूर्ण था, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी।

शुरुआत में किया संघर्ष 

मूलवती के परिवार की स्थिति बहुत ही खराब थी। उनके पति की आय बहुत कम थी और घर का खर्चा भी मुश्किल से चलता था। मूलवती ने महसूस किया कि अगर उन्हें अपने परिवार को बेहतर जीवन देना है, तो उन्हें खुद कुछ करना होगा। शुरुआत में उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा, क्योंकि गाँव की पारंपरिक सोच और समाज की मानसिकता महिलाओं को काम करने के लिए प्रेरित नहीं करती थी। मूलवती ने अपनी सोच बदली और कुछ कर गुजरने की ठान ली। जिसमें उसे सफलता मिली।

वीपीआरपी से जुडऩे के बाद सफर हुआ शुरू

मूलवती ने अपनी जि़न्दगी में बदलाव लाने के लिए सबसे पहले समूह स्तर पर बन रही ग्राम स्तरीय गरीबी उन्मूलन परियोजना (वीपीआरपी) में अपने सभी हकदारी योजनाओं का विवरण दिया एवं आजीविका को सुद्रण करने के लिए सिंचाई में सहायता के लिए बात रखी। गांव में विद्यालय तो थे लेकिन बच्चो का विद्यालय के प्रति रूचि कम हो रही थी। जिसके कारण गाँव में बच्चों में शिक्षा का स्तर कम था। ग्राम स्तर की वीपीआरपी योजना में स्कूल के इस मुद्दे को भी मूलवती द्वारा जुड़वाया गया। जिसके बाद ग्राम में विकास की शुरूआत हुई।

मुनाफे के साथ बच्चों का भविष्य भी संवरा 

मूलवती ने अपनी आजीविका को बढ़ाने के लिए अन्य समाज सेवी संस्थाओं के साथ मिलकर कार्य करना शुरू किया एवं विभिन्न प्रशिक्षण प्राप्त किए। मूलवती ने ग्राम में आजीविका बढ़ाने के लिए विभिन्न संसाधनों पर ग्राम की महिलाओं को प्रशिक्षण देना शुरू किया। मूलवती की लगन और उत्साह को देखते हुए आजीविका मिशन की सहायता से ग्राम स्तर पर कार्य कर रही प्रदान संस्था द्वारा मूलवती के समूह को सोलर लिफ्ट इरीगेशन दिया गया। जिससे मूलवती एवं अन्य गांव के किसानों को साल में 3 फसल लेने में सहायता मिली। जिससे किसानों का आर्थिक विकास शुरू हो गया। ग्राम के किसानों को पहले से ज्यादा मुनाफा होने लगा। इसके साथ ही गांव के स्कूल में बच्चो की रूचि बढ़ाने के लिए आजीविका मिशन ने प्रदान से अभिसरण द्वारा स्कूल में 2 डिजिटल बोर्ड लगवाए। जिससे बच्चों में पढऩे की रूचि बढऩे लगी। बच्चे अब स्कूल जाने से कतराते नहीं है, अब अपना अच्छा भविष्य संवारने प्रतिदिन शाला जाने लगे है।

उदाहरण बन गई मूलवती 

आज मूलवती न सिर्फ एक सफल किसान हैं, बल्कि वह एक सामाजिक कार्यकर्ता भी बन चुकी हैं। उन्होंने अपने गाँव में महिलाओं के लिए कई प्रशिक्षण कार्यक्रम कर रही है। जिससे गांव के किसान और महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर अपनी आर्थिक स्थिति को और बेहतर कर सके। मूलवती का गांव आज उनके संघर्ष और सफलता की कहानी का उदाहरण बन चुका है।



मीरा दीदी के घर पहुँचे अधिकारी

  • योजनाओं के विषय में की चर्चा
  • शासन की योजनाओं का लिया फीडबैक

मंडला महावीर न्यूज 29. कलेक्टर सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा नारायणगंज क्षेत्र के भ्रमण के दौरान ग्राम चुटका में आदिवासी महिला मीराबाई मरावी के घर पहुँचे एवं शासन की योजनाओं का फीडबैक लिया। मीरा दीदी ने शासन से मिल रही योजनाओं के विषय में चर्चा की। अधिकारियों ने दीदी से बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की अपील की। मीरा दीदी के आग्रह पर उनके घर स्वल्पाहार भी किया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर  राजेन्द्र कुमार सिंह, एसडीएम निवास शाहिद खान, सीईओ जनपद पंचायत नारायणगंज गौरीशंकर डेहरिया व सरपंच चुटका उपस्थित रहे।



 


नई पीढ़ी कौशल के क्षेत्र में आए आगे-सोमेश मिश्रा

  • कलेक्टर ने किया नारायणगंज चुटका का भ्रमण

मंडला महावीर न्यूज 29. कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने नारायणगंज विकासखंड के परमाणु परियोजना ग्राम चुटका का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित जन समुदाय से चर्चा करते हुए कहा कि नई पीढ़ी को कौशल के क्षेत्र में आगे आना चाहिए। शासन की कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लाभ उठाते हुए कौशल विकास के प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार के क्षेत्र में युवाओं को आगे बढऩा चाहिए। भ्रमण के दौरान उन्होंने सचिव को निर्देशित किया कि ग्राम के दसवी पास युवक-युवतियों की सूची बनाएं तथा उन्हें उनकी रूचि अनुसार कौशल विकास के प्रशिक्षण हेतु प्रेरित करें।


युवाओं को प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की जानकारी देते हुए कलेक्टर ने कहा कि शासन द्वारा युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनका लाभ लेकर युवा न सिर्फ स्वयं का रोजगार स्थापित कर सकते हैं अपितु अपने साथ अन्य लोगों को भी रोजगार दे सकते हैं। हमारी युवा पीढ़ी को रोजगार मांगने वाले स्थान पर रोजगार देने वाला बनने की आवश्यकता है।


उन्होंने युवाओं से नशामुक्ति के लिए आगे आने की अपील की। इस दौरान ग्रामीणजनों से ग्राम की समस्याओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई। पीएचई विभाग के अधिकारियों को पेयजल के लिए सर्वे करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, एसडीएम निवास शाहिद खान, सीईओ जनपद पंचायत नारायणगंज श्री गौरीशंकर डेहरिया, सरपंच चुटका एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

नशे को न, जिंदगी को हाँ – एसपी 

चुटका भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा ने उपस्थितजनों को साईबर अपराध के विषय में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज के समय में मोबाईल के माध्यम से फोन, वीडियो कॉल आदि के जरिए ठगी की जा रही है, इसके विषय में जागरूकता बहुत जरूरी है। युवाओं से चर्चा करते हुए उन्होंने ऑपरेशन क्लीन स्वीप की जानकारी देते हुए कहा कि नशामुक्त समाज के लिए हमारे युवाओं को आगे आना आवश्यक है। हमें नशे को न, जिंदगी को हाँ कहने की आवश्यकता है।



नारायणगंज में मंत्री प्रहलाद पटेल का पुतला जलाने की कोशिश

  • कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

मंडला महावीर न्यूज 29. नारायणगंज बस स्टेंड में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के मंत्री प्रहलाद पटेल के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने नारायणगंज बस स्टैंड में विरोध प्रदर्शन करते हुए कार्यकर्ताओं ने मंत्री का पुतला जलाने की कोशिश की। टिकरिया पुलिस ने प्रदर्शन को देखते हुए बस स्टैंड परिसर में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया था। फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर मौजूद थी। टिकरिया पुलिस ने कार्यकर्ताओं से पुतला छीनने की कोशिश की और पुतला को जलने नहीं दिया।

बताया गया कि विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मागन लाल सोनी ने मंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्री जनता की मांगों को भीख बताकर लोकतंत्र का अपमान कर रहे हैं। जिस पर प्रदेश सरकार मौन है। प्रदर्शन के दौरान भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। प्रदर्शन के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष मांगन लाल सोनी, रघुनंदन विश्वकर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजुल ज्योतिषी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष रितेश सोनी, नगर अध्यक्ष रूपेश अग्रवाल, विपिन छत्रपाल सोनी, संदीप सोनी, गुन्ना सिंगरौली, ग्राम पंचायत पडरिया सरपंच छुट्टियल तेकाम, हिरदेश साहू, बलराम साहू, मुबारक ख़ान, प्रिंस अग्रवाल, राजाराम कूड़ापे, संदीप तिवारी, सौरभ साहू, गंगाराम यादव, राजू मरावी, सिद्धार्थ सोनी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, यूथ कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।



 


CY Skin Test  के लिए मिले दो हजार डोज, 342 का हुआ परीक्षण

  • 6 टीबी मरीज मिले पॉजीटिव, युद्ध स्तर में चल रही जांच

मंडला महावीर न्यूज 29. आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला में अब CY Skin Test के जरिये समय से पहले टीबी संक्रमितों की पहचान हो रही है। यह एक त्वचा जांच है जिसमें उन लोगों की जांच की जाएगी, जो टीबी संक्रमितों के संपर्क में आए हो, इसके साथ ही 18 वर्ष से अधिक, डायबीटिज के मरीज, डायलिसिस मरीज, कैंसर के मरीज, स्वास्थ्य कर्मी समेत अन्य जोखिम वाले मरीजों की जांच सी-वाई स्किन टेस्ट के माध्यम से किया जाना है। ऐसे लोगों को हाई रिस्क श्रेणी में रखा जाता है। इस जांच से यह पुष्टि हो जाती है कि शरीर में टीबी का बैक्टीरिया मौजूद है या नहीं। यदि रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो संबंधित रोगी में भविष्य में टीबी होने की आशंका हो सकती है।

जानकारी अनुसार वर्ष 2025 तक पूरे देश को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य है। इसके लिए घर-घर जाकर टीबी की पहचान करके उन्हें टीबी का उपचार दिलाया जा रहा है। इसी के साथ एक नई पहल सीवाई स्किन टेस्ट की गई है। जिसमें टीबी संक्रमण की जांच की जा रही है। इसके पहले विगत वर्ष टीबी बीमारी से व्यस्कों को बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीकाकरण अभियान चलाकर टीका लगाया गया था। अब त्वचा से जांच कर टीबी बीमारी को रोकने की कवायद की जा रही है। इस जंग को जीतने में स्वास्थ्य विभाग का अमला, आशा कार्यकर्ता, आशा सहयोगनी, एएनएम, एमपीडब्ल्यू, सुपरवाईजर, सीएचओ, एसटीएस, एसटीएलएस मैदानी स्तर पर उतर गया है। जिससे इस टीबी की जंग को जीता जा सके।

जिला क्षय अधिकारी डॉ. सुमित सिंगोर ने बताया कि राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत अब सीवाई स्कीन परीक्षण के माध्यम से छिपे हुए टीबी के संक्रमण की पहचान की जा रही हे। टीबी संक्रमण की जांच के लिए मंडला जिले को सीवाई स्कीन स्टेट के लिए 2 हजार डोज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 342 का परीक्षण किया जा चुका है। इस परीक्षण में 6 टीबी पॉजिटिव मरीज निकलकर सामने आए है। एसटीएलएस अलोक अवधवाल ने बताया कि टीबी दो प्रकार से होती है। जिसमें सक्रिय टीबी की पहचान के लिए उसके लक्षण के आधार पर खंखार की जांच और चेस्ट एक्सरे से टीबी बीमारी की जांच की जाती है। लेकिन इस जांच में छिपी हुई टीबी का रिजल्ट सामने नहीं आता है। छिपी हुई टीबी के संक्रमण की जांच के लिए जिले में सीवाई त्वचा जांच भी की जा रही है। सीवाई टेस्ट में छिपी हुई टीबी की जांच जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में की जा रही है। मंडला जिले में जिला अस्पताल समेत ग्रामीण क्षेत्रों में एएनएम और सीएचओ के माध्यम से टेस्ट किये जा रहे हैं।

328 सक्रिय मरीज 

स्वास्थ्य विभाग का मैदानी अमला जिले को टीबी मुक्त बनाने के लिए पुरजोर प्रयास कर रहा है। लगातार स्क्रीनिंग स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा की जा रही है, जिसमें टीबी पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं। वर्ष 2024 में कुल 1721 पॉजिटिव सामने आए, जिसमें 1247 पब्लिक नोटिफाइड और प्राइवेट नोटिफाइड में 474 मरीज शामिल है। इसके साथ ही इस वर्ष 2025 में अभी तक 328 पॉजिटिव मरीज सामने आए है, जिसमें 271 पब्लिक नोटिफाइड और 57 प्राइवेट नोटिफाइड हैं। जिले में मिले सक्रिय टीबी मरीजों का उपचार किया जा रहा है। इसके साथ ही इन्हें पोषण युक्त आहार लेने की सलाह दी जा रही है। वहीं निक्षय मित्रों द्वारा टीबी मरीजों को फूड बास्केट भी दिए जा रहे है।

ऐसे किया जा रहा त्वचा से टीबी संक्रमण की जांच 

जिला क्षय अधिकारी डॉ. सुमित सिंगोर ने बताया कि सी-वाई टीबी स्कीन जांच करने के लिए सभी ब्लाकों के स्वास्थ्य संस्थाओं को सी वाई स्कीन जांच के वायल दिए गए हैं। एक वायल में 10 डोज है। टेस्ट सोल्यूशन को इंट्राडर्मल रूट 15 डिग्री से लगाया जाता है। इसमें त्वचा पर कठोरता आ जाती है। इसकी रीडिंग 48 से 72 घंटों के बीच की जाती है। जिसमें कठोरता 5 एमएम से अधिक होने की स्थिति में टीबी संक्रमण की उपस्थिति को माना जाता है और फिर टीबी निवारक उपचार शुरू किया जाता है।

पहले एक्टिव टीबी की होती है जांच 

एसटीएलएस अलोक अवधवाल ने बताया कि सी-वाई स्कीन टेस्ट करने से पहले संबंधित व्यक्ति की खंखार की जांच ओर छाती का एक्सरे कराया जाता है। इन जांचों में यदि संबंधित व्यक्ति की जांच रिपोर्ट में टीबी संक्रमण मिल जाता है तो उस व्यक्ति का उपचार शुरू कर दिया जाता है और सीवाई त्वचा जांच नहीं की जाती है। यदि एक्सरे और खंखार जांच में टीबी का संक्रमण नहीं मिलता है तो उक्त व्यक्ति की सीवाई त्वचा जांच की जाती है, जिससे उस व्यक्ति में छिपी हुए टीबी के संक्रमण की जांच होती है। यदि इसमें व्यक्ति की जांच पॉजीटिव आती है तो उपचार तत्काल शुरू कर दिया जाता है।



एक लाख 30 हजार का टैक्स बकाया, फिर भी संचालित हो रही थी यात्री बस

  • आरअीओ के चैकिंग अभियान में 32 वाहनों की हुई जांच
  • नियम विरूद्ध चल रहे 5 वाहनों पर की चालानी कार्रवाई

मंडला महावीर न्यूज 29. जिले की सड़कों में अनफिट समेत जर्जर हालत में सवारी वाहनों का संचालन किया जा रहा है। ऐसे वाहनों में यात्रा करना यात्रियों के लिए खतरे से खाली नहीं है। मंडला आरटीओ अधिकारी द्वारा लगातार वाहनों की जांच की जा रही है। जिससे जिले की सड़कों में नियमानुसार वाहन का संचालन हो सके।
जानकारी अनुसार जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रमा दुबे द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए राजस्व लक्ष्य को शत-प्रतिशत प्राप्त करने के लिए मंडला जिले में बकाया कर वाहनों एवं नियम विरूद्व संचालित वाहनों पर चैंकिग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान गुरूवार को मंडला जिले के विभिन्न मार्ग पर वाहनों की सघन चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान 32 वाहनों की जांच की गई, जिसमें बकाया टेक्स, फिटनेस, परमिट, बीमा, पीयूसी, अग्निशमन यंत्र, फस्र्ट एण्ड बॉक्स, ओव्हरलोडिंग एवं अधिक किराया लेने आदि की जांच की गई।

बताया गया कि जिले की सड़कों पर नियम विरूद्ध चल रहे 5 वाहनों पर मोटरयान अधिनियम 1988 की विभिन्न प्रावधानों के तहत 15 हजार रूपए का समन शुल्क वसूल किया गया। वहीं एक यात्री बस बिना कर चुकाए संचालित हो रही थी। इस बस का बकाया कर 01 लाख 29 हजार 30 रूपए था। जिसे जप्त कर परिवहन कार्यालय मंडला में सुरक्षार्थ रखा गया है। चैकिंग अभियान से वाहन स्वामिओं में भय बना हुआ है एवं दस्तावेज दुरूस्त कराने के लिए परिवहन कार्यालय मंडला में पहुंच रहे हैं। चैकिंग अभियान में परिवहन कार्यालय मंडला से राहुल उइके एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।



खुशी के लिए सीएम हेल्पलाइन बनी अभिशाप

  • जन्म प्रमाण के लिये पंचायत सचिव कर रहा टाल-मटोल
  • शासकीय योजनाओं से वंचित रखने की दी धमकी
  • ग्राम पंचायत मेहरा सिवनी का मामला

मंडला महावीर न्यूज 29. शासकीय योजनाओं के सफल क्रियान्वयन एवं किसी भी शिकायत के लिये आम जनता को सरकारी कार्यालयों के चक्कर न लगाना पड़े, इस उद्देश्य से सरकार द्वारा सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 की व्यवस्था की है, जिससे पीडि़त को न्याय मिल सके। यह व्यवस्था भले ही बहुत लोगों के लिये वरदान साबित हो रही है, वहीं कई लोगों के लिए अभिशाप भी है। ऐसा ही एक मामला तहसील निवास की ग्राम पंचायत मेहरासिवनी निवासी खुशी राय का सामने आया है। जहां सीएम हेल्पलाइन खुशी राय के लिए अभिशाप साबित हो रही है।

