चिकित्सकी स्टाफ के साथ तीमारदार ने की बदतमीजी

जिला अस्पताल में चिकित्सकी स्टाफ के साथ तीमारदार ने की बदतमीजी

  • नर्सिंग स्टाफ की नर्स के साथ गाली गलौच करते हुए तोड़ा मोबाईल
  • उचित कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली पुलिस को दिया आवेदन

मंडला महावीर न्यूज 29. जिला चिकित्सालय मंडला में पदस्थ चिकित्सकी स्टाफ, मरीज और उनके परिजनों के साथ अक्सर वाद, विवाद व गाली गलौच का मामला सामने आता है। जिसके कारण उपचाररत् अन्य मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं इस स्थिति में ड्यूटी में तैनात चिकित्सक और स्टाफ में भय बना रहता है। जिससे चिकित्सीय सेवा में व्यवधान उत्पन्न होता है। विगत दिवस 22 फरवरी की रात्रि करीब 11 बजकर 45 मिनिट में एक मरीज को उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जहां उनके परिजनों ने ड्यूटी में तैनात स्टाफ से गाली गलौच करते हुए बदतमीजी करने लगे। इस मामले को लेकर जिला अस्पताल का चिकित्सीय स्टाफ ने मंडला कोतवाली प्रभारी को लिखित आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी अनुसार 22 फरवरी की रात्रि करीब 11.45 बजे मरीज मुकेश तेकाम पिता सुखदेव तेकाम निवासी छपरा निवास को उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जहां जिला अस्पताल के वार्ड नंबर 41 में मरीज के परिजन द्वारा वार्ड में अचानक हंगामा शुरू कर दिया और ड्यूटी स्टाफ के साथ बदतमीजी करते हुए गाली, गलौच करने लगे। ड्यूटी स्टाफ ने बताया कि मरीज के परिजन के साथ राजकुमार तेकाम पिता विश्वनाथ तेकाम 20 वर्ष द्वारा ड्यूटी में कार्यरत स्टाफ नर्स के साथ बदतमीजी करते हुए स्टाफ नर्स का मोबाईल भी तोड़ दिया। इस घटना से अस्पताल का स्टाफ भय में है। इस घटना को संज्ञान में लेकर मंडला कोतवाली थाने में उचित कार्रवाई करने के लिए शिकायत की गई है।



 

Leave a Comment