नैनपुर नपा अध्यक्ष ने पेयजल स्रोतों में समर्पित किया प्रयागराज संगम का पवित्र जल

नैनपुर नपा अध्यक्ष ने पेयजल स्रोतों में समर्पित किया प्रयागराज संगम का पवित्र जल

  • महाशिवरात्रि में वार्ड क्रमांक 7 और 14 के नागरिकों को मिला अमृत स्नान का लाभ

मंडला महावीर न्यूज 29. तीर्थ के राजा प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ पर्व में स्नान करने बड़ी संख्या में लोग जा रहे हैं और जो लोग किसी कारणवश प्रयागराज महाकुंभ में स्नान नहीं कर पाए हैं वे आज 26 फरवरी महाशिवरात्रि पर्व को महाकुंभ का अंतिम अमृत स्नान किया जाएगा। श्रृद्धालुओं की आस्था को देखते हुए नैनपुर नगर के नागरिक भी आज माहशिवरात्रि पर्व पर अमृत स्नान का लाभ मिला। इसके लिए पवित्र संगम का जल प्रयागराज से नैनपुर नपा अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा पंजवानी द्वारा लाया गया था, जिसे मंगलवार को वार्ड क्रमांक 07 एवं 14 स्थित पेयजल टंकी के संपवेल में प्रवाहित किया गया है। यह जल महाशिवरात्रि के दिन नागरिकों को उनके घर तक पहुंचाया जाएगा।

इस अवसर पर अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा पंजवानी, उपाध्यक्ष श्रीमती संजू लता वैष्णव, पार्षद श्रीमती निशा चंद्रोल, राजाराम शर्मा, नितिन ठाकुर, करन सिंह इनवाती, मोहित कांत झारिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी लक्ष्मण सिंह सारस, गणमान्य नागरिक राकेश रजक, संजू सिसोदिया, हरि सिंह ठाकुर, अनिल जांगड़े, ओमप्रकाश सोनी, समीम खान, सत्येंद्र तिवारी, जफर कुरेशी, नगर पालिका कर्मचारी अभिलाष श्रीवास, अमन मोटघेरे, अरुण यादव, राजकुमार साहू, राजकुमार पंजवानी, गोपी नंदा, कमल सिंह धुर्वे, हरि सिसोदिया एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।


 

Leave a Comment