खुशी ने बताया कि जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए उसके द्वारा कई बार पंचायत सचिव व रोजगार सहायक से पंचायत में जाकर संपर्क किया गया लेकिन हर बार कोई न कोई बहाना बनाकर उनके द्वारा खुशी को लौटा दिया गया। पंचायत सचिव व रोजगार सहायक द्वारा लगातार की जा रही लापरवाही के कारण खुशी ने इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन 181 में कर दी। जिसका खामियाजा खुशी को चुकाना पड़ रहा है, पंचायत सचिव द्वारा सीएम हेल्पलाइन की शिकायत वापस लेने के लिये धमकाया जा रहा है कि शिकायत वापस लो नहीं तो तुम्हारा नाम आवास प्लस से काट दिया जायेगा, तुम्हारी मां स्कूल में खाना बनाने जा रही है, उसे भी वहां से हटा दिया जायेगा। इसके साथ ही पंचायत स्तर पर योजना के लाभ से वंचित रखा जाएगा।

बताया गया कि पंचायत सचिव की तानाशाही से तंग आकर खुशी ने गुरुवार को नायब तहसीलदार आलोक सोनी को आवेदन देते हुए जन्म प्रमाण बनवाने की मांग की है। खुशी ने बताया कि पूर्व में भी इनके द्वारा तहसील आकर मौखिक रूप से इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी थी, जिसके कारण तहसीलदार के द्वारा जन्म प्रमाणपत्र त्वरित जारी करने संबंधी पंचायत सचिव को आदेशित किया गया था लेकिन समस्या जस की तस है। आज दिनांक तक जन्म प्रमाण पत्र नहीं बनाया गया।

शौचालय का भी नहीं किया जियो टैग 

बताया गया कि शासन की योजना शौचालय को लेकर भी जब कुछ माह पूर्व गणेश राय ने आवेदन दिया था, तो आवेदन जनपद से पास हो गया, लेकिन जब जियो टैग करने की बात आई तो जिओ टैग न करते हुए सहायक सचिव पवन तिवारी ने यह कह दिया कि आपका कुछ वर्षों पूर्व शौचालय बन गया है, मैं नहीं कर पाऊंगा जबकि कुछ इनके साथ ही अन्य आवेदनों पर जिओ टैक कर दिया गया।

फरमान-मेरे रहते नहीं मिलेगा योजना का लाभ

पीडि़ता द्वारा बताया गया कि सहायक सचिव पवन तवारी द्वारा ग्राम के ही राय परिवार के गणेश राय को शुरू से ही सरकारी योजनाओं पर रोक लगाया जा रहा है। कुछ न कुछ कमियां निकाल दी जाती हैं और अनावश्यक रूप से परेशान किया जाता है। जब इस बात का पता लगाया गया तो सूत्रों ने बताया कि पवन तिवारी का कहना हैं यह परिवार मेरी बुराई करता हैं, जिसको लेकर मुझे परेशानी हैं, जिस वजह से मेरे रहते इनको किसी भी योजनाओं का लाभ नहीं दे सकता।

तहसीलदार के निर्देशों की सचिव कर रहा अवहेलना

बताया गया कि खुशी राय का जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड त्रुटि सुधार के लिए बनाना है, जिसको लेकर तहसीलदार कार्यालय में आवेदन लगाया गया। वहीं तहसीलदार कार्यालय से पंचायत सचिव को जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए कहा गया लेकिन सचिव तो 181 की शिकायत को लेकर नाराज है, जिसके कारण तहसीलदार के निर्देशों की सचिव अवहेलना कर रहा है।

अनेकों अपात्रों को मिल रहा योजनाओं का लाभ 

सूत्रों ने बताया कि ग्राम पंचायत मेहरासिवनी में पंचायत सचिव व रोजगार सहायक द्वारा मनमाने ढंग से योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है, योजनाओं का लाभ पात्र परिवारों को दिलाने के स्थान पर मनमाने ढंग से ग्राम के कई अपात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिया गया है, जबकि पात्र हितग्राही शासकीय योजनाओं के लिए दर दर भटक रहे हैं।

इनका कहना है

मेरे द्वारा दोनों पक्षों को सुना गया है एवं जन्म प्रमाणपत्र बनाने संबंधित पत्र जनपद पंचायत को प्रेषित कर दिया गया है।
आलोक सोनी, नायब तहसीलदार निवास


रिपोर्टर- रोहित प्रशांत चौकसे



बीजाडांडी जनपद पंचायत में बड़ा उलट फेर

  • जनपद पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित
  • बीजाडांडी जनपद के 12 में से 9 सदस्यों ने दिया अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वोट

मंडला महावीर न्यूज 29. जिले की बीजाडांडी जनपद पंचायत में एक बड़ा राजनीतिक परिवर्तन हुआ है। बीजाडांडी जनपद में अचानक हलचल से राजनैतिक दलों में हलचल मच गई है। 9 जनपद सदस्यों ने अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित कर सभी को सकते में डाल दिया। सूत्रों ने बताया कि इस हलचल के पीछे सदस्यों और अध्यक्ष के बीच समन्वय नहीं बन पा रहा था, जिसके कारण सदस्यों ने यह फैसला लेकर अविश्वास प्रस्ताव पारित कर दिया।

जानकारी अनुसार बीजाडांडी जनपद पंचायत अध्यक्ष करिश्मा पुट्टा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया है। गुरुवार को जिला पंचायत मंडला के सभागार में हुई वोटिंग में 12 सदस्यों में से 9 ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया। बीजाडांडी जनपद पंचायत अध्यक्ष करिश्मा पुट्टा के समर्थन में केवल 3 ही सदस्य रहे।

बताया गया कि बीजाडांडी जनपद पंचायत उपाध्यक्ष विजेंद्र यादव ने अविश्वास प्रस्ताव पारित होने की पुष्टि की है, लेकिन इस बदलाव के पीछे के कारणों पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। करिश्मा पुट्टा जुलाई 2022 में हुए पंचायत त्रिस्तरीय चुनाव में 12 में से 7 वोट हासिल कर अध्यक्ष बनी थीं। लगभग ढाई साल के कार्यकाल के बाद उन्हें पद से हटा दिया गया है। अब जनपद अध्यक्ष के लिए नए चुनाव कराए जाएंगे।



सतगुरु बाबा ईश्वर शाह के मंडला आगमन पर हुआ भव्य आयोजन

  • हरे माधव दिव्य सत्संग, प्रवचन का हुआ आयोजन
  • शोभायात्रा एवं सत्संग में हजारों श्रद्धालुओं ने शामिल होकर लिया पुण्य लाभ

मंडला महावीर न्यूज 29. हरे माधव पूरण सतगुरु बाबा ईश्वर शाह का मंडला नगर में आगमन हुआ। कटरा बाईपास में बाबा जी का स्वागत सत्कार किया गया। नगर आगमन पर सामाजिक,धार्मिक संगठन के द्वारा फूल मालाओं से अभिनंदन किया।नगर आगमन पर पड़ाव से हरे माधव सत्संग भवन सुभाष वार्ड झूलेलाल कॉलोनी तक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें युवाओं और बच्चों ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी,खुशियों से सरोबार भक्ति आस्था गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां हुईं और सतगुरु के आगमन पर अपनी खुशियां जाहिर की। भक्तगण हरे माधव हरे माधव के जय घोष लगाते रहे और भक्ति गीतों पर झूमते नजर आए।

संध्याकाल हरे माधव दिव्य सत्संग का आयोजन डिंडोरी मार्ग स्थित लॉन में हुआ, जिसमें मंडला के अलावा अन्य शहरों से हजारों श्रद्धालु सतगुरु जी का पावन पुनीत दर्शन,सत्संग वचन श्रवण करने पधारे। सत्संग की शुरुआत हरे माधव सद्ग्रंथ वाणी अरदास से हुई,इसके पश्चात हरिराया सतगुरु का आगमन सत्संग पंडाल में हुआ, सतगुरु जी श्री आसन पर विराजमान हुए, हरे माधव रूहानी बाल संस्कार के बच्चों ने श्री चरणों में भावपूर्ण वंदना की। इसके बाद सत्संग वचन आरम्भ हुए,सत्संग में हरे माधव सद्ग्रंथ वाणी वचन आए।

पूरा गुरु भाव भंजन हारा, पूरा सतगुरु प्रभु ज्यों न्यारा यानि पूरण हरिराया सतगुरु ही परब्रम्ह स्वरूप हैं, इस संसार में भवसागर से उबारने में परम समरथ हैं,जीव चाहे कितने ही तप साधन कर ले, मुक्ति की कुंजी तो केवल हरिराया सतगुरु के ही हाथ है। सत्संग में आई प्रेमी संगतों ने अपने अनुभव साझा किए कि हरिराया सतगुरु बाबा ईश्वरशाह साहिब जी की दया रहमत,अनंत उपकार,भक्ति द्वारा उनका जीवन जो पहले मुर्झाया सा था, वह अब खिल उठा है। उनके अनेक दुख सतगुरु कृपा से दूर हुए जीवन दान मिला। संगतों-शिष्यों पर प्रेमामय दृष्टि कर निहाल करते रहे। प्रेम, भक्ति और उल्लास से सराबोर यह दृश्य अविस्मरणीय है।

पावन दर्शन एवं हरे माधव ब्रम्ह भोज का आयोजन 

हरे माधव दिव्य सत्संग, प्रवचन के आयोजन के बाद पावन दर्शन का सिलसिला चालू हुआ जिसमें कार्यक्रम में आए हजारों श्रद्धालुओं ने क्रमश: सतगुरु बाबा ईश्वर शाह के दर्शन किए, माथा टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद हरे माधव ब्रम्ह भोज का आयोजन किया गया जिसमें सभी शामिल जनों ने प्रसादी ग्रहण की।

हरे माधव दरबार का किया भूमि पूजन 

गुरुवार को सतगुरु बाबा ईश्वर शाह के द्वारा बिनैका रोड में निर्माण के लिए प्रस्तावित हरे माधव दरबार का भूमिपूजन किया गया। यहां पर हरे माधव परमार्थ सत्संग समिति का भवन निर्माण किया जाना है जिसका पुनीत शुभारंभ साईं जी के करकमलों के द्वारा किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में साध संगत मौजूद रही ।



घुघरी पुलिस ने 16 वाहनों पर की चालानी कार्रवाई

  • ट्रैक्टर, ऑटो, मोटर साइकिल पर कार्रवाई

मंडला महावीर न्यूज 29. मंडला पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी बिछिया के निर्देशन में थाना प्रभारी घुघरी पूजा बघेल द्वारा पुलिस स्टॉफ के सहयोग से वाहनों की चैकिंग अभियान शुरू किया। गुरूवार को वाहनों की चैंकिग के दौरान 16 वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई।

घुघरी थाना प्रभारी पूजा बघेल ने बताया कि घुघरी क्षेत्र में ऑटो, ट्रेक्टर, मोटरसाइकिल वाहनों पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर चैंकिग अभियान चलाया गया। वाहनों की चैंकिग के दौरान बिना दस्तावेज, बिना लाइसेंस, बिना हेलमेट के वाहनों की जाँच करते हुए चालानी कार्यवाही की गई। कार्रवाई के दौरान ऐसे वाहनों पर भी कार्रवाई की गई जो क्षेत्र में तेज आवाज करने वाले कान फोडू ध्वनि में आवाज करते है, इसके साथ ही स्कूल समय में शोरगुल करते हुए तेज गति से वाहन चलाते है, जिससे परीक्षा देने वाले छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ता था, ऐसे वाहन चालकों पर भी चालानी कार्रवाई की गई।


 


आशा वर्करों का ज्ञान परखने तीन चरण में परीक्षा

  • पहले चरण में 268 आशा कार्यकताओं ने दी ऑनलाईन परीक्षा
  • दूसरे चरण में प्रायोगिक और तीसरे चरण में होगी मुख्य परीक्षा
  • परीक्षा पास होने पर आशा सर्टिफाईड होगी और मिलेगा पांच हजार रूपए प्रोत्साहन राशि

मंडला महावीर न्यूज 29. स्वास्थ्य विभाग द्वारा आशा और आशा पर्यवेक्षकों के ज्ञान को परखने के लिए राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान के माध्यम से मंडला जिले में तीन चरण में परीक्षा ले रही है। प्रथम चरण की आतंरिक परीक्षा के लिए जिले की 270 आशा व आशा पर्यवेक्षकों ने आवेदन किया था। जिसमें 268 उपस्थित रही और दो अनुपस्थित रही। इस आतंरिक परीक्षा में उपस्थित सभी 268 प्रतिभागियों ने ऑनलाईन परीक्षा दी। जिले के पांच विकासखंडों में यह परीक्षा आयोजित की गई। जिसके केन्द्र ब्लाक स्तर पर सीएचसी केन्द्र में बनाया गया था।

जानकारी अनुसार आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला के शहर और ग्रामीण अंचलों में शिशु से लेकर बुजूर्गो के स्वास्थ्य का ख्याल रखने वाली आशा व आशा पर्यवेक्षकों के ज्ञान को परखने के लिए तीन चरण में परीक्षा आयोजित होगी। नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ ओपन स्कूल के द्वारा जिले के पांच विकासखंड बम्हनी, मोहगांव, नारायणगंज, बिछिया, नैनपुर में परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। जिसमें 268 आशा वर्कर ने परीक्षा दी। परीक्षा को लेकर ये उत्साहित दिख रही थी। पहले चरण में परीक्षा के लिए 270 आशा वर्कर ने आवेदन किया था। जिसमें से दो वर्कर अनुपस्थित रही। परीक्षा पास होने के बाद आशा प्रमाणित हो जाएगी और पांच हजार रुपये का कैश अवॉर्ड भी मिलेगा। बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग की यह पहल के पहले चरण की परीक्षा आयोजित हो गई है। अब दूसरे चरण में प्रायोगिक परीक्षा होगी, जो 10 मार्च तक ली जाएगी। इसके बाद तीसरे चरण में लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी, जो 23 मार्च को आयोजित की जाएगी।


डीसीएम हिमांशु सिंगौर ने बताया कि फील्ड में आशा वर्कर का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। परीक्षा का मुख्य उद्देश्य है कि इस परीक्षा के माध्यम से आशा वर्कर का ज्ञान बढ़ाना है। आयोजित इस परीक्षा में खरा उतरने के लिए आशा वर्कर पूरी तैयारी कर रही है। आगामी प्रायोगिक परीक्षा में इनसे हाथ धोना, तापमान मापना, ओआरएस घोल बनाना, शिशु का वजन मापना समेत कई कार्य जो शामिल होते है, उन पर प्रैक्टिकल कराया जाएगा। बताया गया कि आशा वर्कर को कार्य के आधार पर विभाग द्वारा राशि दी जाती है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आशा वर्करों के ज्ञान को बढ़ाने के लिए परीक्षा ली जा ही है। आगामी दो चरण में प्रायोगिक और लिखित परीक्षा की तैयारी की जा रही है। परीक्षा में पास आशा वर्करों को प्रमाण पत्र मिलेगा और नकद राशि देकर सम्मानित भी किया जाएगा।

परीक्षा में पास होने पर आशा होगी सर्टिफाइड 

बताया गया कि आशा वर्कर के ज्ञान को परखने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने ऑनलाईन परीक्षा ली है, अब प्रायोगिक और लिखित परीक्षा ली जाएगी। जिले में पहले चरण में 270 आशा और पर्यवेक्षकों को परीक्षा में शामिल किया गया था, जिसमें 268 ने परीक्षा दी थी। बताया गया कि यदि आशा वर्कर परीक्षा में पास होती हैं तो सर्टिफाइड हो जाएगी और पांच हजार रुपये का कैश अवॉर्ड भी इन्हें मिलेगा। लिखित परीक्षा से पहले आशा वर्करों का आंतरिक परीक्षा ली गई। अब प्रायोगिक परीक्षा ली जाएगी।

परीक्षा से बढ़ेगा ज्ञान 

ग्राम व शहर में आशा वर्करों द्वारा जमीनी स्तर पर काम किया जाता है। ये स्वास्थ्य विभाग के रीढ की हड्डी हैं। इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य यह है कि आशा वर्कर का ज्ञान इस परीक्षा के मध्यम से बढ़ाया जाए। परीक्षा में खरा उतरने के लिए आशा वर्कर अध्ययन कर रही है और प्रेक्टिकल का अभ्यास भी जीन जान लगाकर कर रही है। प्रायोगिक परीक्षा में हाथ धोना, तापमान मापना, घरेलू ओआरएस बनाना, शिशु का वजन मापना, गर्भावस्था का पता करना समेत कई कार्य में खरा उतरने लगातार अभ्यास कर रही है।



 


शहर के मुख्य मार्गों को अतिक्रमण मुक्त कराएं-सोमेश मिश्रा

  • कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया नगर का औचक भ्रमण

मंडला महावीर न्यूज 29. जिला मुख्यालय में अव्यवस्थित यातायात और अतिक्रमण का जाल बिछा हुआ है। शहर में अतिक्रमण के कारण यातायात बाधित हो रहा था। वहीं नगर में सवारी ऑटो के लिए स्थाई स्टेंड ना होने के कारण सवारी ऑटो मुख्यालय के विभिन्न क्षेत्रों में रूक-रूक कर यातायात बाधित कर रहे थे। अतिक्रमण के कारण मार्ग भी सकरा हो गया था, जिसके कारण भी यातायात बाधित हो रहा था। इन समस्याओं को लेकर बुधवार को मंडला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक स्वयं मुख्य मार्गो को अतिक्रमण कराने पहुंच गए और मार्गो को अतिक्रमण मुक्त कराया।

