पटवारी संघ ने मूलभूत समस्याओं के निराकरण की मांग
- प्रमुख सचिव एवं आयुक्त भू-अभिलेख ग्वालियर के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
मंडला महावीर न्यूज 29. मध्यप्रदेश पटवारी संघ ने पटवारियों की मूलभूत समस्याओं का उचित निराकरण करने को लेकर प्रमुख सचिव राजस्व मध्यप्रदेश शासन भोपाल एवं आयुक्त भू अभिलेख ग्वालियर मध्यप्रदेश के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया गया कि वर्तमान समय प्रदेश के पटवारियों को लगातार विभिन्न अभियानों तथा अन्य योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री सम्मानिधी, मुख्यमंत्री सम्मान निधि योजना, ई- केवाईसी व फार्मर रजिस्ट्री जैसे अन्य कई महत्वपूर्ण कार्यों का निष्पादन किया जा रहा है। बावजूद इसके प्रदेश का पटवारी अपने मूलभूत अधिकारों से वंचित होकर आर्थिक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त हो रहा है।
ज्ञापन के माध्यम से बताया कि पटवारी को अवकाश के दिनों में आपातकालीन सेवा के लिए बुलाया जाता था। लेकिन पिछले कुछ वर्षों से अवकाश के दिनों में सामान्य कार्यों के लिए भी पटवारी को लगाया जाता है, जिसे बंद किया जाए। पटवारियों का कार्य क्षेत्र बेहद दुर्गम पहाड़ी व दूरस्थ क्षेत्रों में रहता है, जहाँ नेटवर्क उपलब्ध नहीं रहता है। जिससे उक्त एप्प के माध्यम से उपस्थिति दर्ज कराना अव्यवहारिक है। इसकी अनिवार्यता समाप्त की जायें। प्रधानमत्री एवं मुख्यमंत्री सम्मान निधि योजना में पैसा उच्च स्तर से सीधे किसान के खाते में आता है। पटवारी का कार्य केवल कृषक का रजिस्ट्रेशन करना हैं, लेकिन पैसा ना आने पर अनावश्यक रूप से सीएम हेल्पलाइन लगाई जाती है, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री सम्मान निधि योजना में सीएम हेल्पलाइन 181 शिकायत से अलग किया जाए।
स्वामित्व योजना को लेकर मंदसौर जिले में पटवारियों को निलंबित एवं प्रताडि़त किया जा रहा हैं। पटवारियों के खिलाफ उक्त समस्त कार्यावाही वापस ली जाए। इसके साथ ही मजरे टोले के नक्शे का नवीन कार्य पटवारियों से बिना प्रशिक्षण एवं संसाधन तथा बिना मानदेय से कराया जा रहा हैं, जो अनुचित एवं न्याय संगत नहीं हैं। गिरदावरी का कार्य पिछले वर्ष सर्वेयर द्वारा कराया गया था, जिनका भुगतान आज दिनांक तक नहीं किया गया है। भुगतान के लिए सर्वेयर पटवारी पर दबाव बनाते हैं। फसल सर्वे का भुगतान सर्वेयर को तत्काल किया जाए। इसके साथ ही पटवारियों की अन्य प्रमुख समस्याओं को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
प्रमुख सचिव एवं आयुक्त भू-अभिलेख ग्वालियर से पटवारियों ने निवेदन किया है कि प्रदेश के जिला कलेक्टर को निर्देशित करें कि पटवारियों की बैठक आयोजित कर उनकी उचित समस्याओं को सुने एवं उचित निराकरण कराए। पटवारी संघ ने निवेदन करते हुए कहा कि प्रदेश के पटवारियों की उक्त समस्या का निराकरण ना होने के स्थिति में प्रदेश का पटवारी मजबूरन चरणबद्ध आदोलन के लिए बाध्य होगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।