55 लाख की अवैध शराब पर चला बुलडोजर
- न्यायालय के आदेश पर हुई कार्रवाई
- थाना नैनपुर एवं थाना कोतवाली के प्रकरणों में जब्त 4509 लीटर अवैध शराब हुई नष्ट
मंडला महावीर न्यूज 29. मंडला पुलिस द्वारा सोमवार को लगभग 55 लाख रुपए की कीमत की जब्त देशी विदेशी शराब पर कलेक्टर न्यायालय के नष्टीकरण के आदेश के बाद बुलडोजर चलाया गया। बताया गया कि जिले में पुलिस के द्वारा अवैध शराब पर कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की कार्रवाई की जाती है। थाना नैनपुर एवं थाना कोतवाली के प्रकरणों में पुलिस द्वारा लगभग 45 सौ लीटर शराब जब्त किये गये है। जिनके प्रकरण माननीय न्यायालय में समाप्त हो गये है।
जानकारी अनुसार न्यायालय में चल रहे अवैध शराब प्रकरणों के समाप्त होने के बाद इन प्रकरणों में न्यायालय से आदेश प्राप्त पर नष्टीकरण की कार्यवाही सोसमवार को गई। अवैध शराब के 06 प्रकरण जिनमें थाना नैनपुर के वर्ष 2021 के प्रकरण में जब्त कुल 545 पेटी शराब जो लगभग 4200 लीटर हैं एवं थाना कोतवाली के पांच प्रकरणों जिनमें वर्ष 2017, 2018 के प्रकरणों में जब्त 356 लीटर अवैध शराब कलेक्टर न्यायालय एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के आदेशानुसार सोमवार को नष्टीकरण किया गया है।
बताया गया कि नष्टीकरण की कार्यवाही कलेक्टर मंडला के न्यायालय के आदेश पर गठित समिति द्वारा कार्यवाही का संपादन किया गया। नष्टीकरण के दौरान कलेक्टर मंडला सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक मंडला रजत सकलेचा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला, आबकारी अधिकारी मंडला, एसडीओपी मंडला, थाना प्रभारी नैनपुर, थाना प्रभारी कोतवाली व अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
की जाएगी त्वरित कार्रवाई
बताया गया कि मंडला पुलिस द्वारा अवैध शराब की सूचना पर लगातार कार्यवाही कर रही हैं। पुलिस थाना द्वारा किसी भी स्त्रोत से प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में शराब जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अनेक प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई हैं। स्थानीय प्रशासन ने होली के पूर्व कार्यवाही करके यह संदेश दिया है कि जो भी अवैध शराब के धंधे में लिप्त है वो अपने अवैध काम को बंद करें। किसी भी सूचना पर तत्काल एवं त्वरित कार्यवाही की जाएगी।
27 को मदिरा दुकानों का लॉटरी द्वारा निष्पादन
मंडला जिले के नवीनीकरण आवेदन से शेष रहे नैनपुर समूह में सम्मिलित कम्पोजिट मदिरा दुकानों का 27 फरवरी को दोपहर 2 बजे से लॉटरी द्वारा निष्पादन किया जाना है। जिसमें आवेदक 27 फरवरी को दोपहर 1:30 बजे तक ऑनलाईन लॉटरी आवेदन एवं ऑफ लाईन लॉटरी आवेदन जिला आबकारी कार्यालय से प्राप्त कर आवेदन जमा कर सकेंगे।