जानकारी अनुसार बैगा-बैगी चौक से बड़ चौराहा तक नगर के मुख्य मार्ग पर सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए कलेक्टर सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने औचक भ्रमण किया। इस दौरान कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर के मुख्य मार्गों को अतिक्रमण मुक्त कराएं। सड़क के दोनों ओर नगरपालिका कॉम्पलेक्स की दुकानों के सामने लगाए गए पार्किंग ब्लॉक्स पर पार्किंग के निशान लगाएं। इसके साथ ही दुकान संचालकों को पार्किंग एरिया में ही वाहनों को पार्क कराने के लिए ताकीद करें। प्योर ब्लॉक्स पर गंदगी करने वाले ऑटोपार्टस की दुकानों के संचालकों पर नियमानुसार जुर्माने की कार्यवाही करें। जिन दुकानों में निर्धारित स्थान के बाहर तक सामग्री सजाकर रखी गई है उन पर भी फाईन लगाएं। इस दौरान एसडीएम मंडला श्रीमती सोनल सिडाम, तहसीलदार मंडला हिमांशु भलावी, नगर निरीक्षक कोतवाली मंडला शफीक खान, नगर निरीक्षक यातायात ललित धुर्वे सहित पुलिस बल एवं नगरपालिका की टीम उपस्थित रही।

निराश्रित पशुओं को गौशाला में शिफ्ट करें 

मुख्य मार्ग के भ्रमण के दौरान कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने नगरपालिका के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़क पर बैठे अथवा यहां-वहां घूम रहे निराश्रित पशुओं को गौशालाओं में शिफ्ट करें। यह सुनिश्चित करें कि सड़क पर निराश्रित पशु न पाए जाएं। रेडक्रॉस चौराहे के पास अस्थाई रूप से बैठकर चारा विक्रय करने वालों को मंडी परिसर में शिफ्ट करवाएं।

उठाए गए सड़क पर खड़े वाहन, स्पॉट पर किया फाईन 

कलेक्टर और एसपी के नगर भ्रमण के दौरान पार्किंग क्षेत्र के बाहर सड़क किनारे खड़े दोपहिया तथा चारपहिया वाहनों को पुलिस एवं नगरपालिका की टीम द्वारा जप्त किया गया। जप्त वाहनों को तत्काल थाना कोतवाली परिसर भेजा गया। जिन वाहन मालिकों ने सड़क किनारे लापरवाहीपूर्वक वाहन खड़ा किया था उन पर स्पॉट फाईन भी लगाए गए। उन्होंने निर्देशित किया कि 10 दिवस के अंदर अतिक्रमण हटाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि नगरपालिका एवं राजस्व की टीम नियमित रूप से इसका फॉलोअप करें।



राज्य की विधानसभा एवं देश की संसद में जिले के युवा रखेंगे अपने विचार

  • तीन जिलों के लिये आरडी कॉलेज नोडल संस्था चिन्हित
  • विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट में विचार रखने विद्यार्थी करें आवेदन

मंडला महावीर न्यूज 29. युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से तीन चरणों में युवा प्रतिभागियों को राज्य की विधानसभा एवं देश की संसद में विकसित भारत विजन में बोलने का एक सुनहरा अवसर भारत सरकार द्वारा युवाओं को प्रदान कर रहा है। इसके लिये 18 से 25 आयु वर्ग के युवा विद्यार्थी माय भारत पोर्टल के माध्यम से 09 मार्च तक पंजीयन कर प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।

पीएम कॉलेज आफ एक्सीलेंस रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंडला के प्राचार्य डॉ. अनिल गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2047 के विकसित भारत विजन में युवाओं के योगदान की महत्ता को दृष्टिगत रखते हुए युवा विद्यार्थी पोर्टल के माध्यम से पंजीयन कर प्रतियोगिता में सहभागिता कर संसद में अपने विचार रख सकते हैं। प्राचार्य श्री गुप्ता ने बताया कि 03 चरणों में आयोजित प्रथम चरण की जिला स्तरीय विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम के लिये मंडला डिण्डौरी और बालाघाट इन तीन जिलों के लिये पीएम कॉलेज आफ एक्सीलेंस रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंडला को भारत सरकार द्वारा नोडल संस्था के लिये चिन्हित किया गया।

युवा संसद में रखेंगे अपने विचार 

नोडल अधिकारी डॉ.अंकिता बिसेन ने बताया कि माय भारत पोर्टल पर युवा प्रतिभागी को पंजीकरण करने के बाद आपकी दृष्टि में विकसित भारत का क्या अर्थ है, इस विषय पर एक मिनिट का वीडियो अपलोड करना होगा। अपलोड किये गये वीडियो में से 150 उत्कृष्ठतम वीडियो को चयनित कर उन्हें एक राष्ट्र एक चुनाव इस विषय पर विचार रखने के लिए अमंत्रित किया जायेगा। इनमें से 10 सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिये किया जायेगा। तृतीय चरण में राज्य स्तर के विजेताओं को नई दिल्ली में संसद में अपने विचार प्रस्तुत करने के लिये आमंत्रित किया जायेगा। यह प्रतियोगिता युवाओं को वर्ष 2047 के विकसित भारत के विजन व दृटिकोण के प्रति युवाओं के योगदान, धारणा व ध्येय को प्रस्तुत करने के लिये समुचित मंच प्रदान करेगी।



 


अनियंत्रित होकर मार्ग के नीचे गिरा बाईक सवार

  • स्थानीय लोगों ने तत्काल पहुंचाया नारायणगंज सीएचसी
  • प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय किया रैफर

मंडला महावीर न्यूज 29. विकासखंड नारायणगंज के ग्राम चटरा से नारायणगंज मार्ग में एक बाईक सवार व्यक्ति अनियंत्रित होकर मार्ग किनारे नीचे गिर गया। इस हादसे में 40 वर्षीय व्यक्ति चोटिल हो गया, जिसे सिर व चेहरे में चोटे आई। स्थानीय लोगों तत्काल घायल व्यक्ति की मदद के लिए एम्बुलेंस को सूचना दी। जिसके बाद घायल को उपचार के लिए नारायणगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने घायल को मंडला जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया।

जानकारी अनुसार ग्राम चटरा से नारायणगंज की तरफ आ रहे गणेश बरकड़े पिता सामती लाल 40 वर्ष किसी कार्य से अपनी बाईक से नारायणगंज की तरफ आ रहा था। इसी दौरान गणेश की बाईक अनियंत्रित हो गई। जिसके कारण गणेश की बाईक मार्ग के नीचे जा गिरी और गणेश हादसे का शिकार हो गया। हादसे में गणेश को सिर और चेहरे में चोटे आई थी। तत्काल स्थानीय लोगों ने गणेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज लेकर पहुंचे। जहां गणेश का प्राथमिक उपचार किया गया।

चिकित्सक ने बताया कि घायल गणेश के सिर और चेहरे में चोटे आई थी। जिसे और बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय मंडला रैफर किया गया है। घायल गणेश का सीटी स्केन भी कराया जाना है, जो जिला चिकित्सालय मंडला में किया जाएगा। जिससे सिर में लगी अंदुरूनी चोट की जानकारी मिल सकेगी और बेहतर उपचार किया जा सकेगा।



बेकाबू ट्राला पलटा, बड़ा हादसा टला

  • एनएच 30 मार्ग में बिछिया से मंडला की ओर जा रहा था ट्राला

मंडला महावीर न्यूज 29. अंजनिया थाना अंतर्गत एक्सीडेंटल जोन अहमदपुर चौराहा के नजदीक ढाबे के पास एक बेकाबू ट्राला पटरी से नीचे उतर पुलिया के पास जाकर पलट गया। इस हादसे में ट्राला ड्राइवर को मामूली चोट आई है। बेकाबू ट्राला पलटने से एक बड़ा हादसा टल गया।

जानकारी अनुसार नेशनल हाईवे 30 मार्ग में अंजनिया चौकी अंतर्गत बुधवार को शाम करीब 4.30 बजे बिछिया से मंडला की ओर जा रहा एक बेकाबू ट्राला गलत तरफ साइड में जाकर पुलिया में घुससते हुए पलट गया। हादसे के बाद ढाबे में मौजूद लोगों ने ट्राला चालक को बाहर निकाला। इस हादसे की जानकारी अंजनिया पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही अंजनिया पुलिस मौके पर पहुंची। जहां घायल चालक को अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में ट्राला चालक के चेहरे में मामूली चोटे आई है। मौके पर मौजूद लोगों ने कहां कि आज एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। अन्यथा कोई बड़ी घटना हो सकती थी, क्योंक ढाबा भी नजदीक था।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्राला अधिक स्पीड में था जो बिछिया से मंडला की ओर जा रहा था। इस दौरान अंजनिया ढाबे के पास सीधी दिशा में चल रहा। अचानक ट्राला उल्टी दिशा पकड़ लिया और पुलिया में जाकर पलट गया। ट्राला में राखड़ पॉवडर लोड था। ड्राइवर ने बताया कि जैसे ही ट्राला पुलिया में घुसा वह स्टेरिंग छोड़ कंडक्टर की ओर आ गया। जिससे उसे हल्की चोटे आई नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।



थाना घुघरी में शांति समिति की बैठक आयोजित

मंडला महावीर न्यूज 29. आगामी त्यौहार होली, रमजान और चल रही बोर्ड परीक्षाओं को लेकर घुघरी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक घुघरी तहसीलदार सीके बट्टे, थाना प्रभारी पूजा बघेल की उपस्थिति में आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित लोगों को आगामी त्यौहार शांतिपूर्ण रूप से मनाने के लिए कहां। इसके साथ ही बोर्ड परीक्षा को देखते हुए साउंड सिस्टम का उपयोग को प्रतिबंधित किया गया।

थाना प्रभारी पूजा बघेल ने कहां कि परीक्षा में ध्वनि प्रदूषण से बच्चों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है, इसके लिए साउंड पर प्रतिबंध लगाया गया है। बैठक में कहां गया कि घुघरी में मछली मार्केट को हटाया जाए, इसके साथ ही अपशिष्ट पदार्थ को घुघरी से बाहर फेका जाए। इसके साथ ही स्थानीय समस्याओं को उपस्थित नागरिकों ने बैठक में रखी।


 


पेयजल की समस्या से ग्रामीण पलायन करने मजबूर

  • दो किमी दूर जंगल में स्थित कुंए से कर रहे पेयजल की व्यवस्था
  • ग्राम डोभा में पेयजल के पुख्ता इंतजाम नहीं

मंडला महावीर न्यूज 29. नारायणगंज विकासखंड के ग्राम पंचायत डोभी के पोषक ग्राम डोभा बैगा बाहुल्य गांव है। जहां पर मूलभूत सुविधाओं के लिए ग्रामीणजन आज भी तरस रहे है। ग्रामीण मनीराम, कोयली बाई एवं अन्य ग्रामीणों ने बताया है कि इस गांव में पेयजल की संकट हमेशा बना रहता है। गांव सेे बाहर 2 किमी दूर जंगल के अंदर कुआं से पेयजल की व्यवस्था करना पड़ता है। बताया गया कि हाल ही में पूर्व सरपंच आशाराम भारतीय के प्रयास से पेयजल के लिए एक पानी की टंकी रखवा दी गई है। कुंआ में जल सप्लाई के लिए मशीन डाल दी गई है जिससे आधे गांव में पानी की सप्लाई हो रही है।

बताया गया कि पाईप लाईन से कुछ लोग रास्ते में ही कट करके अपने घर में मैन लाईन से कनेक्श जोड़ लिए है। जिससे ग्रामीण जनो को पेयजल की समस्या हो रही है। जल जीवन मिशन के तहत अभी तक कोई सर्वे नहीं हुआ है। न ही पानी टंकी, पाईप लाईन का विस्तार कराया गया है। जिससे आम आदमी एवं मवेशियों के लिए भी पाानी की समस्या हो रही है कई बार विद्युत व्यवस्था ठप हो जाने से पेयजल की सप्लाई बंद हो जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम डोभा में 94 परिवार निवासरत हैं। जहां की कुल जनसंख्या 309 हैं। ग्राम में 6 हैंडपंप खनन किए गए है जो गांव से 2 किमी दूर है। जिसमें से 3 हैंडपंप संचालित है ग्राम में खेती किसानी के लिए 4 कुआं खनन किए गए थे जिसमें 2 संचालित है बाकि बंद पड़े है।

पलायन कर रहे ग्रामीण

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले वर्षो में पंचायत से टेंकरो से पानी सप्लाई की जा रही थी, जिससे पानी की व्यवस्था हो जाती थी। पानी की समस्या खेती पर भी असर डाल रही है। ग्राम सिंचाई के अभाव में एक ही फसल होती है कोदो, कुटकी, धान और मक्का बाकि समय गांव के लोग पलायन कर जाते हैं। जहां से रोजी रोटी चलती है ग्राम पंचायत में 12 माह काम नहीं मिलता है। दिसंबर जनवरी मार्च तक ही कुछ दिन पंचायत में रोजगार गारंटी में मेढ़ बंधान एंव अन्य कार्य मिल पाते हैं। जिससे पर्याप्त मजदूरी नहीं मिल पाती। इसलिए बाहर काम की तलाश में पालयन करना पड़ता है।

राशन लेप्स होने की भी रहती है चिंता 

शासकीय उचित मूल्य माह के पूरे दिन न खुलने से भी ग्रामीण चिंतित रहते हैं। कुछ लोगो का कहना है कि जिस कुछ दिन ही राशन का वितरण किया जात है। जहां समय पर नहीं पहुंच पाते तो राशन नहीं मिलता है। अब तो उसी माह का राशन उसी माह लेना पड़ता है नहीं तो राशन लेप्स हो जाता है। गांव वास्थ्य सुविधाएं पर्याप्त नहीं मिल पा रही है। स्वास्थ्य कर्मचारी नजदीकी प्राथमिक स्वास्य केन्द्र साजपानी मुख्यालय में नहीं रहते जिससे रात्रि कालीन इमरजेसी एवं दिन में भी उल्टी दस्त जैसे संक्रामक बीमारीयो के रोकथाम, सर्दी जुखाम आदि बीमारियों से निजात पाने के लिए ग्रामीणजनों को यहां वहां भटकना पड़ता है। गांव में प्रधानमंत्री उज्ज्वला के तहत आधे लोगो को गैस नहीं मिली है। कई बार चक्कर काटने के बाद ऐजेंसी वालो के पास दस्तावेज जमा करने के बाद भी कनेक्शन नहीं दिया गया है। लोग जंगल की लकड़ीयो के उपर निर्भर है।

पीएम आवास भी अपूर्ण 

पानी के अभाव में प्रधानमंत्री आवास भी अपूर्ण है। ग्रामीणें का कहना है कि निर्माणधीन भवनों में तराई नहीं पाने से गुणवत्ता हीन निर्माण हुआ है। कुछ लोगो के मकान भी आधे अधूरे पड़े हैं। ग्रामीण जनो ने मांग है कि गांव तक पक्का पहुंच मार्ग, पेयजल के लिए पानी टंकी से घर घर टोंटी से पानी उपलब्ध कराया जाए। गांव में सिंचाई खेती किसानी के लिए पानी उपलब्ध कराया जाए। जिससे गांव से पलायन रोका जा सके।



 


मंडला मुख्यालय की दो पैथोलॉजी सील

  • बिना अनुमति और वैध दस्तावेज के संचालित हो रही थी पैथोलॉजी लैब

मंडला महावीर न्यूज 29. जिला मुख्यालय में बिना अनुमति और आवश्यक दस्तावेज के दो पैथोलॉजी लैब संचालित की जा रही थी, शिकायत के बाद दोनों पैथोलॉजी को मंगलवार के दिन सील कर दिया गया। मंडला एसडीएम सोनल सिडाम और जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. विजय धुर्वे ने कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान दोनों लैब बिना अनुमति और अन्य जरूरी दस्तावेज पेश नहीं कर सके। इस कार्रवाई के दौरान यह भी खुलासा हुआ कि जिले के डॉक्टरों द्वारा भी मरीजों को जांच के लिए यहां भेजा जा रहा था। यहां स्वास्थ्य विभाग पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है कि इतने वर्षो से बिना अनुमति और वैध दस्तावेज के कैसे यह पैथोलॉजी लैब संचालित हो रही थी।

जानकारी अनुसार मंडला में बिना अनुमति और आवश्यक दस्तावेज के संचालित हो रही दीक्षा पैथोलॉजी लैब को स्थानीय प्रशासन ने मंगलवार को सील कर दिया है। यह कार्रवाई शिकायत मिलने के बाद एसडीएम सोनल सिडाम और सिविल सर्जन डॉ. विजय धुर्वे द्वारा कार्रवाई की गई है। बताया गया कि जिला मुख्यालय के बीचो बीच पैराडाइज होटल के नीचे दीक्षा पैथोलॉजी संचालित हो रही थी। यहां पैथोलॉजी की जांच के दौरान आवश्यक दस्तावेज नहीं मिले। इसके साथ ही कार्रवाई करने पहुंचे प्रशासनिक अमले को बड़ी खैरी में इसकी एक अन्य संस्था की भी जानकारी लगी, जो दीक्षा लाइफ केयर सेंटर क्लिनिक के नाम से संचालित हो रही थी। दोनों लैब बिना पंजीयन के संचालित हो रही थी। जिन्हें सील कर दिया गया है।

