टीबी की पहचान के लिए 464 ग्रामीणों के हुए एक्स-रे
- नारायणगंज को टीबी मुक्त बनाने चल रहा 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान
मंडला महावीर न्यूज 29. ब्लाक नारायणगंज के ग्राम टिकरिया और पटेहरा में टीबी मुक्त जिला बनाने 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान के अंतर्गत टीबी रोग की जांच और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिविर का आयोजन टिकरिया उपस्वास्थ्य केन्द्र और पटेहरा ग्राम पंचायत भवन में आयोजित किया गया। शिविर में आए ग्रामीणों को टीबी बीमारी के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। शिविर के दौरान एसटीएस देवेन्द्र साहू, सीएचओ मोनिका सिंह, अनीता लोधी, एएनएम माधुरी सोनी, एक्सरे टैक्निशियन सत्यम रैयगढ़, शुभम, सौरभ रैयगढ़, आशा कार्यकर्ता अजबकली, आंगनवाडी कार्यकर्ता समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान के तहत नारायणगंज ब्लाक को टीबी रोग से मुक्त बनाने कवायद की जा रही है। स्वास्थ्य कर्मचारी मैदानी स्तर पर कार्य कर रहे है। विविध जागरूकता गतिविधियां आयोजित कर लोगों को टीबी रोग के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही शिविर के माध्यम से लोगों को टीबी मुक्त जिला बनाने की शपथ भी दिलाई गई। आयोजित 100 दिवसीय निक्षय अभियान के तहत टीबी मुक्त नारायणगंज बनाने के लिए चर्चा करते हुए जागरूकता अभियान का प्रचार प्रसार किया गया। इसके साथ ही ग्रामीणों को टीबी की बीमारी संबंधित पम्पलेट भी बांटे गए।
जानकारी अनुसार आदिवासी बाहुल्य जिला को टीबी मुक्त करने मैदानी स्तर पर कार्य किया जा रहा है। 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान के अंतर्गत टीबी रोग की जांच की जा रही है, जिसमें टीबी रोग की पहचान के लिए लोगों के एक्स-रे किए जा रहे हैं। जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत नारायणगंज के उपस्वास्थ्य केन्द्र टिकरिया और ग्राम पंचायत पटेहरा में एक्स-रे जांच के लिए निक्षय शिविर आयोजित किया गया। आयोजित निक्षय शिविर में उपस्वास्थ्य केन्द्र टिकरिया में 287 और ग्राम पटेहरा में 177 ग्रामीणों का पंजीयन करते हुए दोनों ग्रामों में 464 ग्रामीणों का पोर्टेबल एक्स-रे मशीन से टीबी रोग की पहचान के लिए एक्स-रे किए गए। इसके साथ ही ग्रामीणों को टीबी रोग के लक्षण बताते हुए उन्हें जानकारी दी कि दो हफ्ते से ज्यादा खांसी आना, भूख ना लगना, वजन कम होना, शाम के शाम हल्का बुखार आना, छाती में दर्द होना ये लक्षण टीबी की बीमारी के हो सकते है।
ग्रामीणों को बताया कि इस बीमारी की जांच किसी भी सरकारी अस्पताल में नि:शुल्क की जाती है। इसके साथ ही इनका एक्स-रे भी नि:शुल्क किया जाता है। वहीं टीबी मरीज को हर माह पोषण आहार के लिए एक हजार रुपए भी दिया जाता है। जिससे टीबी मरीज पोषण युक्त आहार ले सके। टीबी रोग के उपचार के लिए टीबी मरीज को सरकारी अस्पताल से नि:शुल्क 168 दिन की दवा दी जाती है। इसके साथ ही डीबीटी के माध्यम से मरीज को कुल 6750 रुपए दिए जाते है। इसके साथ ही टीबी मरीज को निक्षय मित्र के माध्यम से हर माह पोषण आहार के लिए फूड बास्केट दिया जाता है।
ग्राम पटेहरा में 177 वन्र्यूरवल पॉपुलेशन का एक्स-रे
100 दिवसीय नि:क्षय शिविर अभियान के अंतर्गत ग्राम पटेहरा, ब्लॉक नारायणगंज में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित जनसमुदाय को टीबी की बीमारी के विषय में जानकारी दी गई। सभी को टीबी मुक्त अभियान की शपथ दिलाई गई। शिविर में आए सभी ग्रामीणों की स्क्रीनिंग की गई। इसके साथ ही 177 वन्र्यूरवल पॉपुलेशन का एक्स-रे किया गया। ग्राम के लोगों को टीबी की बीमारी के लक्षण बताकर जागरूक किया गया। सभी को समझाईश दी गई कि लक्षण दिखाई देने पर तत्काल नजदीकी अस्पताल में जाकर जांच कराएं। इस बीमारी का पूर्ण इलाज उपलब्ध है, इसलिए घबराएं नहीं, अधिक जानकारी के लिए नि:शुल्क नंबर 180011666 पर संपर्क करने की सलाह दी गई।