एसडीएम सोनल सिडाम ने बताया कि दीक्षा पैथोलॉजी के खिलाफ शिकायत मिली थी। जिसके बाद जांच कार्रवाई की गई और जांच में पता चला कि सत्येंद्र पटैल के नाम से थायरो केयर का पंजीयन है, लेकिन यहां पैथोलॉजी लैब चलाई जा रही थी। नियमानुसार पैथोलॉजी सेंटर का पंजीयन एमडी पैथोलॉजिस्ट के नाम से होना चाहिए था। इसके साथ ही नगर के मध्य में स्थित यह पैथोलॉजी वर्षों से चल रही थी। स्थानीय चिकित्सकों द्वारा मरीजों को यहां जांच के लिए भेजा जाता था। बिना किसी अनुमति और वैध दस्तावेज के वर्षो से इस पैथोलॉजी का संचालन हो रहा था।



ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को रौंदा, युवक की मौत

  • जिला मुख्यालय के रेवांचल पार्क के सामने की घटना

मंडला महावीर न्यूज 29. जिला मुख्यालय स्थित रेवांचल पार्क के सामने गिट्टी से भरे ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। ट्रैक्टर का पिछला चक्का बाइक सवार युवक के सिर से चल गया जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा मंगलवार की दोपहर करीब से 2 बजे रेवांचल पार्क के सामने घटित हुआ है।

जानकारी के अनुसार सानिध्य कुशवाहा निवासी महाराजपुर आंगन तिराहा घर से कोचिंग के लिए निकला था। रपटा पुल पार करने के बाद आगे चल रहे ट्रैक्टर के पिछले हिस्से से टकरा गया। बाइक सहित गिरते ही पिछला चक्का युवक के सिर से चल गया। मौके पर युवक की मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक तत्काल कोतवाली थाना में पहुंचकर पुलिस को समर्पित कर दिया। बताया कि ट्रैक्टर नया था और ट्राली नंबर खरोच दिए जाने से सही नंबर नहीं समझ में आ रहा है। शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। कोतवाली पुलिस मर्ग कायम विवेचना कर रही है।



 


ब्लड के लिए परेशान पिता के चेहरे में आई मुस्कान

  • सोशल मीडिया में पोस्ट पर तत्काल जिला अस्पताल पहुंचे सामाजिक कार्यकता अमित

मंडला महावीर न्यूज 29. रक्तदान महादान है, इसकी एहमियत सभी को पता है। स्वयं द्वारा किये गए रक्तदान से किसी के जीवन को बचाया जा सकता है। सोमवार को एक वक्या ऐसा ही हुआ, जब भुआबिछिया से एक जागरूक नागरिक आदित्य मिश्रा ने महावीर न्यूज 29 को जानकारी दी कि भुआबिछिया निवास अशोक सोनी की पुत्री का स्वास्थ्य काफी खराब है। चिकित्सक ने जांच परीक्षण के बाद उसका एचबी 4.9 ग्राम बताया। जिसके कारण श्री सोनी की बेटी काफी कमजोर हो गई थी।

जानकारी मिलते ही महावीर न्यूज 29  की टीम ने 15 वर्षीय बच्ची की मदद के लिए एक रक्तदान करने की आवश्यक सूचना सोशल मीडिया में पोस्ट की। भुआबिछिया निवासी बच्ची का ब्लड ग्रुप भी B+ (पॉजीटिव) था, जो ब्लड बैंक में भी उपलब्ध नहीं था। सोशल मीडिया में प्रकाशित जानकारी को जिला मुख्यालय के एक जागरूक मेकल जन कल्याण फाउंडेशन के संस्थापक एवं सामाजिक कार्यकर्ता अमित सिंधिया ने देखा और तत्काल ही सूचना में दिए गए नंबर पर संपर्क किया।

बताया गया कि सामाजिक कार्यकता अमित सिंधिया ने बिना देर किये बात करने के बाद तत्काल जिला अस्पताल पहुंच गए और बच्ची को रक्त उपलब्ध कराने अपना रक्तदान किया। चिकित्सक ने बताया कि बच्ची को खून की कमी हो गई थी। जिसके कारण इसे चार यूनिट ब्लड लगना था। दो यूनिट ब्लड सोमवार के दिन बच्ची को उपलब्ध कराया गया। जिसके बाद बच्ची का स्वास्थ्य अब पहले से बेहतर है।



आगामी त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाए

  • टिकरिया थाने में शांति समिति बैठक आयोजित

मंडला महावीर न्यूज 29. जनपद पंचायत नारायणगंज के थाना टिकरिया में आगामी त्यौहार को देखते हुए शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक इस मार्च माह में होली, गुड़ी पावड़ा एवं रमजान पर्व है। पर्वो को शांति पूर्ण मनाने के संबंध में बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में टिकरिया टीआई गोपाल घोसले ने कहां कि होली का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाए और आसपास क्षेत्र में बाहर से आए हुए व्यक्ति की जानकारी थाने में दे जिससे होली में असामाजिक तत्वों द्वारा उपद्रव ना किया जा सके।

शांति समिति की बैठक में टिकरिया थाना प्रभारी ने कहां कि बोर्ड परीक्षा चल रही है और डीजे पर प्रतिबंध लगाया गया है, जो भी व्यक्ति रात्रि में डीजे का उपयोग करेगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में उपस्थित समाजसेवी और मीडिया कर्मियों ने बस स्टैंड में फैली अव्यवस्था की जानकारी से बैठक में मौजूद तहसीलदार को अवगत कराया। उन्होंने शीघ्र ही कार्रवाई करने की बात कही। तहसीलदार ने कहा कि जो भी इस कार्यवाही में व्यवधान उत्पन्न करेगा उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

शांति समिति बैठक में टीआई गोपाल घोंसले, तहसीलदार नितिन गौड़, पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर, मंडल अध्यक्ष किशन तेकाम, राजेश सोनी, गया चक्रवर्ती, विपिन छत्रपाल सोनी, बलराम साहू, महताब रहीम, मनोज सोनी, राजेश सोनी, बंटी सिंगरौर, जिला पंचायत सदस्य भूपेंद्र बरकड़े, सरपंच अर्जुन सिंह, फूलाबाई समेत आसपास पंचायत के सरपंच शांति समिति की बैठक में उपस्थित रहे।



 


आपसी संघर्ष में एक नर बाघ की मौत

  • एक माह के अंदर एक नर और मादा बाघिन की मौत
  • कान्हा के सूपखार परिक्षेत्र में वन अमले को मिला था नर बाघ का मृत शव

मंडला महावीर न्यूज 29. फरवरी और मार्च माह में 20 दिन के अंदर एक नर और एक मादा बाघिन की मौत आपसी संघर्ष में हो गई है। विगत माह 18 फरवरी को वन अमले द्वारा गिद्ध गणना की जा रही थी, इसी दौरान 10 से 12 वर्ष की मादा बाघिन का शव मिला था। बाघिन की मौत भी आपसी संघर्ष के कारण बताई गई थी। अब 20 दिन बाद एक बार फिर कान्हा के सूपखार परिक्षेत्र में 4 से 5 वर्ष का नर बाघ भी आपसी संघर्ष का शिकार हो गया।

कान्हा टाइगर रिजर्व के अंतर्गत सूपखार परिक्षेत्र के पटुवा बीट कक्ष क्रमांक 319 में रविवार को एक नर बाघ मृत अवस्था में वन अमले को गश्ती के दौरान मिला। बताया गया कि सूपखार परिक्षेत्र में एक वन्यजीव नर बाघ उम्र करीब 4-5 वर्ष मृत अवस्था में वन अमले को गश्ती के दौरान दिखाई दिया। वन अमले द्वारा कार्यवाही करते हुए घटना स्थल को सुरक्षित किया गया व डॉग स्क्वाड की सहायता से घटना स्थल एवं उसके आस-पास छानबीन की गई।

जानकारी अनुसार कान्हा के वन भूमि कक्ष क्रमांक 319 बीट पटुवा, वन परिक्षेत्र सूपखार के अंतर्गत वन अमले द्वारा गश्ती के दौरान एक नर बाघ मृत मिला। बताया गया कि नर बाघ की मृत्यु आपसी संघर्ष के कारण हुई है। वन्यजीव नर बाघ के शरीर के सभी अंग सुरक्षित पाये गये। मृत मिले बाघ पर एनटीसीए नई दिल्ली एवं कार्यालय मुख्य वन्यजीव अभिरक्षक मध्यप्रदेश भोपाल से जारी दिशा निर्देश अनुरूप त्वरित कार्यवाही की गई। मृत बाघ के शरीर में चोट के निशान थे, जो प्राथमिक जांच में बाघों के बीच आपसी संघर्ष से मौत का कारण बताया जा रहा है। आपसी संघर्ष में जबड़े के नीचे की हड्डी टूटने से चोट के निशान मिले है।

पीएम कर किया अंतिम संस्कार 

पार्क प्रबंधन ने नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (एनटीसीए) की गाइडलाइन के अनुसार मृत बाघ के शव पर कार्रवाई की। बाघ के शव का पोस्टमार्टम विशेषज्ञ वन्यजीव चिकित्सक डॉ. संदीप अग्रवाल, डॉ. राकेश वारेश्वा ब्लाक विटनरी अधिकारी बिरसा के द्वारा किया गया है। पोस्टमार्टम और अन्य आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद बाघ के शव का संबंधित अधिकारियों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कर दिया गया। निर्धारित प्रक्रिया अनुसार शवदाह, भस्मीकरण की कार्यवाही क्षेत्र संचालक रवीन्द्रमणि त्रिपाठी, उपसंचालक पुनीत गोयल, सहायक संचालक फेन मुकेश कुमार जामोर, जेसी भगत तहसीलदार बैहर, परशुराम चौहान एनटीसीए प्रतिनिधि, चन्द्रेश खरे वन्यप्राणी अभिरक्षक (मानद), संतराम मरावी सरपंच पटुवा व क्षेत्रीय अमले की उपस्थिति में की गई। उपरोक्त कार्यवाही की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी की गई है। प्रकरण में वन अपराध प्रकरण दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही जारी है।



पानी के लिए किसानों ने किया चक्का जाम

  • मंडला डिठौरी मार्ग में किसानों का सिंचाई सुविधा के लिए प्रदर्शन
  • समस्या निराकरण नहीं होने पर होगा उग्र आंदोलन

मंडला महावीर न्यूज 29. जिले के मंडला डिठौरी मार्ग में किसानों ने सुविधा के लिए सोमवार को दो घंटे चक्काजाम किया। किसान मोर्चा ने बताया कि नैनपुर के पठार क्षेत्र डिठौरी और पाठा सिहोरा के आसपास के करीब 50 गांव सिंचाई सुविधा से वंचित हैं। थांवर नदी का पानी थांवर जलाशय में जाता है। इस पानी से दूर के गांवों में सिंचाई की सुविधा है, लेकिन उनके क्षेत्र में नहीं है। किसानों का कहना है कि पहले भी उन्होंने पानी की मांग की थी, तब सरकार ने पानी की कमी का हवाला दिया था, लेकिन अब सरकार ने लिफ्ट इरिगेशन से 50 किलोमीटर दूर तक पानी पहुंचाने की योजना शुरू कर दी है। पानी के लिए प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बरगी जलाशय से अपने क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा देने की मांग की है। शाम को नैनपुर तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपते हुए किसान नेताओं ने चेतावनी दी है कि मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।

जानकारी अनुसार डिठौरी ग्राम में पिंडरई मंडला मुख्य सड़क मार्ग में करीब दो घंटे जाम लगा रहा। सड़क के बीच में बैठे किसानों ने थांवर जलाशय नहर से सिंचाई के पानी की मांग कर रहे थे। करीब दो घंटे मार्ग अवरुद्ध रहा। प्रदर्शन के बाद अपनी मांगो से संबंधित ज्ञापन दिया गया। प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बताया कि बीजेगांव में बने थांवर जलाशय का पानी पठार क्षेत्र के डिठौरी पाठासिहोरा के आसपास के लगभग 50 ग्रामो को नहीं मिल पाता है। सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने की जन मांग यहां लंबे अरसे से की जा रही है। लेकिन अन्न दाता किसान सिंचाई सुविधा उपलब्ध न होने के कारण किसान अब आक्रोशित हो गए है।

आश्वासन के बाद समाप्त हुआ प्रदर्शन 

पानी के लिए सोमवार को प्रदर्शन कर रहे पाठासिहोरा, डिठौरी, सालीवाड़ा, परसवाड़ा, उमरडीह, झिरिया, बंधा, चिचौली समेत आसपास के दर्जनों ग्रामो के पठार क्षेत्र संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले सैकड़ों किसान एकत्र हुए। जिसमें महिला किसान भी शामिल रहीं। डिठौरी सड़क मार्ग में धरना प्रदर्शन के साथ सैकड़ो किसानों ने चक्का जाम कर दिया। प्रदर्शन के दौरान किसानों का आक्रोश साफ झलक रहा था। नारेबाजी और सरकार के साथ स्थानीय प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए किसान लगातार अपनी मांग पूरी करने की बात कह रहे थे। प्रदर्शन कर रहे किसानों को समझाने स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। जहां किसानों को उनकी समस्या निराकरण का आश्वासन दिया। आश्वाशन के बाद किसानों ने अपना प्रदर्शन स्थगित कर दिया।



विधायक के भाई समेत तीन लोगों पर 28.13 लाख का अर्थदंड प्रस्तावित

  • मुर्रम के उत्खनन और बिना नंबर के ट्रेक्टर से परिवहन का मामला

मंडला महावीर न्यूज 29. मंडला जिले के घुघरी में प्रशिक्षु आईएएस आकिप खान अवैध खनन की शिकायत पर जेसीबी चालक का पीछा करते हुए विधायक के घर पहुंचे। जहां विधायक ने प्रशिक्षु आईएएस पर मारपीट का आरोप लगाया। आरोप लगने के बाद एसडीएम ने माफी भी मांग ली, लेकिन मामला तूल पकडऩे लगा और 11 फरवरी को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मंडला में रैली निकाली और प्रशिक्षु आईएएस पर कार्रवाई की मांग की। इसके साथ ही सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते ने निष्पक्ष जांच की मांग की। इसके बाद 18 फरवरी को राजसिंह पट्टा और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

फाईल फोटो

जानकारी अनुसार मंडला जिले में अवैध खनन के मामले में प्रशासन ने बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा के भाई राजसिंह पट्टा समेत तीन लोगों पर 28.13 लाख रुपए का अर्थदंड प्रस्तावित किया गया है। इसके आदेश 27 फरवरी को जारी हुए हैं। अपर कलेक्टर ने राजसिंह पट्टा, रामलाल और रामस्वरूप को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 8 फरवरी को राजस्व विभाग घुघरी के दौरे के दौरान ग्राम खमतरा में निजी भूमि पर अवैध खनन पकड़ा गया। जेसीबी से मुरूम का उत्खनन किया जा रहा था और बिना नंबर के ट्रैक्टर में मुरम भरा जा रहा था।

बताया गया कि जांच में 1875 घनमीटर मुरम का अवैध उत्खनन करना पाया गया। मध्यप्रदेश खनिज नियमों के तहत प्रशमन करने पर 28.13 लाख रुपए और प्रशमन न करने पर 56.25 लाख रुपए का अर्थदंड लगाया जा सकता है। आरोपियों को 5 मार्च तक जवाब देने को कहा गया है। जवाब न देने या अनुपस्थित रहने पर एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी।



सामाजिक सरोकार का अनूठा उदाहरण

  • 4 साल की नित्या ने कन्या आश्रम की बच्चियों संग मनाया जन्मदिन
  • सुंदरकांड का भी आयोजन
  • नित्या ने कन्या आश्रम की बच्चियों को बांटी अध्यापन सामग्री


मंडला महावीर न्यूज 29. समाजसेवी रोहित प्रशांत चौकसे की बेटी नित्या ने अपना जन्म दिन कन्या आश्रम में मना कर संदेश दिया है। विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुनील दुबे की उपस्थिति में नित्या ने अंग्रेजी माध्यम कन्या आश्रम और आदिवासी कन्या आश्रम की बालिकाओं को कंपास, टिफिन और फल भेंट किए।

इस अवसर पर छात्रावास अधीक्षक अर्चना परस्ते, संकरी मार्को और पुनीत कमल मरावी, राहुल चौकसे भी मौजूद रहे। इसी तरह नित्या ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निवास में भर्ती मरीजों को भी फल वितरित किए। शाम को मां शारदा सुंदरकांड भजन मंडल मंडला द्वारा संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन किया गया।

मंडल के संचालक डॉ संतोष कछवाहा और अन्य कलाकारों ने प्रस्तुति दी इस दौरान हिन्दू सेवा परिषद के प्रदेश महासचिव धर्मेंद्र सिंह ठाकुर मौजूद रहे। सिंघवाहिनी मंदिर में महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।



 


नारायणगंज अस्पताल में टोकन सिस्टम प्रणाली होगा लागू

  • प्रभारी कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ का औचक निरीक्षण
  • अस्पताल में भीड़ और संक्रमण से बचाव को देखते दिए निर्देश

मंडला महावीर न्यूज 29. आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला के विकासखंड नारायणगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में तीमारदारों की भीड़ और संक्रमण से बचाव को देखते हुए टोकन सिस्टम प्रणाली लागू करने के निर्देश मंडला प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ श्रेयांश कूमट ने सीएचसी प्रभारी सीबीएमओ डॉ. अमृत लाल कोल को दिए है। अब जल्द ही सीएचसी नारायणगंज में टोकन सिस्टम शुरू हो जाएगा, जिससे ओपीडी में मरीजों की भीड़ समेत वार्ड में लोगों की भीड़ नहीं होगी और संक्रमण का भी खतरा कम हो जाएगा।

जानकारी अनुसार मंडला जिले के विकासखंड नारायणगंज अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन से रूबरू होने मंडला प्रभारी कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ श्रेयांश कूमट ने नारायणगंज क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण किया। जहां भ्रमण के दौरान विभिन्न योजनाओं के तहत किए जा रहे विकास कार्यों का अवलोकन किया। उन्होने ग्रामीणों से शासकीय योजनाओं और दी जा रही सेवाओं की जानकारी ली। भ्रमण के दौरान नारायणगंज मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण में पहुंचे। जहां श्री कूमट ने मरीजों को दी जाने वाली सेवाओं और सुविधाओं की जानकारी लेते हुए और अच्छी व्यवस्था कराने के निर्देश दिए।


बताया गया कि प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणगंज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए लैब रूम, एक्सरे रूम, लेबर रूम, इमरजेंसी वार्ड, ट्रामा यूनिट और ओपीडी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सीएचसी प्रभारी डॉ. अमृतलाल कोल को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मरीजों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करें। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अस्पताल में उपस्थित मरीजों और उनके परिजनों से चर्चा की। निरीक्षण के दौरान सीईओ जनपद पंचायत नारायणगंज गौरीशंकर डेहारिया समेत संबंधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

टोकन सिस्टम से सुधरेगी व्यवस्था 

जिले के नारायणगंज सीएचसी में अब एक नया बदलाव होने वाला है। सीएचसी में अब टोकन सिस्टम लागू करने के निर्देश प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ श्रेयांश कूमट ने औचक निरीक्षण के दौरान दिए है। औचक निरीक्षण में पहुंचे श्री कूमट ने ओपीडी में मरीजों और तीमारदारों की भीड़ देखकर यह फैसला लिया है। इस पहल के बाद अब चिकित्सक से मिलने में मरीजों को कोई परेशानी नहीं होगी। पहले मरीजों से मिलने वाले रिश्तेदार और परिजन बिना किसी रोक-टोक के अस्पताल में प्रवेश करते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। टोकन सिस्टम लागू होने के बाद नारायणगंज के 30 बिस्तरीय अस्पताल में भर्ती मरीजों से मिलने के लिए परिजनों को अब टोकन लेना अनिवार्य होगा। सीएचसी में होने वाली भीड़ और संक्रमण के बढ़ते खतरे को ध्यान में रखते हुए यह कदम कारगर सिद्ध होगा। प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ श्रेयांश कूमट का कहना है कि मरीजों और उनके परिवारों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह नियम लागू किया जा रहा है। अब मरीजों को टोकन सिस्टम प्रणाली से ओपीडी में चिकित्सक से मिलना पड़ेगा और भर्ती मरीज से मिलने वाले व्यक्ति को भी टोकन लेना होगा। जिससे अस्पताल के अंदर अनावश्यक भीड़ को रोका जा सकेगा।

ऐसे काम करेगा टोकन सिस्टम 

इस नई प्रणाली के अंतर्गत भर्ती मरीजों के साथ केवल एक ही परिजन अंदर जा पाएगा, वह भी टोकन लेकर। एक बार मिलने के बाद, जब वह बाहर आएगा तो अगला व्यक्ति टोकन लेकर अंदर जाएगा। इससे न केवल भीड़ कम होगी बल्कि संक्रमण फैलने का खतरा भी कम होगा। अस्पताल में साफ-सफाई और व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए यह कदम अत्यंत जरूरी है। इस नई व्यवस्था से अस्पताल के अंदर अनुशासन और स्वच्छता सुनिश्चित की जाएगी। इस प्रणाली के लागू होने से मरीजों को बेहतर उपचार मिलेगा और अस्पताल का वातावरण भी शांतिपूर्ण रहेगा। यह व्यवस्था जल्द ही लागू कर दी जाएगी और अस्पताल में किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश सख्त रूप से नियंत्रित रहेगा।



निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की जांच करें-सीईओ श्री कूमट

  • जिला पंचायत सीईओ ने निर्माणाधीन खैरी उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन का किया निरीक्षण

मंडला महावीर न्यूज 29. नारायणगंज क्षेत्र के भ्रमण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट ने शनिवार को खैरी में निर्माणाधीन उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्य की प्रगति का जायजा लेते हुए समय सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

सीईओ जिला पंचायत ने निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों में उपयोग में लाई जा रही सामग्री की गुणवत्ता की जांच करें। संबंधित उपयंत्री निर्माण कार्य का समय समय पर अनुश्रवण करें, जिससे भवन निर्माण समय पर पूर्ण हो, ताकि स्वास्थ्य सेवाएं स्थानीय नागरिकों को शीघ्र उपलब्ध हो सके। निरीक्षण के दौरान सीईओ जनपद पंचायत नारायणगंज गौरीशंकर डेहरिया, सीएचसी प्रभारी सीबीएमओ डॉ. एएल कोल सहित संबंधित उपस्थित थे।



 


कुख्यात एक प्रेम कहानी मूवी में मंडला के कलाकारों को मिला मौका

  • 10 मार्च से शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
  • मंडला शहर और नर्मदा तटों में होगी शूटिंग

मंडला महावीर न्यूज 29. आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला में जल्द ही एक करोड़ के बजट से फिल्म कुख्यात एक प्रेम कहानी की शूटिंग 10 मार्च से शुरू हो जाएगी। करीब एक करोड़ के बजट से तैयार होने वाली फिल्म के लिए स्टार कास्ट चयनित कर लिए गए हैं। मंडला जिले में फिल्माई जाने वाली इस फिल्म की खास बात यह है कि इस फिल्म के निर्देशक व लेखक मंडला जिले के नीरज श्रीवास्तव हैं। जिन्होने पूर्व में छत्तीसगढ़ी मूवी में काम कर चुके हैं। इस फिल्म के गीत भी नीरज ने ही तैयार किया है।

जानकारी अनुसार मंडला में बनने वाली मूवी में 50 प्रतिशत कलाकार मंडला के ही होगे। इस पहल से आदिवासी बाहुल्य जिले के कलाकारों को इस फिल्म के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। इस फिल्म में मुख्य कलाकार अविनाश तिवारी हैं जो बघेली मूवी में कार्य कर चुके हैं। इसके पहले भी चार मूवी बना चुके हैं जो कि सफल भी रही है। अब मध्यप्रदेश में काम कर रहे हैं। इसके साथ ही इस फिल्म में फिमेल एक्टर कल्पना तिवारी है, जो साउथ की फिल्म पहले कर चुकी हैं। हाल ही में मंडला में ही सभी स्टार कास्ट का चयन किया गया था।

बताया गया कि कल्पना तिवारी का चयन 150 एक्टर्स के बीच हुआ है। इस फिल्म में दूसरे मुख्य किरदार बम्हनी के समीपी ग्राम के रहने वाले विकास सिंगौर का है, जो इस फिल्म में पुलिस की भूमिका में नजर आएंगे। वर्तमान में विकास सिंगौर एसआई हैं जो सीधी में पदस्थ हैं। विकास का कहना है कि मुझे पुलिस का ही किरदार मिला है, इसलिए कार्य करने में अच्छा लग रहा है। बताया गया कि फिल्म की शूटिंग मंडला शहर में होगी। मंडला शहरी क्षेत्र के साथ नर्मदा तट भी सिलेक्ट किए गए हैं। 10 मार्च से फिल्म शूटिंग की जाएगी। जिसे जल्द ही पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। हालांकि फिल्म रिलीज होने को डेट निर्धारित नहीं की गई है।



35 नाबालिकों को विभिन्न राज्यों से ढूंढ़कर परिजनों से मिलाया

  • मुस्कान अभियान में गुम, अपह्त नाबालिग बालक, बालिकाओं को दिया दस्तयाब

मंडला महावीर न्यूज 29. पुलिस मुख्यालय द्वारा गुम, अपहृत नाबालिग बालक बालिकाओं को तलाश कर उनके परिजनों को सुपूर्द करने लगातार मुस्कान अभियान चलाया जा रहा हैं। इसी के अंतर्गत माह फरवरी में मंडला पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मुस्कान अभियान चलाया गया। अभियान मुस्कान के तहत माह फरवरी में जिलें में गुम, अपहृत 35 नाबालिक बालक, बालिकाओं को ढूंढ़कर परिजनों से मिलाया है।

बताया गया कि अभियान मुस्कान 01 से 28 फरवरी तक चलाया गया। जिसका उद्देश्य गुम हुए नाबालिक किशोर एवं किशोरियों को ढूंढ़कर सकुशल लाना था। जिसमें जिले के सभी थानों पर गुम या अपहृत नाबालिगों की तलाशी के लिए साइबर सेल एवं थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया। टीम ने प्रकरण में प्राप्त जानकारी के आधार पर देश के विभिन्न राज्यों में माह में 20 से अधिक टीम को देश के अलग अलग राज्यों में रवाना कर महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तरप्रदेश, आन्ध्रप्रदेश, तेलंगाना, केरल, छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश के अलग अलग जिलों से 35 गुम, अपहृत ं 02 बालक एवं 33 बालिकाओं को सकुशल ढूँढकर परिजनों के सुपूर्द किया गया।


बताया गया कि जिले में गुम, अपहृत नाबालिग बालक बालिकाओं को जिले के अलग-अलग थानो द्वारा दस्तयाब कर सकुशल परिजनों से मिलाया है। जिसमें थाना महाराजपुर द्वारा 01 प्रकरण, थाना बम्हनी 06 प्रकरण, थाना खटिया के 03 प्रकरण, थाना नैनपुर 03, थाना बिछिया के 07 प्रकरण, मवई 01 प्रकरण, थाना घुघरी के 03 प्रकरण, निवास के 03 प्रकरण, थाना मोहगांव 04 प्रकरण, थाना बीजाडांडी के 03 प्रकरण एवं थाना टिकरिया के 01 प्रकरण में टीम द्वारा दस्तयाबी की गई है।



 


दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर, एक की मौत

  • हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से हुआ घायल
  • हिरदेनगर चौकी के ग्राम अमगवां की घटना

मंडला महावीर न्यूज 29. मंडला जिले के हिरदेनगर चौकी अंतर्गत ग्राम अमगवां में दो बाईक आमने सामने भिड़ गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों बाईक के परखच्चे उड़ गए। इस सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा व्यक्ति घायल हो गया। हादसे की जानकारी तत्काल हिरदेनगर चौकी पुलिस एम्बुलेंस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। जहां मृतक युवक और घायल युवक को जिला चिकित्सालय भेजा गया।

जानकारी अनुसार हिरदेनगर चौकी अंतर्गत ग्राम आमगांव में यात्री प्रतीक्षालय के सामने दो बाईकों की आमने-सामने जोरदार भिंडत हो गई। इस सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई और ं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी 108 एंबुलेंस और हिरदेनगर चौकी पुलिस को दे दी। हादसे में दोनों बाइक क्षतिग्रस्त हो गई है। जानकारी लगने के बाद 108 एंबुलेंस घटना स्थल पर पहुंची और सड़क हादसे में मृतक उमा रजक निवासी घुघरा और घायल गोलू पटेल निवासी मधपुरी को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय ले जाया गया है। जहां घायल का उपचार चल रहा है।


 


अस्थाई स्टैंड के बाद धमाचौकड़ी मचा रहे सवारी ऑटो

  • कहीं भी खड़े हो जाते है ऑटो, बनती है विवाद की स्थिति
  • दो क्षेत्रों में ऑटो स्टेंड के स्थान चिन्हित, एक की तालाश जारी

मंडला महावीर न्यूज 29. मंडला जिला मुख्यालय में यातायात व्यवस्था पटरी से उतर गई है। शहर में अतिक्रमण के बाद शहर की सड़क सकरी है। बावजूद इसके सवारी आटो की धमाचौकड़ी मुसीबत बनी हुई है। शहर के व्यस्तम इलाके में ऑटो बेरोकटोक तेज रफ्तार में दौड़ रहे है। ज्ञानदीप स्कूल, चौपाटी से लेकर बड़ चौराहा और बड़ चौराहा से बस स्टैंड, उदय चौक तक आटो का मजमा कहीं भी देखा जा सकता है। जिसके कारण जिला मुख्यालय की यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। चौक चौराहा में यात्रियों के इंतजार में आटो को खड़ा किया जा रहा है। जिसके कारण ऑटो के शहर में प्रवेश के कारण सड़क में पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। यहां जाम की स्थिति आए दिन बन रही है।


जानकारी अनुसार जिला मुख्यालय में अलग-अलग क्षेत्रों में बने सवारी ऑटो स्टेंड में लोग अपनी जरूरी कार्यो के साथ खरीद परोख्त के लिए पहुंचते है। जिसमें बम्हनी मंडला मार्ग के ग्राम, महाराजपुर, कारीकोन, घाघा, घाघी समेत अन्य सैकड़ों ग्राम, देवदरा, कटरा से ज्ञानदीप स्कूल के सामने बने ऑटो स्टेंड में उतरते है। वहीं रायपुर मार्ग की तरफ से झूलापुल होते हुए उदय चौक में ऑटो का स्टाप बना हुआ है। जहां सवारी ऑटो उदय चौक चौराहे में झूलापुल मार्ग में अपना स्टेंड बना लिये है। वहीं पड़ाव मार्ग में भी डिंडौरी मार्ग की तरफ से आने वाले ऑटो अपना ठिकाना बना लिये है। जहां सवारी उतारते है। यहां से लोग अपने कार्यो को जाकर पूरा करते है।
बताया गया कि जिला मुख्यालय के तीनों सवारी ऑटो स्टेंड में सवारी उतारने के बाद ये ऑटो चालक नगर के अंदर प्रवेश कर यातायात व्यवस्था को बिगाड़ रहे है। लोग रोजाना बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों से जिला मुख्यालय पहुंचते है। शहर में बेतरतीब ऑटो का संचालन हो रहा है। यातायात पुलिस की समझाईश के बावजूद ऑटो चालक अपनी मनमानी करना नहीं छोड़ रहे है। शहर के अंदर सवारी ऑटो के लिए कोई निर्धारित स्टेंड नहीं बनाया गया है, जिसके कारण ऑटो चालक पूरे शहर में धमाचौकड़ी मचाते नजर आ रहे है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इनके लिए एक स्थान सुनिश्चित किया जाए, जिससे जिले की यातायात व्यवस्था सही हो सके।

दो स्थान चिन्हित, एक की तालाश जारी 

जिला मुख्यालय में तीन अलग-अलग क्षेत्रों में संचालित अस्थाई ऑटो स्टेंड के संबंध में नगरपालिका सीएमओ गजानन नाफडे और यातायात प्रभारी ललित धुर्वे से बात की गई तो सीएमओं मंडला ने कहां कि डिंडौरी मार्ग की तरफ से आने वाले ऑटो वाहनों के लिए पुराने डिंडौरी नाका अंबेडकर भवन के आसपास इनके लिए स्थान बनाया जाएगा। वहीं रायपुर की तरफ से आने वाले सवारी आटो के लिए झूला पुल के आसपास स्टेंड बनाने की योजना चल रही है। वहीं ज्ञानदीप स्कूल के पास संचालित अस्थाई ऑटो स्टेंड के लिए स्थान की तालाश की जा रही है। सीएमओ श्री नाफडे ने कहां कि जल्द ही जगह मिलने पर तीनों ऑटो स्टेंड को सुचारू रूप से किया जाएगा।

कहीं भी बना रहे स्टेंड

जिला मुख्यालय में ऑटो स्टेंड के लिए चार स्थानों में अस्थाई ऑटो स्टैंड बनाये गये थे, ज्ञापदीप स्कूल, बस स्टैंड, डिंडौरी नाका और झूलापुल के पास स्टैंड बनाया गया है लेकिन कुछ ऑटो निर्धारित स्टैंड में खड़े होते है। डिंडौरी नाका से आने जाने वाले सभी वाहन पड़ाव से लेकर चिलमन चौक पर खड़े हो रहे हैं। यही से यात्रियों को ले जाया जा रहा है। ज्ञानदीप के पास आटो जरूर खड़े हो रहे है, लेकिन यहां से भी कुछ वाहन चौपाटी, तहसील तिराहा, बड़ चौराहा तक देखे जा सकते है। जिससे यहां अव्यवस्था बन रही है।

विवाद की स्थिति बन रही

शहर में आटो के साथ गामा, ट्रेक्स, कमांडर और अन्य वाहन की चल रहे है। इन वाहनों द्वारा यात्रियों को अपने गतंव्य तक पहुंचाने बैठाया जा रहा है। डिंडोरी रोड में सवारी वाहन लंबी दूरी तक चल रहे हैं। जिससे इन यात्री वाहनों और बस संचालकों के बीच आये दिन विवाद की स्थिति बन जाती है। जिसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस समस्या के लिए स्थानीय प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है।

इनका कहना है

मंडला जिला मुख्यालय में स्थाई सवारी ऑटो स्टेंड के लिए सीएमओ मंडला से चर्चा कर इनके लिए स्थान चिन्हित कर स्थाई स्टेंड बनाया जाएगा। जिससे मार्ग किनारे खड़े होने वाले सवारी ऑटो से बिगडऩे वाली यातायात व्यवस्था को सुचारू किया जा सके। जल्द ही इस समस्या से निजात मिल जाएगा।
ललित धुर्वे, यातायात थाना प्रभारी, मंडला

शहर के दो क्षेत्रों में अम्बेडकर भवर पड़ाव वार्ड और झूला पुल के पास सवारी आटो के स्टेंड के लिए स्थान देखा गया है, जहां इनके लिए व्यवस्था की जाएगी, वहीं ज्ञानदीप स्कूल के पास संचालित अस्थाई स्टेंड के लिए जगह देखी जा रही है, जल्द ही ऑटो स्टेंड की जगह तालाश कर इनकी व्यवस्था की जाएगी।
गजानन नाफड़े, सीएमओ, नपा मंडला


 


सायबर क्लिक अभियान लाई रंग

  • तत्काल एक्शन से ठगी के 75 हजार रूपये हुए रिफंड
  • वर्ष 2021 के ठगी प्रकरण में कोर्ट से 4 लाख 43 हजार कराए रिफंड
  • सायबर फ्रॉड होने पर तत्काल दर्ज करें शिकायत

मंडला महावीर न्यूज 29. मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा सायबर जागरूकता अभियान सेफ क्लिक चलाया गया। जिसमें विभिन्न सायबर अपराधों की जानकारी देकर, बचाव के तरीके और जानकारी आमजनों से सांझा की गई। इसके साथ ही सायबर ठगी के शिकार होने पर नेशनल सायबर हेल्पलाइन नंबर 1930 व वेबसाईट पर तत्काल शिकायत दर्ज कराने के लिए आमजन को बताया गया। मंडला पुलिस द्वारा सायबर संबंधित शिकायत पर तत्काल सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 7587644088, 7049141561 जारी किया गया हैं। इसके साथ ही पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायत पर भी कार्यवाही के लिए प्रत्येक थानें में युवा पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है। जिससे ठगी के शिकार लोगों को तत्काल मदद कर उनके बचाया जा सके।

त्वरित कार्यवाही में 75 हजार हुए वापस 

जानकारी अनुसार विगत 14 फरवरी को बैंक खाते से 1 लाख रूपये कट जाने की शिकायत हेल्पलाइन के माध्यम से की गई। जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया की एक अंजान नंबर से कॉल आया और कहां कि आपके रिलायंस जियो की सिम बंद हो जाएगी, केवाईसी के नाम पर आधार कार्ड एवं अन्य जानकारी मांगी गई। जिसके बाद कुल 1 लाख रूपयें उनके सेंट्रल बैंक के खाते से तीन अलग अलग ट्राजेक्शन के माध्यम से कट गयें। शिकायतकर्ता की रिपोर्ट पर तत्काल सायबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित मर्चेंट से संपर्क कर प्रार्थी के 75 हजार रूपये 48 घंटे के अंदर प्रार्थी को वापस कराये गयें। इस कार्यवाही में सायबर सेल के अंकित ठाकुर की विशेष भूमिका रहीं। साइसब सेल अधिकारी ने बताया कि केवाईसी अपडेट करने के नाम पर कोई भी मोबाइल सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनी कॉल नहीं करतें, ना तो आपके आधार एवं बैंक संबंधित जानकारी मांगतें हैं। इसलिए सतर्क रहे और सावधान रहे।

4 लाख 43 हजार न्यायालय के आदेश पर कराये गये रिफंड 

विगत नवंबर 2021 के एक प्रकरण में प्रार्थी के खाते से 8000 हजार रूपये कट गये थे, जिसके बाद आवेदनकर्ता ने गुगल पर एसबीआई कस्टमर केयर का नंबर सर्च कर उस पर कॉल किये, जिसने उसकी बैंकिंग डिटेल आदि प्राप्त कर अलग अलग दिनांक को कुल 5 लाख 50 हजार की ठगी का शिकार हो गयें। जिसकी रिपोर्ट हेल्पलाइन नंबर व नेशनल सायबर रिपोर्टिंग पोर्टल पर की गई। इस प्रकरण में सायबर सेल द्वारा संदिग्ध एकाउंट की जानकारी प्राप्त कर खाता फ्रीज कराकर फ्रॉड की संपूर्ण राशि होल्ड कराई गई। जिसकी जानकारी सायबर सेल द्वारा प्रार्थी को देकर उसे विधिक राय प्रदान किया गया। उक्त शिकायत में माननीय न्यायालय, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जिला मंडला द्वारा थाना प्रभारी महाराजपुर को उक्त फ्रॉड की गई राशि 4 लाख 93 हजार जो की सायबर सेल द्वारा फ्रिज किया गया था, उसे रिलिस कर प्रार्थी को प्रदान करने के संबंध में रिलिज आदेश प्रदान किया गया। जिस पर 12 फरवरी 2025 को रिसाईलेंट इनोवेशन प्राईवेट लिमिटेड के नाम के यश बैंक खाते से 4 लाख 43 हजार रूपए प्रार्थी को रिफंड कराया गया। इसके साथ ही शेष कार्रवाई प्रक्रियाधिन हैं।

गूगल सर्च से ना निकाले कस्टमर केयर नंबर 

साइबर सेल अधिकारी ने बताया कि गूगल सर्च के माध्यम से कभी भी कस्टमर केयर का नंबर नहीं निकालना चाहिए। ये सायबर ठग हो सकतें हैं। सेवा प्रदान द्वारा हेल्प एवं सपोर्ट संबंधित कांटेक्ट नंबर अपने अधिकारिक बेवसाइट पर दिया जाता हैं। मंडला पुलिस द्वारा सायबर हेल्पलाइन पोर्टल के माध्यम से दर्ज कि जानें वाली शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करते हुए फ्रॉड राशि होल्ड कर मर्चेंट एवं माननीय न्यायालय के आदेश पर लगातार रिफंड करायें जा रहें हैं।



 


ज्वलेर्स संचालक को चकमा देकर सोने की पत्तियां की चोरी

  • चोरी की वारदात सीसीटीवी में हुई कैद
  • 25 हजार रूपए की थी सोने की पत्तियां

मंडला महावीर न्यूज 29.  जिले में चोरों के हौंसले बुलंद है। चोरों को पुलिस का जरा भी भय नहीं है। जिसके कारण दिन दहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम देने से डर नहीं रहे है। चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए महिलाएं भी कम नहीं है। जिले नैनपुर थाना क्षेत्र में दो महिलाओं ने बहुत ही सफाई से ज्वेलर्स की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया और दुकानदार को पता नहीं चल सका। जैसे ही चोरी का पता चला तो दुकान में लगे सीसीटीवी चैक किया गया, जहां दो महिलाओं ने बहुत ही सफाई से ज्वेलर्स की दुकान में चोरी की।

जानकारी अनुसार नैनपुर थाना के सामने संचालित श्रीकलश आभूषण में दो महिलाओं ने सोने की पत्तियां चुराकर फरार हो गई। चोरी की वारदात ज्वेलर्स की दुकान के लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। ज्वलेर्स दुकान संचालक देवेंद्र कुमार सोनी ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब 2 बजे दो महिलाएं मंगलसूत्र के लिए सोने की पत्तियां खरीदने आईं थी। दुकानदार ने उन्हें कुछ पत्तियां दिखाईं। महिलाओं ने अपनी पहनी हुई पत्तियां दिखाते हुए वैसे ही पत्तियों की मांग की। इसी दौरान एक महिला ने दुकानदार का ध्यान भटकाते हुए पत्तियों का एक सेट चुरा लिया और दुकान से फरार हो गई।


दुकान संचालक देवेंद्र सोनी ने बताया कि महिलाओं ने बाद में आकर लेने कहकर चली गई, जिसके बाद वे पत्तियां वापस रखने लगे, तब एक सेट उसमें कम था। इसी दौरान दुकान में एक अन्य व्यापारी भी मौजूद था। दुकानदार को लगा कि उससे बातचीत के कारण गिनती में गलती हुई होगी। जब वे मोबाइल में सीसीटीवी फुटेज देख रहे थे, उसी दौरान दोनों महिलाएं बाद में आने का कहकर चली गईं। दुकानदार ने बताया कि चोरी हुई सोने की पत्तियों की कीमत करीब 25 हजार रुपए थी। चोरी की सूचना तत्काल नैनपुर थाने में दी गई। पुलिस ने घटना की सूचना तुरंत नैनपुर थाने को दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों महिलाओं की पतासाजी शुरू कर दी है।



दो हफ्तों के सघन उपचार के बाद स्वस्थ हुआ शिशु

  • नवजात को गहन शिशु चिकित्सा इकाई में गंभीर हालत में किया गया था भर्ती

मंडला महावीर न्यूज 29. मातृ एवं शिशु मृत्यु को कम करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। 14 फरवरी को जिला चिकित्सालय की गहन शिशु चिकित्सा इकाई में ग्राम किंदरई विकासखंड घंसौर के एक नवजात शिशु को अत्यंत गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था। सीएमएचओ डॉ. केसी सरोते से मिली जानकारी के अनुसार शिशु की माता का नाम निशु, पिता पंकज कोसले, ग्राम किंदरई घंसौर, जिला सिवनी के निवासी हैं। जन्म के तुरंत बाद बच्ची रोई नहीं, सांस लेने में तकलीफ हो रही थी एवं झटके आ रहे थे। गहन शिशु चिकित्सा इकाई में 2 सप्ताह तक चिकित्सकों की देखरेख और उपचार के बाद शिशु पूरी तरह से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज कर दिया गया है।

शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंकित चौरसिया ने बताया कि महिला का प्रसव 14 फरवरी को प्राइवेट योगीराज अस्पताल में हुआ था। बच्ची का वजन 3 किलो 100 ग्राम था। सांस लेने में दिक्कत तथा किसी तरह का रूदन नहीं करना चिंताजनक था जिसके कारण शिशु को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया था। बच्ची की कंडीशन बहुत खराब रही। सांस लेने में दिक्कत, झटके आने की समस्या बनी हुई थी और बच्ची गंदा पानी पी ली थी। बच्चे को सांस नली डालकर कर पदजनइंजम कर वेंटीलेटर पर रखा गया और इलाज जारी रहा।

बच्ची के पिता पंकज कोसले ने बताया गया कि डॉक्टर के अथक प्रयास एवं स्टॉफ की मॉनीटरिंग से धीरे धीरे नवजात की हालत मे सुधार आया। 13 दिनों के इलाज के बाद बच्चा स्वस्थ है। 25 फरवरी को अस्पताल से छुट्टी दी गई। मैं खुश हूं, मेरा बच्चा स्वस्थ है। डॉक्टर एवं स्टाफ का व्यवहार बहुत अच्छा रहा, सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं।



विद्यार्थी परिषद नेता के घर अज्ञात लोगों ने किया पथराव

  • कोतवाली में दर्ज कराई शिकायत
  • घटना से परिवार व क्षेत्र में भय का माहौल

मंडला महावीर न्यूज 29. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत कार्यसमिति सदस्य वागीश पटैल के घर में पथराव की घटना सामने आई है। घटना शुक्रवार रात्रि की है, जहां अज्ञात लोगों ने वागीश पटेल के घर में पथराव किया। घटना की सूचना के बाद कोतवाली थाना प्रभारी सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपियों को पकडऩे में नकाम रही।

जानकारी के अनुसार राजीव कॉलोनी में शुक्रवार रात्रि 9 से 9.30 बजे के बीच अभाविप कार्यकर्ता वागीश पटेल के घर में पत्थरबाजी की गई। रात्रि 9 बजे वागीश पटेल अपने घर में भोजन कर रहे थे कुछ समय बाद बाहर से कुछ आवाज आना शुरू हुई उन्होंने अपने घर से देखा तो घर पर पत्थर आ रहे थे। जब उन्होंने घर के बाहर निकल कर पत्थर कहां से आ रहे देखने का प्रयास किया तो उन्हें निशाना बनाकर उन पर भी पत्थर मारने का प्रयास किया गया।

बताया गया कि यह घटना अज्ञात व्यक्ति द्वारा की गई है जिसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है। इस घटना से उनका परिवार व आस पास मोहल्ले के लोग डरे और सहमे हुए हैं। सुरक्षा की मांग कर रहे है। पूरे घटनाक्रम की वागीश पटेल ने कोतवाली थाना मंडला में रिपोर्ट दर्ज करा दी है, परिवार की मांग है कि जिस भी व्यक्ति ने यह कार्य किया है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। जिससे समाज में अन्य किसी के साथ कोई घटना घटित न हो। पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस प्रशासन भी अब कार्रवाई में जुट कर आरोपी की तलाश कर रहा है।

इनका कहना है

राजीव कॉलोनी क्षेत्र में पथराव की शिकायत की गई थी। अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।
शफीक खान, कोतवाली थाना प्रभारी



हत्या के आरोपी को उम्र कैद की सजा

  • मंडला कोर्ट ने 1 हजार का लगाया जुर्माना लगाया
  • मृतक को लाठी से पीटा था आरोपी

मंडला महावीर न्यूज 29. मंडला कोर्ट ने शुक्रवार को हत्या के मामले में आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट ने आरोपी हरिलाल करचाम पर 1 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया है। घटना 28 अगस्त 2022 की है। आरोपी हरिलाल करचाम पर मृतक प्रेमलाल पर लाठियों से हमला कर जान से मारने का आरोप था।
जानकारी अनुसार मृतक प्रेमलाल अपने साथियों के साथ बैठा था। इसी दौरान हरिलाल ने आकर प्रेमलाल को लात मारी। दोनों में झगड़ा हुआ जिसे लोगों ने शांत कराया। इसके बाद स्कूल ग्राउंड के पास हरिलाल ने प्रेमलाल पर लाठी से हमला कर दिया, जिससे प्रेमलाल जमीन पर गिर गए। आरोपी हरिलाल धमकी देकर वहां से भाग गया। मृतक प्रेमलाल की पत्नी अनुसुइया बाई को जब सूचना मिली, तब वह मौके पर पहुंची। उन्होंने प्रेमलाल को पानी पिलाया, लेकिन वह बोल नहीं पा रहे थे।

बताया गया कि घायल प्रेमलाल को घुघरी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में प्रेमलाल की मौत सिर और फेफड़ों में गंभीर चोट लगना बताया गया। पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपी हरिलाल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। न्यायालय ने अभियोजन पक्ष के साक्ष्य और तर्कों के आधार पर हरिलाल को मामले में दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास का फैसला सुनाया है। अभियोजन की ओर से पैरवी अपर लोक अभियोजक सौरभ दुबे ने की।


 


ग्रामीण बैंक प्रबंधक ने जनपद पंचायत अध्यक्ष और खाताधारकों से किया अभद्र व्यवहार

  • घुघरी ग्रामीण बैंक मैनेजर खाताधारकों को कर रहे परेशान
  • विड्रॉल और पासबुक फाड़कर फेकने का भी लगाए आरोप
  • जनपद पंचायत अध्यक्ष ने कलेक्टर एवं बैंक अधिकारी से की बैंक मैनेजर की शिकायत

मंडला महावीर न्यूज 29. जिले में शासकीय अधिकारी, कर्मचारियों की मनमानी और अभद्र व्यवहार की खबरें आम हो चुकी है। एक ऐसा ही मामला घुघरी विकासखंड के ग्रामीण बैंक शाखा का सामने आया है। जहां घुघरी के मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक विजय कुमार पर जनपद पंचायत अध्यक्ष और अन्य खाता धारकों के साथ अभद्र व्यवहार और बदसलूकी करने आरोप लगाया गया है। जनपद पंचायत घुघरी अध्यक्ष श्रीमति जनिया बाई मरावी ने इसकी शिकायत संबंधित बैंक अधिकारी एवं जिला कलेक्टर से करते हुए शाखा प्रबंधक को हटाने की मांग की है।

घुघरी जनपद पंचायत अध्यक्ष जनिया बाई मरावी ने बताया कि 25 फरवरी को स्वयं और अन्य खाता धारक ग्रामीण बैंक शाखा पहुंचे। जहां शाखा प्रबंधक द्वारा उनके और अन्य खाताधारकों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए बदसलूकी की है। अध्यक्ष ने बताया कि बैंक में मौजूद खाता धारकों के विड्रॉल करीब 12 बजे दिन में जमा करा लिये गए थे और बैंक का चैनल गेट लगाकर अंदर से ताला लगा दिया गया। ताला लगाने के दौरान इन्होनें अपने बीसी एवं कुछ इनके खास खाता धारकों को भुगतान कर दिया गया। लेकिन शेष खाताधारकों को शाम पांच बजे तक रोककर रखा गया। सर्वर नहीं चल रहा है कहा गया। इसके बाद सर्वर नहीं चलने का कहकर पांच बजे के बाद जाने के लिए कहां गया।

बताया गया कि खाताधारकों के साथ उस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष जनिया बाई मरावी भी मौजूद थी। लोगों की परेशानी देखते हुए उन्होंने स्वयं बैंक प्रबंधक से बात करते हुए उनसे कहां कि दोपहर से लेकर शाम तक आप लोगों ने बाद में आने वाले खाताधारक को पेमेंट किये है, उनके लिए सर्वर चल रहा था, जो भुगतान लेने के लिए घंटो इंतजार कर रहे है, उनके लिए सर्वर बंद कैसे हो गया। तब शाखा प्रबंधक ने जनपद अध्यक्ष और वहां उपस्थित दूर दराज से आए खाता धारकों को अपशब्द बोला एवं अपमानित किया गया। इसके साथ ही शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने की धमकी भी प्रबंधक द्वारा दी गई।

बाजार से अधिक दर में पैसे लेने मजबूर 

खाताधारकों ने बताया कि बैंक प्रबंधक द्वारा हमेशा ही ऐसे गलत व्यवहार किया जाता है। दिन भर खड़े रहने के बाद शाम को भगा देते है। खाता धारकों ने बताया कि महीनों से किराया खर्च करके बैंक आते है, लेकिन इनके द्वारा बैंक से राशि नही दी जाती है। इसके साथ ही कभी-कभी तो विड्रॉल और पासबुक को भी फाड कर फेक देते है। खाताधारकों का कहना है कि बैंक प्रबंधक द्वारा कुछ व्यपारियों को उनको निजी स्वार्थ के चलते एक मुस्त पैसा दे दिया जाता है। इधर बैंक से भुगतान नही होने पर खाता धारक मजबूर होकर बाजार से अधिक दर में पैसे लेकर अपना काम चलाते है। इनके द्वारा एक महिला जनप्रतिनिधि एवं अन्य खाता धारकों के साथ अभद्र व्यवहार एवं वदसलूकी की गई।

आंदोलन करने की दी चेतावनी 

बताया गया कि बैंक प्रबंधक के इस व्यवहार से क्षेत्र की जनता में आक्रोश है। खाताधारकों और क्षेत्रीयजनों का कहना है कि ऐसेे शाखा प्रबंधक को घुघरी शाखा से तत्काल अलग किया जाए। खाताधारकों और जनपद अध्यक्ष ने कहां कि यदि 15 दिनों के अंदर बैंक प्रबंधक को अलग नही किया गया तो जन आंदोलन एवं धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन, प्रशासन की होगी। जनपद अध्यक्ष और खाताधारकों ने संबंधित विभाग के बैंक अधिकारी एवं जिला कलेक्टर से शिकायत कर शाखा बैंक प्रबंधक को हटाने की मांग की है।



रिपोर्टर- दुर्गेश प्रजापति घुघरी ✍️


तेज रफ्तार बाईक ने मासूम बालिका को मारी टक्कर

  • नारायणगंज के कुड़ामैली हाईवे की घटना, सिर में आई चोट, जबलपुर रैफर

मंडला महावीर न्यूज 29. मंडला जिले का नेशनल हाईवे 30 मार्ग में रोजाना हादसों की खबर आ रही है। जर्जर हाईवे मार्ग का सुधारीकरण कर डामलीकरण किया जा रहा है। चिकनी सपाट सड़क में वाहन चालक तेज रफ्तार में दो पहिया और चौपहिया वाहन दौड़ा रहे है। हाईवे मार्ग में तेज रफ्तार और बेलगाम भागते वाहनों से हादसे हो रहे है। जिस पर लगाम नहीं लग पा रही है। इन हादसों को रोकने संबंधित विभाग कोई पुख्ता इंतजाम नहीं कर पा रहा है।

जानकारी अनुसार जबलपुर से मंडला नेशनल हाईवे 30 मार्ग में नारायणगंज के कुड़ामैली के नजदीक बसे ग्राम चौराई में तेज रफ्तार से बाईक सवार जा रहा था। इसी दौरान एक साढ़े तीन वर्ष की बालिका मार्ग पार कर रही थी। बाईक सवार जबलपुर की तरफ से नारायणगंज कुड़ामैली की तरफ जा रहा था। बाईक तेज रफ्तार में थी। जिसके कारण बालिका हाईवे मार्ग पार करते समय बाईक की चपेट में आ गई। इस हादसे में बालिका के सिर और पैर में गंभीर चोट आई है। तत्काल बालिका को नारायणगंज सामुदायिक स्वास्थ्य उपचार के लिए ले जाया गया।

बताया गया कि हाईवे किनारे बसे चौराई ग्राम निवासी प्रांशी कोकडिय़ा पिता सुनील कोकडिय़ा साढ़े वर्ष हाईवे मार्ग को पार कर रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे बाईक सवार से टक्कर हो गई। मासूम बालिका को सामने देखते ही बाईक सवार अपना नियंत्रण खो दिया और बालिका को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा होते ही बाईक सवार घटना स्थल से फरार हो गया। गंभीर चोट लगने के कारण बालिका प्रांशी बेसुध हो गई। तत्काल परिजनों को जानकारी दी गई और तुंरत प्रांशी को सीएचसी नारायणंज उपचार के लिए लाया गया।

सीएचसी नारायणगंज में पदस्थ चिकित्सक डॉ. राजेश अहिरवार ने घायल बालिका का प्राथमिक उपचार किया। बालिका का एक्स-रे कराया गया। जिसमें बालिका के एक पैर में फैक्चर ओर सिर में गंभीर चोट बताया गया। तत्काल चिकित्सक ने बालिका का उपचार कर आगे के बेहतर उपचार के लिए जबलपुर मेडिकल रैफर कर दिया। 108 एम्बुलेंस की मदद से बालिका को जबलपुर मेडिकल कॉलेज उपचार के लिए भेजा गया। इस हादसे की जानकारी टिकरिया पुलिस को दी गई। पुलिस मामला दर्ज कर हादसे की जांच कर रही है।



विज्ञान, नवाचार में भारतीय युवाओं को सशक्त बनाने की पहल

  • राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर उत्कृष्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल में दो दिवसीय आयोजन

मंडला महावीर न्यूज 29. मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के विज्ञान लोकव्यापी करण अभियान के अंतर्गत महाकौशल विज्ञान परिषद के सहयोग से शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भुआ बिछिया में दो दिवसीय राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया। मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद भोपाल में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कार्यक्रम के ऑनलाइन प्रसारण सत्र का शुभारंभ मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा किया गया।

कार्यक्रम समन्वयक आरती मोदी द्वारा सीवी रमन के रमन प्रभाव की खोज एवं महान भारतीय वैज्ञानिकों के जीवन एवं महत्वपूर्ण आविष्कारों और विज्ञान दिवस को मनाए जाने के उद्देश्य से छात्रों को अवगत कराया। आरती मोदी ने विद्यार्थियों को बताया की 28 फरवरी 1928 को रमन प्रभाव की खोज के कारण इस दिन राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर महान भारतीय वैज्ञानिक सर सीवी रमन पर आधारित लघु फिल्म दिखाई गई।

विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार में वैश्विक नेतृत्व के लिए भारतीय युवाओं को सशक्त बनाने विषय पर निबंध लेखन, रंगोली, प्रश्नमंच, विज्ञान प्रदर्शनी और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय प्राचार्या, शिक्षक शिक्षिकाए एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। पुरस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन एवं आभार प्रदर्शन कार्यक्रम समन्वयक आरती मोदी द्वारा किया गया।



ठेकेदार ने गुणवत्ताविहीन किया कार्य, जल आपूर्ति में आ रही रूकावट

  • ग्राम पंचायत केहरपुर में विशेष ग्राम सभा का आयोजन, पानी की समस्या पर हुई चर्चा

मंडला महावीर न्यूज 29. ग्राम पंचायत केहरपुर में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें पानी की समस्या को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जल जीवन मिशन के तहत हुए निर्माण कार्यों पर चर्चा करते हुए ग्रामवासियों ने अपनी समस्याओं को सरपंच और अन्य अधिकारियों के सामने रखा।
ग्रामवासियों ने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत गांव में जो पाइप लाइन बिछाई गई थी, वह ऊपर से ही डाली गई है, जिससे पाईप लाईन टूटने का डर बना हुआ है। इसके साथ ही कई जगहों पर पाइप लाइन में लीकेज की समस्या आ रही है, जिससे पानी की आपूर्ति में रुकावट आ रही है। कुछ स्थानों के कनेक्शन को भी ठीक से नहीं जोड़ा गया है और कुछ कनेक्शन तो सीधे सड़क पर ही छोड़ दिए गए हैं। इसके लिए जब संबंधित ठेकेदार से बात की गई तो उनका कहना था कि उनका कार्य पूर्ण हो चुका है और अब इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा सकता।

ग्रामवासियों ने बताया कि गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है और पानी की समस्या शुरू हो गई है। इस समस्या से निजात के लिए ग्राम पंचायत संरपच से इस समस्या से निजात दिलाने की बात कहीं है। ग्राम पंचायत सरपंच सतवंत दुलारी, सचिव संतोष ठाकुर और अन्य सदस्य भी बैठक में उपस्थित रहे। उन्होंने ग्रामवासियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि शीघ्र ही इस मुद्दे का समाधान किया जाएगा। सरपंच ने कहा कि वे जल्द ही ठेकेदार से संपर्क करेंगे और पाइपलाइन की मरम्मत और सही कनेक्शन की व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे। जिससे गांव के हर घर तक जल आपूर्ति सही रूप से पहुंच सके। ग्रामवासियों ने इस पहल का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि अब उन्हें पानी की समस्या से निजात मिलेगी। ग्राम पंचायत के इस विशेष आयोजन से पानी की समस्या को लेकर जागरूकता बढ़ी और सभी ने मिलकर इसे सुलझाने के लिए तत्परता दिखाई।



छात्रों ने जैविक खाद्य के फायदे और बनाने के जाने तरीकें

  • राष्ट्रीय विज्ञान दिवस में छात्रों ने किया कृषि विज्ञान केंद्र का भ्रमण

मंडला महावीर न्यूज 29. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम के तहत पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन भोपाल के सहयोग से एकीकृत शासकीय हाई स्कूल बिंझिया के इको क्लब के छात्र एवं छात्राओं को कृषि विज्ञान केंद्र का भ्रमण कराया गया। इस अवसर पर कृषि में योगदान देने वाले आधुनिक वैज्ञानिक यंत्रों को छात्रों को दिखाकर उनका उत्साह वर्धन किया। इसके साथ ही जैविक खाद बनाने के विभिन्न तरीकों का विस्तार से अवलोकन कर छात्रों को खेती में होने वाले जैविक खाद्य के फायदे को बताया गया।

पर्यावरण विशेषज्ञ राजेश क्षत्री ने कहां कि भारत कृषि प्रधान देश है एवं दुनिया के सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश होने के कारण वैज्ञानिक तरीके से कृषि उत्पादन में वृद्धि आवश्यक है। इसलिए आज की आवश्यकता है कि पुरानी खेती की पद्धति में परिवर्तन कर वैज्ञानिक एवं उन्नत प्रकार की खेती में आने वाली पीढ़ी को जोड़ा जा सके। भ्रमण के दौरान छात्रों को उन्नत नस्ल की गाय, मुर्गी पालन केंद्र, बकरी पालन केंद्र दिखाया गया। वैज्ञानिक तरीके से फसल उत्पादन दिखाकर छात्रों को गेहूं एवं चने की विभिन्न प्रजातियों की फसलें दिखाई गई।

शैक्षणिक भ्रमण दौरान विद्यार्थियों को रानी पार्क कटरा में सामाजिक वानिकी द्वारा प्रकृति के संतुलन के लिए जंगलों की बढ़ोतरी में लगाए जाने वाले पौधों की तैयारी की जानकारी दी गई। वर्मी कम्पोस्ट, सौर्य पैनल, ग्रीन पॉली हाउस एवं हीट पोली हाउस की जानकारी भी बच्चों को दी गई। कायक्रम के अंत में छात्रों का एक सेमिनार भी आयोजित किया गया जिसमें अनेक विशेषज्ञों के द्वारा बच्चों को जानकारी दी गई। कार्यक्रम का मार्गदर्शन मुकेश पांडे प्राचार्य एकीकृत हाई स्कूल बिंझिया द्वारा किया गया। अखिलेश उपाध्याय इको क्लब प्रभारी द्वारा पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम के महत्व एवं उद्देश्यों की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम का संयोजन राजेश क्षत्री पर्यावरण विशेषज्ञ व पर्यावरण प्रबंधन समिति सदस्य द्वारा किया गया। विद्यार्थियों के मध्य चित्रकला प्रतियोगिता एवं निबंध, भाषण प्रतियोगिता आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छत्रपाल श्याम, श्रीमती गायत्री शुक्ला, श्रीमती सुषमा पटेल, श्रीमती संगीता मेश्राम, सुश्री दिव्याधर वनपाल एवं दीप नारायण तिवारी वन रक्षक सामाजिक वानिकी रानी पार्क का विशेष सहयोग रहा।



 


आजादी के वर्षो बाद भी सड़क पानी के लिए मोहताज ग्रामीण

  • ग्राम पंचायत इमलिया के ग्रामीण कर चुके चुनाव का बहिष्कार
  • अब समस्या निराकरण नहीं होने पर करेंगे उग्र आंदोलन

मंडला महावीर न्यूज 29. सड़क किसी भी गांव के विकास की गाथा बयां करती है और ये ही ना हो तो विकास के पहिए थम जाते हैं। वहीं किसी भी क्षेत्र के विकास में वहां की मूलभूत सुविधाएं भी अहम भूमिका निभाती है, लेकिन जिले की अनेकों ग्राम पंचायतों के मजरे, टोला समेत कई ग्रामों में मूलभूत सुविधाओं से ग्रामीण आज भी वंचित है। यहीं हाल जिला के विकासखंड बिछिया की ग्राम पंचायत इमलिया के तीन वार्डो का है, जहां वर्षो से ग्रामीण सड़क और पेयजल का इंतजार कर रहे है। लेकिन आज दिनांक तक आश्वासन के अलावा यहां वंचित मूलभूत सुविधाएं मुहैया नहीं कराई गई है।

जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत इमलिया के ग्रामीण आजादी के बाद से लेकर आज दिनांक तक मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे है। यहां गांव से लेकर अंजनिया रामनगर मुख्य मार्ग तक पहुंच मार्ग नहीं है। यहां के वंशिदे पगडंडी वाले रास्ते से आवागमन करने मजबूर है। बारिश के दिनों में परेशानी का सामना भी करना पड़ता है। इस समस्या के निजात के लिए कई बार शासन, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से आवेदन, निवेदन किया गया, लेकिन इस समस्या का निराकरण नहीं किया गया। जिसके कारण यहां के ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। जिसका असर विगत वर्ष हुए लोकसभा चुनाव में ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार करके दिखाया।

ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत इमलिया के पोषक ग्राम इमलिया रैयत समेत अन्य वार्डो के करीब एक हजार की आबादी बदहाल मार्ग और पेयजल की समस्या से जूझ रहे है। इस पोषक ग्राम में पीने के पानी के लिए कोई भी जल स्त्रोत नहीं है। यहां कुंआ और हैंडपंप भी नहीं है, जिसके कारण ग्रामीणों को करीब एक किलोमीटर दूसरे ग्राम जाकर पानी लाना पड़ता है। जिसके कारण ग्रामीणों के अन्य कार्य भी प्रभावित होते है। ग्रामीणों ने बताया कि जहां इमलिया रैयत के लोग पानी लेने जाते है, वहां भी सिर्फ एक ही हैंडपंप है। उसी हैंडपंप से दोनों ग्रामों के ग्रामीण पानी उपयोग करते है। जिसके कारण काफी परेशानी उठानी पड़ती है।

पाईप बिछे, टोंटी लगी, फिर भी नहीं आ रहा पानी

ग्रामीणों ने बताया कि विगत कई वर्षो पहले ग्राम में पेयजल की व्यवस्था के लिए पाईप लाईन बिछाई गई थी, जिसके बाद ग्रामीणों ने आस लगा ली कि अब ग्राम के हर घर तक पानी पहुंच जाएगा, लेकिन ग्रामीण पाईपों में पानी का इंतजार करते रहे है और पाईप लाईन खराब हो गई। इसके बाद विगत तीन वर्ष पहले एक बार फिर पाईप लाईन बिछाई गई, हर घर तक कनेक्शन किये गए, नलों में टोंटी लगाई गई। पानी के ग्राम में बोर भी कर दिया गया, ट्रांसफार्मर भी लगा दिया गया। लेकिन नलों में पानी के स्थान हवा निकल रही है। विगत तीन वर्षो से ग्रामीण नलों की टोंटी को चालू, बंद करके देखते ही है कि कब इन नलों से पानी उनके घरों तक पहुंचेगा, लेकिन ग्रामीणों का इंतजार खत्म नहीं हो रहा है। बताया गया कि पेयजल के लिए ग्राम में अभी पानी की टंकी नहीं बनाई गई है। वहीं कुछ ग्रामीणों का कहना है कि पानी की सप्लाई सीधे बोर से ग्राम में की जाएगी, जिसका इंतजार ग्रामीणों को है।

लोकसभा चुनाव का किया था बहिष्कार

विगत वर्ष 19 अप्रैल को मप्र की 06 सीटों में लोकसभा चुनाव में मतदान किये गए थे, लेकिन मंडला जिले के जनपद पंचायत बिछिया अंतर्गत ग्राम पंचायत इमलिया माल, इमलिया रैयत, डूंगरिया में आजादी के बाद से आज तक ग्राम वासियों ने सड़क नहीं देखी और ना ही इन गांवों को मुख्य मार्ग के प्रधानमंत्री सड़क योजना से जोड़ा गया। सड़क समेत अन्य मूलभूत समस्या को लेकर ग्रामीणों ने कई बार समस्या निराकरण की मांग की, लेकिन यहां की समस्या का निदान नहीं हो सका। जिससे आक्रोशित होकर यहां के ग्रमीणों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर दिया और वोट नहीं डाले। बताया गया कि मंडला जिले के विकासखंड बिछिया अंतर्गत तीन ग्रामों के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया था। ग्राम पंचायत इमलिया माल, इमलिया रैयत और डूंगरिया के मतदाताओं ने गांव में सड़क की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार किया था। इन तीन ग्रामों में 1263 मतदाताओं में से सिर्फ 31 वोट ही डाले गए थे। इन 31 वोट में 11 वोट शासकीय मतदाताओं के और शेष 20 वोट अन्य लोगों के थे।

उग्र आंदोलन, भूख हड़ताल के साथ बंद की जाएगी पंचायत 

ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में कई बार ग्राम की मूलभूत समस्या को लेकर आवेदन, निवेदन किया जा चुका है। लोकसभा चुनाव का भी बहिष्कार ग्रामीणों ने किया, लेकिन स्थानीय प्रशासन, जिला प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं रैंग रही है। यहां बारिश के सीजन में ग्रामीण कीचड़, दलदल भरे मार्ग से आवाजाही करने मजबूर है, गा्रम में पानी की उचित व्यवस्था आज तक नहीं की गई है, इन सब परेशानियों को देखते हुए ग्राम इमलिया के ग्रामीणों ने पुन: प्रशासन को जगाते हुए कहां कि एक सप्ताह के अंदर ग्राम की समस्या का निराकरण नहीं किया जाता है तो ग्राम पंचायत इमलिया के ग्रामीण उग्र आंदोलन, भूख हड़ताल के साथ पंचायत को बंद करने मजबूर होंगे। जिसकी जिम्मेदारी शासन, प्रशासन की होगी।

इनका कहना है

इमलिया में विगत कई वर्षो से सड़क और पीने के पानी के लिए यहां के ग्रामीण परेशान है। बारिश के दिनों में सबसे ज्यादा परेशानी का ग्रामीणों को करना पड़ता है। गांव से लेकर अंजनिया रामनगर मुख्य मार्ग तक पहुंच मार्ग नहीं है। जिसके कारण ज्यादा परेशानी हो रही है।


बलराम यादव, ग्रामीण

ग्राम इमलिया रैयत में पेयजल के लिए कोई जल स्त्रोत नहीं है, ना ही गांव में हैंडपंप है, ना ही कुंआ और ना ही कोई पेयजल की कोई व्यवस्था है। करीब एक किमी दूर से पीने के पानी लेने जाना पड़ता है। गांव में पाईप लाईन बिछाई गई है, लेकिन आज तक इन पाईपों में पानी की एक बूंद नहीं आई है।


ओम प्रकाश यादव, ग्रामीण



महिला की मृत्यु के 15 दिन बाद हत्या की आशंका

  • दफन महिला के शव को निकाला बाहर, कराया पोस्टमार्टम
  • परिजनों ने मवई थाने में हत्या की जताई आशंका

मंडला महावीर न्यूज 29. आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला में आए दिन कोई ना कोई घटनाएं घटित होती है, लेकिन जिले के अंतिम छोर में बसे मवई विकासखंड के ग्राम बहरमुंडी में एक अजीबो गरीब घटना सामने आई। जिले के मवई थाना क्षेत्र के ग्राम बहरमुंडी पोंडी में एक मृत महिला के शव को दफन करने के करीब 15 दिन बाद बाहर निकाला गया, कारण महिला को दफन करने के बाद उसकी मौत की वजह समझ में आई। मृत महिला के परिजनों ने महिला को दफन करने के करीब 15 दिन बाद मौत पर संदेह प्रकट किया है। परिजनों की शिकायत के बाद थाना मवई पुलिस ने मर्ग कायम कर एसडीएम की अनुमति से महिला के शव को खोदकर बाहर निकला गया और पोस्टमार्टम कराया गया है।

जानकारी अनुसार मवई विकासखंड के ग्राम बहरमुंडी निवासी मृतिका रतनी बाई पति गणेश धुर्वे 50 वर्ष के परिजनों ने बताया कि रतनी बाई ग्राम में ही एक बच्चे के जन्मदिन की पार्टी में गई थी। खाना खाने के बाद वह वहां से निकल गई। कुछ देर बाद घर के नजदीक ही महिला रतनी बाई का शव मिला। घर के पास ही शव मिलने के कारण परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

बताया गया कि विगत 10 फरवरी को ग्राम बहरमुंडी पोंडी में जंगल के आसपास रतनी बाई की मृत्यु हो गई थी। मृत्यु के बाद परिजनों ने रतनी बाई का अंतिम संस्कार करने के लिए उसे दफन कर दिया था। अंतिम संस्कार के करीब 15 दिन बाद मृतिका के परिजनों ने मवई थाने में महिला रतनी बाई की हत्या की आशंका प्रकट करते हुए शिकायत की है।

परिजनों की शिकायत के आधार पर मर्ग कायम कर मवई पुलिस ने एसडीएम से अनुमति लेकर शव को जमीन से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम कराया गया है। इसके साथ ही शव का विसरा सहित अन्य अंग को केमिकल एनालिसिस के लिए एफएसएल भेजा जा रहा है। परिजनों सहित अन्य व्यक्तियों से पूछताछ और परिस्थितियों की जांच कर मृत्यु के कारण का पता किया जा रहा है।

इनका कहना है

परिजनों ने महिला की मृत्यु पर कुछ लोगों पर शक जाहिर किया है, इसके साथ ही जादू टोने का भी एंगल भी सामने आया है। सभी एंगल पर जांच की जा रही है जिसके बाद सामने आए तत्थों के आधार पर मामले का खुलासा हो सकेगा।
रजत सकलेचा, पुलिस अधीक्षक, मंडला



22 मरीजों की जांच, 11 मोतियाबिंद के मरीज चिन्हित

  • नारायणगंज सीएचसी में मोतियाबिंद शिविर आयोजित
  • मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए 11 मरीज गए देवजी नेत्रालय जबलपुर

मंडला महावीर न्यूज 29. नारायणगंज ब्लाक के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज में सीबीएमओ डॉ. अमृत लाल कोल के मार्गदर्शन में मोतियाबिंद से पीडि़त समेत अन्य नेत्र रोग मरीजों के लिए नि:शुल्क नेत्र शिविर गुरूवार को आयोजित किया गया। शिविर में 22 मरीजों का जांच परीक्षण नेत्र चिकित्सा सहायक जयकरण चौधरी और देवजी नेत्रालय डॉ. पवन स्थापक की टीम से पवन विश्वकर्मा द्वारा किया गया।

जानकारी अनुसार नारायणगंज में आयोजित नेत्र रोग शिविर में 22 मरीजों की जांच की गई। जिसमें 12 मरीज मोतियाबिंद के चिन्हित किए गए। शेष अन्य दृष्टि दोष के मरीजों का जांच परीक्षण के बाद उन्हें आवश्यकता अनुसार दवाईयां और चश्में दिया गया। इसके साथ मोतियाबिंद के चिन्हित 12 मरीजों का नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए दोपहर 3 बजे जबलपुर देवजी नेत्रालय के लिए रवाना हुए। चिन्हित मोतियाबिंद के मरीजों का ऑपरेशन देवजी नेत्रालय के डॉ. पवन स्थापक द्वारा किया जाएगा।

बताया गया कि देवजी नेत्रालय डॉ. पवन स्थापक जबलपुर द्वारा मापंदड अनुसार अत्याधुनिक तकनीक से नेत्र रोगियों का परीक्षण, उपचार व आपरेशन किया जाता है। उपचार, आपरेशन, परिवहन, भोजन, औषधियां व चश्मों की नि:शुल्क सुविधा मरीजों को दी जाती है। इसी तारतम्य में नारायणगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 17 फरवरी को नेत्र रोग संबंधित शिविर आयोजित किया गया। जहां मरीजों का नेत्र चिकित्सा सहायक जयकरण चौधरी द्वारा जांच, परीक्षण किया गया। यहां से जांच परीक्षण और चिन्हित करने के बाद देवजी नेत्रालय जबलपुर में नि:शुल्क ऑपरेशन कर लैंस प्रत्यारोपण किया जाएगा।


महिष्मति घाट के पंचचौंकी महाआरती में भक्तों का उमड़ा जनसैलाब

मंडला महावीर न्यूज 29. महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर महिष्मति घाट में पंच चौंकी महाआरती का भव्य आयोजन किया गया। सुख समृद्धि और जिले में विकास व उन्नति की कामना करते हुए मां नर्मदा का पूजन अर्चन किया गया। इस अवसर पर रत्नेश कुमार सिंह द्वितीय कमान अधिकारी सीआरपीएफ एवं मनोरंजन कुमार डिप्टी कमान अधिकारी सीआरपीएफ परिवार के साथ पंचचौंकी महाआरती में शामिल हुए। आरती के बाद उन्होंने कहा कि आज इस आरती में शामिल होकर काशी बनारस की याद आ गई। वहां पर भी इसी तरह की महाआरती की जाती है। उन्होंने घाटों के सौन्र्दीयकरण और व्यवस्था पर भी हर्ष व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि जीवन दायिनी मां नर्मदा के दर्शन मात्र से लोगों के दुख दूर हो जाते हैं।मंडला शांत एवं धार्मिक नगरी के रूप में जानी व पहचानी जाती है।

बताया गया कि कलेक्टर के विशेष प्रयास से महिष्मति घाट में महाआरती का आयोजन आरंभ हुआ है। यहां पर लगातार सौन्द्र्रीयकरण को लेकर कार्य किया जा रहा है कैबिनेट मंत्री श्रीमति सम्पतियां उईके भी इस क्षेत्र के विकास को लेकर लगातार प्रयास कर रही हैं। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर महिष्मति घाट में आकर्षण का केन्द्र बन गया। आरती के बाद यहां पर आतिशबाजी भी की गई। पंच चौंकी महाआरती में हजारों की संख्या में धर्मप्रेमी पहुंचे जिन्होंने महाआरती उपरांत दीपदान करते हुए प्रसाद ग्रहण किया।

बता दें कि माँ नर्मदा नदी के माहिष्मति घाट में देवउठनी एकादशी से संध्याकालीन पंचचौकी महाआरती आरंभ हुई है। मां नर्मदा महाआरती समिति मंडला के द्वारा एकादशी से माहिष्मति घाट मंडला में पंच चौंकी महाआरती का शुभारंभ किया गया। यहां पर अब नियमित रोजाना महाआरती होती है। मां नर्मदा का विधि विधान से पूजन पाठ किया गया और मां नर्मदा की भव्य पंचचौंकी महाआरती की गई। महाशिवरात्रि के अवसर पर भक्तों ने माहिष्मती घाट पहुंचकर पूजन अर्चन किया।

भीड़ में सुचारू आवागमन और वाहनों की पार्किंग की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई थी। सभी श्रृद्धालुओं से अपील है कि वह नर्मदा घाटों पर स्वच्छता बनाये रखने में सहयोग करें इस दौरान हजारों की संख्या में धर्मप्रेमी पहुंचे वहीं जनप्रतिनिधि समाजसेवी पत्रकार व अधिकारी व कर्मचारियों ने मां नर्मदा के जयकारें लगाए।  इस दौरान मां नर्मदा का अष्टक भी किया गया। जबलपुर ग्वारी घाट उज्जैन महाकाल और बनारस व मां गंगा तट की तर्ज पर आयोजित इस महाआरती को देखने के लिए दूर-दूर से धर्मप्रेमी पहुंचे। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने छोटे हरिद्धार के रूप में इस क्षेत्र को विकसित करने की मंशा है जिसके लिए मां नर्मदा महाआरती समिति का गठन किया गया है। समिति के सफल संचालन के लिए आजीवन सरंक्षक सदस्यों की नियुक्ति की गई है।

जिले का कोई नागरिक 1 लाख 51 हजार रूपए की सदस्यता राशि देंकर आजीवन संरक्षक सदस्य बन सकता है। वहीं वार्षिक सदस्य के लिए 21 हजार की राशि नियत की गई है। इस दौरान कैबिनेट मंत्री श्रीमति सम्पतियां उईके ने इस सबंध में बताया था कि मां नर्मदा से लोगो की आस्था जन्मों से जुड़ी है। मां नर्मदा तटों के विकास के लिए अनेक प्रयास किए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का यह प्रयास मील का पत्थर साबित होगा उन्होनें कहा कि अन्य बड़े धार्मिक स्थलों की तर्ज पर मंडला में आयोजित पंचचौंकी महाआरती में शामिल होकर वे धन्य हो गई है उन्होंने कहा कि महिष्मति घाट के विकास के लिए धन की कमी नही आयेगी वहीं अन्य घाटों की भी स्थिति में सुधार किया जायेगा। वहीं कुंभ स्थल में करोड़ो की लागत से नर्मदा लोक का निर्माण होगा।


पुलिस की बीट प्रणाली होगी और भी मजबूत, जिले में बने 305 माईक्रो बीट

  • मध्यप्रदेश पुलिस में 01 मार्च से प्रथम चरण में माइक्रो बीट प्रणाली होगी शुरू
  • पुलिस के लिए कारगर होगी माईक्रोबीट प्रणाली

मंडला महावीर न्यूज 29. अपराधों की विवेचना एवं रोकथाम पुलिस का मूलभूत दायित्व है। पुलिस व्यवस्था को जनोन्मुखी बनाने, अपराधों पर अंकुश लगाने, अपराधियों की ट्रैकिंग, सामुदायिक पुलिसिंग एवं बीट में निवासरत अपराधियों पर अंकुश रखने के दृष्टिकोण से बीट व्यवस्था को सुदृढ़ व प्रभावी क्रियान्वयन करने के उद्देश्य से पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार पूरे मध्यप्रदेश में 01 मार्च से माईक्रो बीट प्रणाली लागू की जाएगी।

जानकारी अनुसार बीट व्यवस्था और उसकी आवश्यकता पुलिस कार्यप्रणाली का प्रमुख हिस्सा एवं अपराध नियंत्रण व विवेचना का मूलभूत आधार रहा हैं। समय के साथ काम करने के तरीके एवं पुलिस के कार्यों को दृष्टिगत थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रत्येक छोटी-छोटी जानकारी को एकत्रित करना और तथ्यों को ध्यान में रखकर बीट कार्यों को चरणवार रुप से विभाजित कर क्रियान्वयन कर इसका प्रारंभ करना तय किया गया है।

बताया गया कि माईक्रो बीट व्यवस्था अंतर्गत बीट के अंदर माइक्रो बीट बनाये गये है। जिसमें प्रत्येक आरक्षक, प्रधान आरक्षक के पास निश्चित गाँव एवं मोहल्ला को नामांकित किया गया हैं। जिससे उस क्षेत्र विशेष से संबंधित अपराध, अपराधियों की सम्पूर्ण जानकारी, उस निर्धारित आरक्षक, प्रधान आरक्षक के पास होगी। थाने के सम्पूर्ण क्षेत्र को बीटो में एवं प्रत्येक बीट को विभिन्न माइक्रो बीट में बांटा गया है। माइक्रो बीट में थाने से प्रत्येक आरक्षक, प्रधान आरक्षक का वितरण किया गया हैं, थाने के प्रधान आरक्षक लेखक एवं मालखाना मोहर्रिर को छोड़कर थाने के प्रत्येक कर्मचारी को गाँव, मोहल्ला आवंटित किए गए है, जो माइक्रो बीट का कार्य करेंगे एवं थाना पर पदस्थ बल का सर्वाधिक एवं सर्वोत्तम उपयोग हो सकेगा।

माइक्रो बीट अधिकारी की नजर में होगे उनके बीट 

01 मार्च से बीट व्यवस्था के क्रियान्वयन के प्रथण चरण में माइक्रो बीट अधिकारी के लिए ऑब्जरवेशन, इन्फॉर्मेशन बुक बनाया गया। जिसमें पुलिस कर्मचारी माइक्रो बीट में निवासरत सभी निगरानी बदमाश, गुण्डा बदमाश, संदिग्ध, संपत्ति संबंधी सजायाब, फरारी बदमाश एवं आदतन अपराधियों की जानकारी दर्ज कर इनकी चैकिंग करेंगे। बीट में भ्रमण के दौरान ही संबंधित आरक्षक, प्रधान आरक्षक माइक्रो बीट में लगे सीसी कैमरो की जानकारी भी एकत्रित करेगा। उक्त कैमरो का कवरेज मुख्य रोड पर कहां से कहां तक है, कैमरा किस स्थान पर लगा है एवं किसके नियंत्रण में है, सबंधित का मोबाईल नंबर भी इनफार्मेशन नोट बुक में लिखा जायेगा। इसके साथ ही क्षेत्र में स्थित बैंकों एवं एटीएम सुविधा केन्द्रों की जानकारी, शादी, सामुदायिक भवनों की जानकारी, क्षेत्र के बाजारों के नाम, क्षेत्र में ज्वैलरी शॉप्स, होटल, लॉज रहने के लिए सराय, धर्मशाला, क्षेत्र में एक्सप्लोसिव विक्रेताओं, क्षेत्र में रहने वाले प्रमुख शासकीय, अर्ध शासकीय अधिकारियों एवं सेवानिवृत्त अधिकारियों के संबंध में जानकारी, क्षेत्र में ठेला बाजार, साप्ताहिक बाजारों आदि की जानकारी, क्षेत्र में पार्क, बच्चों के खेल मैदान आदि की जानकारी, समय आदि सहित संदिग्ध व्यक्तियों घूमक्कड़ जातियों मुसाफिरों की जानकारी के साथ ऑब्जर्वेशन बुक में क्षेत्र में मिलने वाली गोपनीय सूचनाओं के बारे में जानकारी दर्ज की जायेगी, जो की तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को बताई जायेगी।

पुलिस अधीक्षक करेंगे कार्यो की मॉनीटरिंग 

नई बीट प्रणाली में प्रत्येक बीट प्रभारी उनकी बीट में विभाजित माइक्रो बीट और उससे संबंधित कार्यों का पर्यवेक्षण करेंगे एवं थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में प्रभावी माइक्रो बीट व्यवस्था का जमीनी क्रियान्वयन करेंगे। जल्द ही माइक्रो बीट के कर्मचारी इस इन्फॉरमेशन, ऑब्जरवेशन मोबाईल एप्लीकेशन के माध्यम से रखना प्रारंभ किया जाएगा, जिससे एकत्रित जानकारी और उसका प्रयोग सभी पुलिस अधिकारियों की पहुँच में हो। बीट के कर्मचारियों द्वारा किये जा रहे कार्य की मॉनीटरिंग प्रति सप्ताह थाना प्रभारी, प्रत्येक पक्ष में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं प्रति माह पुलिस अधीक्षक द्वारा की जाएगी।

एसपी ने महाराजपुर थाने का किया निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा थाना महाराजपुर का भ्रमण कर बीट प्रणाली के सफल क्रियान्वयन के लिए माईक्रो बीट पुस्तिका देकर उसमें दर्ज की जाने वाली जानकारी और माईक्रो बीट अधिकारी, बीट प्रभारी के दायित्वों के बारें बतातें हुए थाना प्रभारी से उनकी तैयारी के संबंध में जानकारी ली। बताया गया कि मंडला पुलिस द्वारा समस्त थानों में बीट बनायें गये है, जिनके अंतर्गत 305 माईक्रो बीट रखे गयें हैं।



Leave a Comment